scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 906 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22906 पर बंद, ITC टॉप गेनर, टॉप लूजर्स में टाटा ग्रुप स्टॉक

Stock Market Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है.

Stock Market Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 906 अंकों की गिरावट रही है और यह 72762 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. सेंसेक्स में करीब 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, तो निफ्टी भी 22000 के नीचे आ गया है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल , आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 906 अंकों की गिरावट रही है और यह 72762 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 338 अंक टूटकर 21998 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, ICICIBANK, KOTAKBANK, BAJFINANCE शामिल हैं. टॉप लूजर्स में NTPC, TATASTEEL, TATAMOTORS, JSWSTEEL, TITAN, RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मजबूत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 236 अंकों की तेजी रही और यह 39005.49 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 246 अंकों की बढ़त रही और यह 16265.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 57 अंकों की तेजी रही और यह 5175.27 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.14 फीसदी पर आ गई है. जबकि डालर इंडेक्स अभी 103 के नीचे है.

Advertisment
  • Mar 13, 2024 15:19 IST

    स्मॉलकैप में रहें अलर्ट

    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गौरांग शाह का कहना है कि अत्यधिक लिक्विडिटी ने मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक की कीमतों को बढ़ा दिया, जो अक्सर कमाई के आधार पर उनके उचित मूल्यों से अधिक हो जाती थी. इन क्षेत्रों में आने वाले फंड में ग्रोथ ने फंड मैनेजर्स को निवेश करने के लिए मजबूर किया, जिससे वैल्युएशन में और बढ़ोतरी हुई.



  • Mar 13, 2024 15:18 IST

    सेंसेक्स 1000 अंक टूटा

    शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स करीब 1000 अंकों से ज्यादा टूट गया. वहीं निफ्टी 21850 के नीचे आ गया है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1050 अंकों से ज्यादा टूटकर 72602 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी करीब 400 अंक टूटकर 21937 के लेवल पर आ गया. इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 13 लाख करोड़ घट गया है.



  • Mar 13, 2024 14:27 IST

    ऑटो शेयरों में बिकवाली

    आज निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.



  • Mar 13, 2024 14:24 IST

    मेटल शेयरों में बिकवाली

    आज निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.



  • Mar 13, 2024 11:59 IST

    ITC में 8 फीसदी तक तेजी

    आज डाइवर्सिफाइड बिजनेस वाली कंपनी ITC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 439 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि यह 12 मार्च को 404 रुपये पर बंद हुआ था. असल में रिपोर्ट यह है कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 13 मार्च को सुबी 17,491 करोड़ के ब्लॉक डील में बेच दी है.



  • Mar 13, 2024 10:52 IST

    JG Chemicals के आईपीओ ने किया निराश

    जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 211 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 221 रुपये था. यानी लिस्टिंग इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 5 फीसदी निगेटिव प्रीमियम पर हुआ है. आईपीओ का साइज करीब 251.2 करोड़ रुपए था. जबकि प्राइस बैंड 210-221 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. 



  • Mar 13, 2024 09:57 IST

    Kotak Bank, Kfin Technologies

    कोटक महिंद्रा बैंक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये केफिन टेक्नोलॉजीज में 2 फीसदी हिस्सेदारी 208 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने 34,70,000 शेयर बेचे, जो कि केफिन टेक्नोलॉजीज में 2.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को औसतन 600.28 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 208.29 करोड़ रुपये बैठता है. केफिन टेक्नोलॉजीज में कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी 9.80 फीसदी हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 7.77 फीसदी रह गई है. 



  • Mar 13, 2024 09:57 IST

    Aurobindo Pharma News

    अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी यूजिया फार्मा स्पेशलिटीज ने यूनिट III में निर्मित एसेप्टिक उत्पादों का वितरण शुरू कर दिया है, जिसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. यूजिया को अगले सप्ताह से फेजवाइज तरीके से उक्त सुविधा की एसेप्टिक लाइनों से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने और 15 अप्रैल, 2024 तक सभी लाइनों को फिर से शुरू करने की भी उम्मीद है.



  • Mar 13, 2024 09:56 IST

    ITC, BAT Stake Sell

    ब्रिटेन की मल्‍टीनेशनल कंपनी बीएटी पीएलसी ने कहा कि वह थोक सौदे के जरिये संस्थागत निवेशकों को भारत की आईटीसी लिमिटेड की 3.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. आईटीसी में सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (बीएटी) ने बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड (टीएमआई) आईटीसी लिमिटेड (आईटीसी) में संस्थागत निवेशकों को 43,68,51,457 साधारण शेयर बेचने का इरादा रखती है.



  • Mar 13, 2024 09:41 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने National Aluminium Company और Piramal Enterprises को 13 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Hindustan Copper, Manappuram Finance, Mahanagar Gas, SAIL, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 13, 2024 09:41 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 12 मार्च 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 73.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 मार्च 2024 को 2358.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 13, 2024 09:02 IST

    ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.14 फीसदी पर आ गई है. जबकि डालर इंडेक्स अभी 103 के नीचे है.



  • Mar 13, 2024 09:01 IST

    अमेरिका में रिटेल महंगाई

    मंगलवार को अमेरिका में रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आए. अमेरिका की फरवरी CPI 3.2 फीसदी रही है, जबकि अनुमान 3.1 फीसदी का था. यानी महंगाई अनुमान से ज्यादा आई है. जबकि कोर महंगाई 3.8 फीसदी दर्ज की गई है, जिसका 3.7 फीसदी रहने का अनुमान था. ये लगातार दूसरा महीना है जब अमेरिका की महंगाई अनुमान से ज्यादा आई है.



  • Mar 13, 2024 09:00 IST

    एशियन मार्केट में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.42 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.54 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.11 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.11 फीसदी और कोस्‍पी में  0.32 फीसदी की मजबूती है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.53 फीसदी गिरावट है.     



  • Mar 13, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 236 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 236 अंकों की तेजी रही और यह 39005.49    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 246 अंकों की बढ़त रही और यह 16265.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 57 अंकों की तेजी रही और यह 5175.27 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.14 फीसदी पर आ गई है. जबकि डालर इंडेक्स अभी 103 के नीचे है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex