/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 112 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 72776 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. इंट्राडे में गिरावट बढ़ी, लेकिन कुछ देर बाद बाजार संभल गया. बाजार में निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखने को मिली और दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 22100 के पार बंद हुआ है. आज निफ्टी पर आटो और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हें. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 112 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 72776 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 65 अंक बढ़कर 22120 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, SUNPHARMA, HDFCBANK और TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, NTPC, BHARTIARTL, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 125 अंकों की बढ़त रही और यह 39512.84 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की गिरावट रही और यह 16340.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 5222.68 के लेवल पर बंद हुआ.
- May 13, 2024 14:49 IST
भारती एयरटेल करार
भारती एयरटेल और गूगल क्लाउड ने आज भारतीय कारोबारियों को क्लाउड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक सहयोग करार किया है. इस करार के तहत एयरटेल के ग्राहकों के लिए फास्ट-ट्रैक क्लाउड अपनाने और आधुनिकीकरण के लिए गूगल क्लाउड के अत्याधुनिक क्लाउड सॉल्यूशंस का एक सूट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, एयरटेल अपने ग्राहकों को क्लाउड मैनेज्ड सेवाओं का एक सेट प्रदान कर सकेगा. एयरटेल के ग्राहकों में 2,000 से ज्यादा बड़े उद्यम और दस लाख उभरते व्यवसायी शामिल हैं.
- May 13, 2024 11:56 IST
Tata Motors Stock Price
टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इंर्टाडे में शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर 947 रुपये पर आ गया, जबकि शुक्रवार को यह 1047 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद नहीं आए हैं. ब्रोकरेज हाउस भी मान रहे हैं कि शॉर्ट टर्म में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बहुत मजबूत नहीं दिख रहा है.
- May 13, 2024 10:29 IST
Indegene IPO Listing
लाइफ साइंस इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी इंडेजीन के आईपीओ (Indegene IPO) ने अपनी लिस्टिंग पर आज बाजार की बिकवाली में भी निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. हालांकि बाजार में भारी गिरावट का असर शेयर की लिस्टिंग पर पड़ा है. कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 452 रुपये की तुलना में बीएसई पर 660 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 46 फीसदी या प्रति शेयर 208 रुपये रिटर्न दिया है.
- May 13, 2024 10:29 IST
आज Zomato के आएंगे नतीजे
आज 13 मई 2024 को Zomato और UPL के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा DLF, Jindal Steel & Power, Varun Beverages, Aditya Birla Capital, BLS E-Services, Chalet Hotels, GIC Housing Finance, INOX India और Tube Investments के भी नतीजे आज जारी होंगे.
- May 13, 2024 10:28 IST
Escorts Kubota News
कृषि और निर्माण उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने अगले तीन से चार साल में नए संयंत्र में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भरत मदान ने बताया कि नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए यह निवेश किया जाएगा. कंपनी इस समय घिलोठ में एक जगह के लिए राजस्थान सरकार के साथ बातचीत कर रही है. यहां वह अपनी घरेलू ट्रैक्टर उत्पादन क्षमता को सालाना 3.4 लाख इकाई तक दोगुना करने के लिए एक अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है.
- May 13, 2024 10:28 IST
LIC News
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का अप्रैल में प्रीमियम कलेक्शन 12,384 करोड़ रुपये रहा जो पिछले 10 साल का सर्वाधिक मंथली कलेक्शन है. जीवन बीमा परिषद के लेटेस्ट डाटा का हवाला देते हुए एलआईसी ने कहा कि अप्रैल, 2024 में उसने कुल 12,383.64 करोड़ रुपये का प्रीमियम संकलित किया. यह अप्रैल 2023 में कलेक्ट होने वाले 5810.10 करोड़ रुपये के प्रीमियम से 113.14 फीसदी अधिक है.
- May 13, 2024 10:28 IST
Adani Enterprises News
गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. अडानी एंटरप्राइजेज की उपस्थिति नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर हवाई अड्डा और डाटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में हैं. कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 के पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार और हवाई अड्डों पर होगा.
- May 13, 2024 10:03 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Hindustan Copper को 13 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Canara Bank, GMR Airports Infrastructure, Vodafone Idea, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail और Piramal Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 13, 2024 10:00 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 मई को शुद्ध रूप से 2,117.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,709.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- May 13, 2024 09:03 IST
ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के नीचे
डॉलर की मजबूती और कमजोरी होती डिमांड से क्रूड की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की कमजोरी के साथ 82.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्की नरमी के साथ 78 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.
- May 13, 2024 09:03 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.21 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.04 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.11 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. हैंगसेंग 0.41 फीसदी मजबूत हुआ है तो ताइवान वेटेड में 0.83 फीसदी बढ़त है. कोस्पी में 0.33 फीसदी कमजोरी है तो शंघाई कंपोजिट करीब 0.09 फीसदी कमजोर हुआ है.
- May 13, 2024 09:02 IST
Dow Jones 125 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 125 अंकों की बढ़त रही और यह 39512.84 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 5 अंकों की गिरावट रही और यह 16340.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 5222.68 के लेवल पर बंद हुआ.