/financial-express-hindi/media/post_banners/0AjJP0WLcXsKPHj3X4Nl.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल ट्रेंड मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 19450 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में कमजोरी नजर आई है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 326 अंकों की कमजोरी रही है और यह 64934 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 19444 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, INFY, TECHM, TCS, ICICIBANK, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि M&M, JSWSTEEL, NTPC, POWERGRID टॉप गेनर्स रहे हैं.
- 15:09 (IST) 13 Nov 2023सिग्नेचर ग्लोबल बिक्री बुकिंग
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल को आवास की बेहतर मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी बिक्री बुकिंग में 31 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ इसके 4,500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने 2022-23 में 3,430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की थी, जो उसके पिछले वर्ष से 32 फीसदी अधिक थी.
- 15:08 (IST) 13 Nov 2023डॉबर, ग्रामीण बाजारों में ग्रोथ
रोजमर्रा के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया को ग्रामीण बाजारों में ‘‘अच्छी वापसी’’ की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि अगले 3-4 तिमाहियों में इन बाजारों की ग्रोथ शहरी बाजार के बराबर हो जाएगी. डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि जैसे-जैसे जिंस की कीमतों में गिरावट के साथ महंगाई कम हो रही है, उन बाजारों में ‘‘ धीमी गति से ही सही वापसी’’ हो रही है.
- 10:36 (IST) 13 Nov 2023Protean eGov Technologies Listing
सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर कंपनी प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies Ltd.) के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री की है. आज कंपनी के स्टॉक की बीएसई पर 792 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई. जबकि आईपीओ का प्राइस भी 792 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशक खाली हाथ रह गए. हालांकि कुछ देर बाद शेयर बढ़कर 823 रुपये तक पहुंच गया. अभी यह 813 रुपये के भाव पर यानी इश्यू प्राइस से करीब 3 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
- 10:36 (IST) 13 Nov 2023M&M News
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि सीपी गुरनानी ने कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 20 दिसंबर, 2023 से प्रभावी होगा. उसी दिन वह टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 नवंबर को अपनी बैठक में गुरनानी के इस्तीफे को दर्ज कर लिया है.
- 10:36 (IST) 13 Nov 2023Tata Chemicals News
टाटा केमिकल्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी घटकर 495 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 685 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन से होने वाली आय जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 3,998 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,239 करोड़ रुपये थी.
- 10:35 (IST) 13 Nov 2023Biocon News
प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में दो गुना से अधिक होकर 173 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. बायोकॉन की कुल आय बढ़कर 3,620 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,384 करोड़ रुपये थी.
- 10:35 (IST) 13 Nov 2023LIC News
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 50 फीसदी घटकर 7,925 करोड़ रुपये रहा. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 15,952 करोड़ रुपये रहा था. नेट प्रीमियम इनकम चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 1,07,397 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,631.72 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि हालांकि समीक्षाधीन तिमाही के लिए प्रथम वर्ष का प्रीमियम बढ़कर 9,988 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 9,125 करोड़ रुपये था.
- 10:35 (IST) 13 Nov 2023RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बॉन्ड जारी कर 7.79 फीसदी ब्याज पर 20,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. किसी गैर-वित्तीय भारतीय कंपनी का यह सबसे बड़ा बॉन्ड निर्गम है. कूपन यानी ब्याज दर सरकार की उधारी लागत से 0.4 फीसदी अधिक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के 10-साल के बॉन्ड 7.79 फीसदी ब्याज पर बेचे गए. निर्गम का मूल आकार 10,000 करोड़ रुपये था. इसमें अधिक बोली आने पर 10,000 करोड़ रुपये तक और बढ़ाने का विकल्प भी रखा गया था.
- 10:34 (IST) 13 Nov 2023ONGC News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 20 फीसदी घट गया. कंपनी ने बताया कि तेल की कीमतों और उत्पादन में गिरावट के कारण उसका मुनाफा घटा. ओएनजीसी को इस दौरान 10,216 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,826 करोड़ रुपये था. इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा 34 फीसदी घटा था. ओएनजीसी ने नामांकन क्षेत्रों से उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल के लिए 84.84 अमेरिकी डॉलर कमाए.
- 09:29 (IST) 13 Nov 2023मुहूर्त ट्रेडिंग पर रही थी तेजी
12 नवंबर को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार में जोरदार रैली रही. मुहूर्त ट्रेडिंग पर सेंसेक्स में 355 अंकों की तेजी रही और यह 54259 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 100 अंक मजबूत होकर 19526 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. टॉप गेनर्स में INFY, WIPRO, NTPC, ASIANPAINT, TCS, TITAN और RELIANCE शामिल रहे.
- 09:18 (IST) 13 Nov 2023ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी टूटकर 80.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में भी करीब 1 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है और यह 76.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ऑयल मार्केट में डिमांड को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे पिछले कुछ दिनों में क्रूड 90 डॉलर के टूटकर 80 डॉलर के भाव पर आ गया.
- 09:18 (IST) 13 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने मणप्पुरम फाइनेंस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 नवंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) और एमसीएक्स इंडिया को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. F&O सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:17 (IST) 13 Nov 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 10 नवंबर को 261.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 822.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:17 (IST) 13 Nov 2023प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख
आज के कारोबार में जहां प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी और निक्केई 225 में 0.56 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.92 फीसदी की कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.42 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.04 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है तो कोस्पी करीब 0.29 फीसदी कमजोर हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है.
- 09:17 (IST) 13 Nov 2023Dow Jones 391 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 391 अंकों की तेजी रही और यह 34,283.10 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 277 अंकों की तेजी रही और यह 13,798.11 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 68 अंकों की बढ़त रही और यह 4415.24 के लेवल पर बंद हुआ था.