scorecardresearch

Stock Market: बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी, सेंसेक्स 126 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19751 पर, Axis Bank-Infosys टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 126 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66283 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 19,751 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 126 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66283 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 19,751 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच घरेलू बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट रही है, हालांकि दिन के निचले स्तरों से इसमें रिकवरी रही. सेंसेक्‍स में 120 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी भी 19750 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्‍स में 126 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66283 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 19,751 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, INDUSINDBK, HCLTECH, NESTLEIND, MARUTI, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, INFY, SBI, WIPRO, JSWSTEEL, HDFCBANK शामिल है.


  • 14:55 (IST) 13 Oct 2023
    देश का निर्यात 34.47 अरब डॉलर पर

    देश का निर्यात इस साल सितंबर में 2.6 फीसदी घटकर 34.47 अरब डॉलर रहा है. पिछले साल इसी महीने में निर्यात 35.39 अरब डॉलर था. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में आयात भी 15 फीसदी घटकर 53.84 अरब डॉलर रहा. पिछले साल इसी महीने में यह 63.37 अरब डॉलर था. इससे व्यापार घाटा सितंबर 2023 में 19.37 अरब डॉलर रहा.


  • 12:01 (IST) 13 Oct 2023
    HCL Tech के शेयर में तेजी

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी HCL Tech के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1267 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. जबकि गुरूवार को यह 1224 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9.9 फीसदी बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये रहा.


  • 10:42 (IST) 13 Oct 2023
    Infosys के स्टॉक में बड़ी गिरावट

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 4.5 फीसदी टूटकर 1400 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि बीएसई पर गुरूवार को यह 1465 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर 6215 करोड़ रुपये रहा. लेकिन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ग्रोथ गाइडेंस अनुमान को घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया है. जिसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं.


  • 10:41 (IST) 13 Oct 2023
    Glenmark News

    ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा इचनोस साइंसेज ने सूजन तथा प्रतिरक्षा रोगों के वास्ते इस्तेमाल की जाने वाली उसकी ओएक्स40 के लिए एस्ट्रिया थेरेप्यूटिक्स के साथ एक विशेष विश्वव्यापी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए है. समझौते के तहत उसे 32 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में इचनोस साइंसेज ने कहा कि इस समझौते के निष्पादन के साथ इचनोस ने सूजन और प्रतिरक्षा संबंधी बीमारियों के लिए अपनी दो दवाओं का लाइसेंस दिया है.


  • 10:40 (IST) 13 Oct 2023
    HCL Tech News

    सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9.9 फीसदी बढ़कर 3,833 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,487 करोड़ रुपये रहा था. एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से उसका एकीकृत रेवेन्‍यू 8 फीसदी बढ़कर 26,672 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर, 2022 में 24,686 करोड़ रुपये रहा था.


  • 10:39 (IST) 13 Oct 2023
    Paytm News

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) नियमों समेत कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने भुगतान बैंकों को लाइसेंस देने के लिए आरबीआई के दिशानिर्देशों, बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे और यूपीआई परिवेश सहित मोबाइल बैंकिंग अनुप्रयोगों को सुरक्षित करने से संबंधित कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं होना भी पाया है.


  • 10:39 (IST) 13 Oct 2023
    स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 'सीइंग इज बिलीविंग'

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने अपने 'सीइंग इज बिलीविंग' कार्यक्रम के 20 साल पूरे कर लिए. यह टाले जा सकने वाले ब्लाइंडनेस को खत्म करने के लिए एक पहल है. भारत में 2003 में लॉन्च होने के बाद से, यह कार्यक्रम रणनीतिक सहयोग और पहल के माध्यम से 15 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है, वहीं अगले 3 साल में इसे 18 मिलियन तक ले जाने का लक्ष्‍य है. बैंक ने भारत में 3 एकेडमी (दिल्ली, हैदराबाद और मदुरै) को समर्थन दिया है, जिन्होंने प्राथमिक आई केयर को बढ़ावा देने के लिए 100000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है.


  • 10:37 (IST) 13 Oct 2023
    Plaza Wires News

    केबल निर्माता कपंनी प्लाजा वायर्स ने गुरूवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और कारोबार के पहले दिन उसका शेयर 54 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 49 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 53.06 फीसदी की बढ़त के साथ 84 रुपये पर शुरुआत की थी. अंत में यह 48.57 फीसदी की बढ़त के साथ 80.23 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.


  • 10:36 (IST) 13 Oct 2023
    HDFC AMC News

    एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 437.6 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 364.1 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने गुरूवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 18 फीसदी बढ़कर 643.1 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 544.7 करोड़ रुपये था.


  • 10:36 (IST) 13 Oct 2023
    Infosys News

    देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा सालाना आधार पर 3.1 फीसदी बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 6,026 करोड़ रुपये रहा था. इंफोसिस ने ‘निर्णय लेने में सुस्ती और विवेकाधीन खर्चों पर निरंतर दबाव के कारण’ पूरे साल के रेवेन्‍यू आउटलुक यानी अनुमान को घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया. सकारात्मक पक्ष देखें तो कंपनी ने 7.7 अरब डॉलर के कुल अनुबंध मूल्य के साथ अब तक का सबसे बड़ा सौदा किया और यह एलान किया कि सैलरी में हाइक 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा. कंपनी ने 5 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.


  • 10:26 (IST) 13 Oct 2023
    NSE पर F&O बैन में ये स्टॉक

    एनएसई ने 14 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में BHEL, डेल्टा कॉर्प और सन टीवी नेटवर्क को शामिल किया है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स, Manappuram Finance और पंजाब नेशनल बैंक को बरकरार रखा है.


  • 10:24 (IST) 13 Oct 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 12 अक्‍टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 12 अक्‍टूबर को 1862.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 12 अक्‍टूबर को 1532.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:13 (IST) 13 Oct 2023
    क्रूड ऑयल 87 डॉलर के करीब

    क्रूड ऑयल में फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी बढ़कर 86.85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकर क्रूड यानी WTI भी करीब 0.70 फीसदी बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है और मिडिल ईस्‍ट पर इसका प्रभाव बढ़ा तो बाजार में क्रूड की सप्‍लाई पर असर हो सकता है.


  • 09:09 (IST) 13 Oct 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी की मामूली तेजी दिख रही है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.43 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.85 फीसदी की गिरावट है. हैंगसेंग में 1.95 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी और कोस्‍पी में 0.82 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.61 फीसदी कमजोर दिख रहा है.


  • 09:09 (IST) 13 Oct 2023
    Dow Jones 174 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग आगे और बढ़ने की आशंका है. जिसके चलते बाजारों पर दबाव है. गुरूवार को Dow Jones में 174 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 33631.14 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 85 अंकों की गिरावट रही और यह 13,574.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 27 अंकों की कमजोरी रही और यह 4349.61के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo