scorecardresearch

Stock Market: निफ्टी 18050 के पार बंद, सेंसेक्‍स 456 अंक मजबूत, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 456 अंकों की तेजी रही है और यह 60571 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक बढ़कर 18070 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 456 अंकों की तेजी रही है और यह 60571 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक बढ़कर 18070 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: निफ्टी 18050 के पार बंद, सेंसेक्‍स 456 अंक मजबूत, Bajaj ट्विंस टॉप गेनर्स

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बेहतर ग्‍लाबेल संकेतों के बीच शानदार तेजी रही है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बेहतर ग्‍लाबेल संकेतों के बीच शानदार तेजी रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. निफ्टी ने फिर 18050 का लेवल पार कर लिया है. वहीं सेंसेक्‍स भी 60500 के पार निकल गया है. बाजार में अच्‍छी खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 456 अंकों की तेजी रही है और यह 60571 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक बढ़कर 18070 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मेटल, बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और फार्मा शेयरों में अच्‍छी खरीदारी रही है. निफ्टी पर ये इंडेक्‍स करीब आधा से 1 फीसदी फीसदी मजबूत हुए हैं. वहीं आईटी और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान मेंबंद हुए. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, INDUSINDBK, BHARTIARTL, LT, HDFCBANK, BAJFINANCE, TITAN, HDFC शामिल हैं.


  • 12:26 (IST) 13 Sep 2022
    वेदांता सेमीकंडक्टर यूनिट

    भारतीय समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज फॉक्सकॉन ने गुजरात राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.


  • 12:25 (IST) 13 Sep 2022
    रुपया 79.25 प्रति डॉलर पर

    विदेशी फंड के प्रवाह तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 79.25 डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 79.30 प्रति डॉलर पर खुला, बाद में यह 28 पैसे बढ़त के साथ 79.25 प्रति डॉलर पर आ गया. सोमवार को रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 79.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 12:22 (IST) 13 Sep 2022
    Titan के शेयरों में तेजी

    टाटा ग्रुप के हैवीवेट स्‍टॉक Titan Company में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2723 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 2768 रुपये का भाव 1 साल का हाई है. शेयर में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है और 1 महीने में यह करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:15 (IST) 13 Sep 2022
    Ujjivan Small Finance Bank News

    उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना क्यूआईपी इश्यू लॉन्च किया. बैंक ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खोला. फ्लोर प्राइस 21.93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.


  • 09:15 (IST) 13 Sep 2022
    Muthoot Capital Services News

    बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने मुथूट कैपिटल सर्विसेज में 1.48 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने कंपनी में 2.45 लाख इक्विटी शेयर 196 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे, हालांकि, एलिवेशन कैपिटल VI एफआईआई होल्डिंग्स ने 196.47 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3,58,484 शेयर बेचे.


  • 09:14 (IST) 13 Sep 2022
    RBL Bank News

    RBL Bank ने कहा कि घरेलू रेटिंग एजेंसी Icra ने AA- पर ओवरआल रेटिंग की पुष्टि करते हुए, अपनी रेटिंग पर एक एडवर्स आउटलुक को हटा दिया है. बैंक के संशोधित दृष्टिकोण को इकरा द्वारा "स्थिर" रखा गया है.


  • 09:14 (IST) 13 Sep 2022
    JSW Steel News

    JSW Steel ने इस साल अगस्त में कच्चे इस्पात के उत्पादन में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16.76 लाख टन की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने एक साल पहले के समान अवधि में 13.77 लाख टन उत्पादन किया था.


  • 09:14 (IST) 13 Sep 2022
    Axis Bank News

    Axis Bank ने सह-ब्रांडेड होम बायर इकोसिस्टम लॉन्च करने के लिए रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के साथ टाईअप की घोषणा की है. 'ओपन डोर्स' प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करेगा कि खोज से लेकर अपने सपनों का घर खरीदने तक की पूरी यात्रा ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त, कुशल और आनंददायक अनुभव बन जाए.


  • 09:13 (IST) 13 Sep 2022
    Gujarat Apollo Industries

    कंपनी ने बेल्जियम स्थित PFH BV के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. वे कृषि और कृषि मशीनरी और घटकों के व्यवसाय में प्रवेश करेंगे.


  • 09:13 (IST) 13 Sep 2022
    TCS News

    संयुक्त राज्य अमेरिका में सप्‍लाई चेन सॉल्‍यूशन और होलसेल ग्रॉसरी सप्‍लाई में उद्योग के अग्रणी C&S होलसेल ग्रॉसर्स, इंक ने Google क्लाउड पर अपना नया संचालन मंच बनाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का चयन किया है. इससे C&S को कार्बन फुटप्रिंट कम करने और ग्राहक अनुभव बढ़ाने में मदद मिलेगी.


  • 09:12 (IST) 13 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.341 फीसदी पर है.


  • 09:12 (IST) 13 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.58 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 भी 0.16 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.38 फीसदी और हैंगसेंग में 0.49 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.67 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 2.26 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी मजबूती है.


  • 09:12 (IST) 13 Sep 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को इनफ्लेशन डाटा आने के पहले बाजार में रैली रही. Dow Jones में 229.63 अंकों की तेजी रही और यह 32,381.34 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.06 फीसदी तेजी रही और यह 4,110.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.27 फीसदी तेजी रही और यह 12,266.41 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo