/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 72 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82,890.94 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 25350 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 70 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 72 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82,890.94 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 32 अंक टूटकर 25,356.50 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, AXISBANK, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, ITC, BHARTIARTL, NTPC, HINDUNILVR, ASIANPAINT शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 235 अंकों की तेजी रही और यह 41096.77 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 174 अंकों की तेजी रही और यह 17569.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 42 अंक बढ़कर 5595.76 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 13, 2024 15:20 IST
आईआईएचएल को नोटिस जारी
एनसीएलएटी ने रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं की याचिका पर इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) को नोटिस जारी किया. कर्जदाताओं ने याचिका में भुगतान में लगने वाले समय के लिए ब्याज लेने की अनुमति देने का आग्रह किया है. चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. एनसीएलएटी आरकैप के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की याचिका पर सुनवाई कर रही है.
- Sep 13, 2024 15:19 IST
यात्री वाहनों की थोक बिक्री घटी
घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर लगभग 2 फीसदी घट गई. डिमांड में गिरावट के बीच डीलर्स के पास भंडार को कम करने के लिए कंपनियों ने आपूर्ति घटा दी, जिसके चलते थोक बिक्री कम हुई. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में डीलरों के भेजी गई कुल यात्री वाहनों की खेप पिछले महीने सालाना आधार पर 1.8 फीसदी घटकर 3,52,921 इकाई रही.
- Sep 13, 2024 10:45 IST
NBCC प्रोजेक्ट डेवलपमेंट
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के स्वामित्व वाले 14 एकड़ के एक भूखंड पर 1,600 करोड़ रुपये की आवासीय एवं वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी. एनबीसीसी कहा कि उसने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत नयी दिल्ली के पंखा रोड पर स्थित एमटीएनएल के लगभग 13.88 एकड़ के भूखंड को विकसित किया जाना है.
- Sep 13, 2024 10:43 IST
नजारा करेगी 982 करोड़ रुपये का निवेश
ईस्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज रियल मनी गेमिंग मंच पोकरबाजी की मूल कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 982 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. नजारा ने शुक्रवार को बयान में कहा कि वह सौदे के तहत मूनशाइन टेक्नोलॉजी में 831.51 करोड़ रुपये में 47.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसमें 592.26 करोड़ रुपये का नकद लेनदेन और 239.25 करोड़ रुपये मूल्य की शेयर अदला-बदली व्यवस्था शामिल हैं.
- Sep 13, 2024 09:35 IST
एनएसई पर F&O के तहत स्टॉक
एनएसई पर F&O के तहत स्टॉक लिस्ट में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail (ABFRL), Balrampur Chini, Bandhan Bank, Chambal Fertilizers & Chemicals, Granules India, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.
- Sep 13, 2024 09:35 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविनल डाटा के अनुसार 12 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7695 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट सेलर्स रहे और इन्होंने 12 सितंबर को 1800.54 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- Sep 13, 2024 09:32 IST
क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड में रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 68.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल के करीब है तो यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.65 फीसदी पर स्टेबल है.
- Sep 13, 2024 09:31 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.89 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.14 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.13 फीसदी मजबूत हुआर है, जबकि कोस्पी में 0.14 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी गिरावट है.
- Sep 13, 2024 09:31 IST
Dow Jones 235 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 235 अंकों की तेजी रही और यह 41096.77 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 174 अंकों की तेजी रही और यह 17569.68 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 42 अंक बढ़कर 5595.76 के लेवल पर बंद हुआ.