scorecardresearch

Stock Market : बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24144 पर, TCS-HCLTECH टॉप गेनर्स

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है.  आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है.  आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 79106 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार 2 दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है.  आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) 24150 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 150 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो और आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 150 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 79106 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 24144 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, HCLTECH, TECHM, INFY, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, JSWSTEEL, TATASTEEL, ADANIPORTS, POWERGRID शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 409 अंकों की बढ़त रही और यह 39765.64 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 407 अंकों की तेजी रही और यह 17187.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में करीब 90 अंकों की बढ़त रही और यह 5434.43 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Aug 14, 2024 14:27 IST

    Nykaa पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Nykaa के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Nykaa के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखा और टारगेट प्राइस 220 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Nykaa के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 230 रुपये तय किया है.



  • Aug 14, 2024 14:26 IST

    Nykaa के शेयरों में तेजी 

    FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के ओनरशिप वाली नायका (Nykaa) के शेयरों में आज अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. आज कंपनी का स्‍टॉक करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 197 रुपये के पार निकल गया. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे उम्‍मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 152 फीसदी बढ़कर 13.64 करोड़ रुपये रहा है.



  • Aug 14, 2024 12:18 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बैंकाश्योरेंस पार्टनरशिप 

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने 7 वित्तीय संस्थानों के साथ अपनी रणनीतिक बैंकाश्योरेंस साझेदारी को मजबूत किया है. जिनमें आए फाइनेंस, बंधन बैंक, कर्नाटक बैंक, मुथूट मिनी, निवारा होम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, एनएसडीएल पेमेंट बैंक और द आंध्र प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं. बैंकाश्योरेंस किसी वित्तीय संस्थान या बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक साझेदारी है. ये गठबंधन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने और इंश्योरेंस को अधिक आसान बनाने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं.



  • Aug 14, 2024 10:50 IST

    Ola Electric और Glenmark Pharma के नतीजे आज

    आज 14 अगस्‍त 2024 को Ola Electric Mobility और Glenmark Pharma के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा Astron Paper & Board Mill, Bajaj Healthcare, GMR Power, Hindustan Aeronautics, National Fertilizers, Sanstar, Shriram Properties और SpiceJet के भी नतीजे आज जारी किए जाएंगे. 



  • Aug 14, 2024 10:50 IST

    Hero Motocorp News

    देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया है. बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 701 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी की परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 8,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,211 करोड़ रुपये हो गई.



  • Aug 14, 2024 10:49 IST

    NMDC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 1963.35 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 1661.04 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपये थी. व्यय भी घटकर 3,171.12 करोड़ रुपये रहा.



  • Aug 14, 2024 10:49 IST

    Vedanta News

    दिग्गज खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 11 करोड़ शेयर यानी 2.60 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, वेदांता ने ओएफस लाने की तारीख और इसके आधार मूल्य के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया. जून तिमाही के अंत में, वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में 64.92 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि सरकार के पास 29.54 फीसदी हिस्सेदारी थी. 



  • Aug 14, 2024 10:48 IST

    Nykaa News

    ब्‍यूटी और फैशन प्रोडक्‍ट्स प्‍लेटफॉर्म Nykaa का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने कहा कि उसने 265.3 करोड़ रुपये के नकद सौदे में ‘डॉट एंड की वेलनेस’ में अपनी हिस्सेदारी 39 फीसदी बढ़ाकर 90 फीसदी कर ली है. इससे पहले डॉट एंड की में कंपनी के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस सौदे के तहत एफएसएन ई-कॉमर्स, डॉट एंड की के प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों से 5,29,286 इक्विटी शेयर खरीदेगी. 



  • Aug 14, 2024 10:48 IST

    Wipro News

    आईटी कंपनी विप्रो की सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने इस्तीफा दे दिया है. टाटावर्ती अप्रैल, 2021 में टेक्‍नोलॉजी प्रमुख के तौर पर विप्रो में शामिल हुई थीं. अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने विप्रो की जेनएआई पहल का नेतृत्व किया और विप्रो एआई360 की शुरुआत की. टाटावर्ती ने विप्रो से बाहर अवसर तलाशने के लिए कंपनी से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही कंपनी के उच्च पदों पर लोगों का इस्तीफा देने का दौर जारी है.



  • Aug 14, 2024 09:01 IST

    F&O बैन के तहत स्‍टॉक

    आज F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aarti Industries, Chambal Fertilisers and Chemicals, Aditya Birla Capital, Aditya Birla Fashion and Retail, Bandhan Bank, Biocon, Birlasoft, Granules India, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, PNB, RBL Bank, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.



  • Aug 14, 2024 09:01 IST

    क्रूड 81 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट के बाद हल्‍की रिकवरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 78.75 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है.



  • Aug 14, 2024 09:00 IST

    थोक महंगाई उम्मीद से बेहतर 

    मंगलवार को अमेरिका का जुलाई PPI-परचेजिंग प्राइस इंडेक्स यानी थोक महंगाई का डाटा आया, जो कि अनुमान से बेहतर रहा. जुलाई का PPI 2.7% से घटकर 2.2% रहा है. CPI डाटा आज आएंगे. डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे फिसल गया है और यह 102.60 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है और यह 3.85 फीसदी के आस पास है.



  • Aug 14, 2024 09:00 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.21 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.40 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.13 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड 1 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.68 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी गिरावट है.



  • Aug 14, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 409 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 409 अंकों की बढ़त रही और यह 39765.64 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 407 अंकों की तेजी रही और यह 17187.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में करीब 90 अंकों की बढ़त रही और यह 5434.43 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex