/financial-express-hindi/media/media_files/SV57oeRKiQWKucmRDG7Q.jpg)
Stock Market: आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जबरदस्त रैली रही है. निफ्टी 21200 के करीब पहुंच गया है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जबरदस्त रैली रही है. निफ्टी 21200 के करीब पहुंच गया है. जबकि सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. आज के कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज सेंसेक्स में 930 अंकों की बढ़त रही है और यह 70514 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 256 अंक बढ़कर 21183 के लेवल पर बद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में INFY, TECHM, WIPRO, HCLTECH, INDUSINDBK, BAJFINANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, NESTLEIND, JSWSTEEL, MARUTI, TATAMOTORS शामिल हैं.
क्या शुरू होगा रेट कट का दौर
यूएस फेड (Us Federal Reserve) ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि 2024 से दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी. महंगाई में आई कमी और फेड पॉलिसी से आए अच्छे संकेतों के चलते अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% से नीचे चली गई, जिससे बाजार को जबरदस्त मजबूती मिली. वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में टूट रही और ये 0.14% गिरकर 102.73 पर पहुंच गया है. ये दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.
- Dec 14, 2023 15:06 IST
अडानी ग्रीन एनर्जी विलय की घोषणा
अडानी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनियों अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड के विलय की घोषणा की है. ‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनी का मतलब प्रत्यक्ष अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों से है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी सौर ऊर्जा (केए) लिमिटेड ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड (एआरई51एल) का विलय कर लिया.
- Dec 14, 2023 13:22 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड चेन्नई टास्क फोर्स
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने चक्रवात मिचौंग के विनाशकारी प्रभावों को देखते हुए चेन्नई के नागरिकों की सहायता के लिए व्यापक पहल की घोषणा की है. आपातकाल जैसी स्थिति को ध्यान में रखकर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने व्यवस्थित और क्लेम की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए चेन्नई में एक विशेष टीम तैनात की है. डोर-स्टेप सर्वेक्षण की व्यवस्था की बदौलत अब तक लगभग 70 फीसदी वाहनों के नुकसान का सर्वेक्षण किया जा चुका है. कंपनी ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 5 कियोस्क भी स्थापित किए हैं.
- Dec 14, 2023 13:06 IST
दिसंबर में 19 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
बाजार की दिसंबर महीने की रैली में निवेशकों की चांदी हो गई है. दिसंबर में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है. 30 नवंबर 2023 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,35,60,155.58 करोड़ था, जो आज बढ़कर 3,54,78,063 करोड़ हो गया. वहीं एक दिन में यानी आज यह 3.5 लाख करोड़ बढ़ा है.
- Dec 14, 2023 11:55 IST
Inox India IPO
अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आज 14 दिसंबर को आपके पास मौका है. क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ब्रोकरेज हाउस आईपीओ को लेकर बुलिश दिख रहे हैं.
- Dec 14, 2023 11:53 IST
बजाज फिनसर्व कौशल विकास साझेदारी
एआईसीटीई, एनएसडीसी और बजाज फिनसर्व ने बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्र में कौशल विकास के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस मौके पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, एनएसडीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेद मणि तिवारी, एआईसीटीई के सदस्य सचिव राजीव कुमार और बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज मौजूद थे. प्रधान ने कहा कि इस साझेदारी से वित्तीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कौशल विकास होगा और युवाओं को वित्तीय तथा डिजिटल क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों से लाभ लेने में मदद मिलेगी.
- Dec 14, 2023 10:37 IST
Biocon News
बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन ने कहा कि उसकी सहयोगी फर्म बिकारा थेरेप्यूटिक्स इंक ने अपनी 165 मिलियन डॉलर की सीरीज सी फाइनेंसिंग पूरी कर ली है. इस पूंजी निवेश और बिकारा द्वारा शेयरों के आवंटन के बाद, बिकारा में बायोकॉन की हिस्सेदारी 20 फीसदी से कम हो जाएगी और परिणामस्वरूप, बिकारा बायोकॉन की सहयोगी कंपनी नहीं रहेगी.
- Dec 14, 2023 10:36 IST
NBCC News
सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी को कृषि क्षेत्र से संबंधित 1,469 गोदामों और अन्य कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1,500 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध मिला है. एनबीसीसी ने कहा कि उसे विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पीएसीएस) से कार्य आदेश मिला है.
- Dec 14, 2023 10:36 IST
Ultratech Cement News
सबसे बड़ी सीमेंट व रेडी-मिक्स कंक्रीट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट 2030 तक अपने कुल ऊर्जा मिश्रण में हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी को 85 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बना रही है. बिड़ला ग्रुप की कंपनी हरित उद्देश्यों के अंतरिम लक्ष्य के तहत वित्त वर्ष 2025-26 तक अपनी कुल हरित ऊर्जा हिस्सेदारी को मौजूदा 22 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी करने की योजना बना रही है.
- Dec 14, 2023 10:36 IST
SBI News
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि वह देश में सौर परियोजना को बढ़ावा देने के लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ 7 करोड़ यूरो (लगभग 630 करोड़ रुपये) के एलओसी करार पर हस्ताक्षर करेगा. एसबीआई ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समझौते पर 14 दिसंबर को बैंक की अहमदाबाद स्थित आईएफएससी गिफ्ट सिटी शाखा में हस्ताक्षर किए जाएंगे. एलओसी का उद्देश्य भारत में सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) परियोजनाओं का समर्थन करना है.
- Dec 14, 2023 09:14 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने 14 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, National Aluminium Company और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. जबकि SAIL को इस लिस्ट से हटा दिया है.
- Dec 14, 2023 09:14 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 13 दिसंबर को शुद्ध रूप से 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 958.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Dec 14, 2023 09:11 IST
क्रूड 75 डॉलर के नीचे
क्रूड ऑयल में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. यह 0.31 फीसदी बढ़कर 74.50 डॉलर पर है. वहीं WTI क्रूड में 0.35 फीसदी की हल्की बढ़त है और यह 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ट्रेड कर रहा है. डॉलर में गिरावट से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव कुछ कम हुआ है.
- Dec 14, 2023 09:10 IST
क्या शुरू होगा रेट कट का दौर
यूएस फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि 2024 से दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी. महंगाई में आई कमी और फेड पॉलिसी से आए अच्छे संकेतों के चलते अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% से नीचे चली गई, जिससे बाजार को जबरदस्त मजबूती मिली. वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में टूट रही और ये 0.14% गिरकर 102.73 पर पहुंच गया है. ये दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.
- Dec 14, 2023 09:10 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी और निक्केई 225 में 0.38 फीसदी की कमजोरी दिख रही है. जबकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी और हैंगसेंग में 1.43 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.80 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 1 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी की तेजी है.
- Dec 14, 2023 09:10 IST
Dow Jones 512 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones में 512 अंकों की बढ़त रही और यह 37,090.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 201 अंकों की तेजी रही और यह 14,733.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 63 अंकों की बढ़त रही और यह 4,707.09 के लेवल पर बंद हुआ है. फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि 2024 से दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी.