/financial-express-hindi/media/post_banners/PTBKlUHhlt7SzlT3IsWG.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के शुरूआती कारोबार से अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 600 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17900 के पार पहुंच गया है. आज बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. जबकि फार्मा और ऑटो में बिकवाली रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी रही है और यह 61032 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 159 अंक बढ़कर 17,930 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC, RIL, BAJFINANCE, ICICIBANK, INFY, AXISBANK, TECHM, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, LT, SUNPHARMA, MARUTI, POWERGRID, TITAN शामिल हैं.
- 14:48 (IST) 14 Feb 2023Adani Enterprises को 820 करोड़ का मुनाफा
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises सालाना बेसिस पर घाटे से निकलकर मुनाफे में आ गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 820 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 460 करोड़ रहा था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 42 फीसदी बढ़ गया है. नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार 9 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है.
- 13:46 (IST) 14 Feb 2023हिंडनबर्ग विवाद पर अडानी ग्रुप
अडानी ग्रुप ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करने और निवेशकों व प्रवर्तकों को आश्वस्त करने के उद्देश्य से अपनी कुछ कंपनियों के हिसाब-किताब की स्वतंत्र जांच (ऑडिट) कराने के लिए लेखाकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.
- 12:29 (IST) 14 Feb 2023अडानी एंटरप्राइजेज में 6% तक गिरावट
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज Adani Enterprises में आज तिमाही नतीजों के पहले 6 फीसदी तक गिरावट आई और यह 1611 रुपये तक कमजोर हुआ. हालांकि बाद में रिकवर होकर 1670 रुपये पर पहुंच गया है. आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है.
- 11:48 (IST) 14 Feb 2023L&T Financial Services लोन बिजनेस
NBFC एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज (LTFS) ने इंस्टा लोन डिस्बर्समेंट में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है. यह जनवरी 2023 के अंत तक 91.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो अक्टूबर 2022 के अंत में 22 करोड़ रुपये था. एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनानाथ दुभाषी का कहना है कि LTFS में, ग्राहकों की जरूरतों और कैटेगिरी में बेस्ट प्रोडक्ट के साथ रिटेल पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है. कंज्यूमर लोन बिजनेस के तहत दिसंबर तिमाही में 1228 करोड़ रुपये का डिस्बर्समेंट हुआ. जबकि रिटेल डिस्बर्समेंट 11,607 करोड़ रुपये रहा.
- 11:40 (IST) 14 Feb 2023पीटीसी इंडिया को 104 करोड़ का मुनाफा
पीटीसी इंडिया का मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 66 फीसदी बढ़कर 104 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 62.91 करोड़ रुपये लाभ हुआ था. कंपनी की चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय घटकर 3,146.91 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3,338.40 करोड़ रुपये थी.
- 11:39 (IST) 14 Feb 2023Nykaa के शेयरों में कमजोरी
Nykaa ऑपरेटर Fsn E-Commerce Ventures के शेयरों में आज गिरावट है. शेयर कल के बंद भाव 150 रुपये से 4 फीसदी टूटकर 142 रुपये पर आ गया है. Nykaa का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 71 फीसदी घटकर 8.2 करोड़ रह गया है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और 200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 200 रुपये दिया है.
- 09:46 (IST) 14 Feb 2023SAIL Result
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 64% YoY घटकर 542 करोड़ रहा है; लोअर टॉपलाइन और ऑपरेटिंग इनकम घटने से मुनाफे पर असर हुआ. रेवेन्यू 0.8 फीसदी घटकर 25042 करोड़ रुपये रहा है. जबकि EBITDA 39% YoY घटकर 2078.5 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 517 bps घट गया है.
- 09:46 (IST) 14 Feb 2023रिटेल महंगाई 3 महीने के पीक पर
रिटेल महंगाई जनवरी महीने में 3 महीने के उच्च स्तर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है. नवंबर और दिसंबर 2022 को छोड़ दिया जाए तो रिटेल महंगाई जनवरी 2022 से ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 6 फीसदी की ऊपरी सीमा से ऊंची रही है.
- 09:44 (IST) 14 Feb 2023Nykaa News
Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 71% YoY घटकर 8.2 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 33.2% बढ़कर 1463 करोड़ रहा है. GMV ग्रोथ सालाना आधार पर 37% रही है. EBITDA सालाना बेसिस पर 13.3% बढ़कर 78.2 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन 94 bps घटकर 5.34% रह गया.
- 09:44 (IST) 14 Feb 2023Adani Enterprises, ONGC के नतीजे आज
आज यानी 14 फरवरी को Adani Enterprises और ONGC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Grasim Industries, Aster DM Healthcare, Bata India, Bharat Forge, Biocon, Bosch, CESC, Indiabulls Housing Finance, Ipca Lab, NBCC, NMDC, PI Industries, PNC Infratech, Radico Khaitan, Siemens, और Torrent Power के भी नतीजे जारी होंगे.
- 09:42 (IST) 14 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 14 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 4 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में BHEL और Punjab National Bank को जोड़ा है. वहीं Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:41 (IST) 14 Feb 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 13 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 फरवरी को FII ने बाजार में 1322.39 करोड़ रुपये निवेश किए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 13 फरवरी को 521.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:41 (IST) 14 Feb 2023क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.3 फीसदी बढ़कर 86.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 0.5 फीसदी बढ़कर 80.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
- 09:41 (IST) 14 Feb 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.11 फीसदी और निक्केई 225 में 0.55 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी और हैंगसेंग में 0.28 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.63 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में भी 0.63 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट है.
- 09:40 (IST) 14 Feb 2023अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही है. निवेशकों को इनफ्लेशन डाटा का इंतजार है. सोमवार को S&P 500 इंडेक्स 1.15 फीसदी बढ़कर 4137.32 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 1.48 फीसदी तेजी है और यह 11,891.79 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Dow Jones में 1.11 फीसदी की तेजी रही और यह 34,246.13 के लेवल पर बंद हुआ.