/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 268 अंकों की तेजी रही और यह 71,822.83 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में निचले सतरों से जोरदार रिकवरी रही है. आज बाजार खुले तो कमजोरी के साथ थे, लेकिन बंद मजबूती के साथ हुए. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को बूस्ट मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) करीब 300 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी (Nifty) 21850 के करीब पहुंच गया है. कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में तेजी आ गई. निफ्टी पर सिर्फ आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 268 अंकों की तेजी रही और यह 71,822.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 97 अंक बढ़कर 21,840 के लेवल पर बंद हुआ. आज के टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, AXISBANK और MARUTI शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, SUNPHARMA, TCS और INFY शामिल रहे हैं.
ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 525 अंकों की गिरावट रही और यह 38272.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 287 अंकों की गिरावट रही और यह 15655.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 69 अंक टूटकर 4953.17 के लेवल पर बंद हुआ है. जनवरी में अमेरिका की CPI यानी महंगाई दर 3.1 फीसदी रही, जो कि बाजार के अनुमान से ज्यादा है. वहीं कोर इनफ्लेशन भी 3.9 फीसदी पर रही है, जो अनुमान से ज्यादा है. महंगाई के बेहद खराब आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही.
- Feb 14, 2024 13:58 IST
देश में थोक मुद्रास्फीति घटी
थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 0.27 फीसदी पर आ गई. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी इसकी प्रमुख वजह रही. दिसंबर 2023 में यह 0.73 फीसदी थी. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी. नवंबर में यह 0.39 फीसदी दर्ज की गई थी.
- Feb 14, 2024 13:57 IST
गोदरेज प्रॉपर्टीज आवासीय परियोजना
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली आवासीय परियोजना के लिए हैदराबाद में 12.5 एकड़ जमीन खरीदी है. इसके साथ ही कंपनी ने हैदराबाद संपत्ति बाजार में प्रवेश कर लिया है. इस लैंड पर करीब 40 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र बनने का अनुमान है, जिसमें मुख्य रूप से करीब 3,500 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता वाले विभिन्न प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं.
- Feb 14, 2024 12:05 IST
Capital Small Finance Bank Listing
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर आज बीएसई पर 435 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 468 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 7 फीसदी नुकसान हुआ है. आईपीओ का साइज 523 करोड़ रुपये था, जबकि राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये तय था. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी था.
- Feb 14, 2024 12:04 IST
Jana Small Finance Bank Listing
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग आज बीएसई पर 396 रुपये के भाव पर हुई. जबकि आईपीओ प्राइस 414 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 4.50 फीसदी का नुकसान हुआ है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर था. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी था.
- Feb 14, 2024 12:04 IST
Rashi Peripherals पॉजिटिव लिस्टिंग
आज 14 फरवरी 2024 को बाजार में 3 नए स्टॉक लिस्ट हुए हैं. इनमें सिर्फ राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) की लिस्टिंग पॉजिटिव हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 311 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर राशि पेरिफेरल के स्टॉक ने निवेशको को करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है. अभी यह इश्यू प्राइस से 4 फीसदी बढ़कर 325 रुपये के आस पास है.
- Feb 14, 2024 09:33 IST
IRCTC News
राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी IRCTC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 17.4 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 300 करोड़ रुपये रहा है. इस तिमाही में परिचालन से आने वाली आय सालाना आधार पर 21.8 फीसदी बढ़कर 1118.3 करोड़ रुपये हो गया.
- Feb 14, 2024 09:32 IST
Wipro News
आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो ने इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी कंसल्टिंग एंड सर्विसेज क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अमेरिका स्थित एग्ने ग्लोबल इंक में 66 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. अब कंपनी एग्ने में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और शेष हिस्सेदारी को कुछ समय के लिए खरीदने का विकल्प रखा है. लेनदेन 14 फरवरी, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
- Feb 14, 2024 09:32 IST
Mahindra & Mahindra News
आज Mahindra & Mahindra के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा Aditya Birla Fashion and Retail, Crompton Greaves, Dishman Carbogen, Gland Pharma, Glenmark, Gujarat State Petronet, Indiabulls Housing Finance, Ipca Lab, Jyoti CNC Automation, Muthoot Finance, Natco Pharma और NMDC के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.
- Feb 14, 2024 09:32 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने National Aluminium Company को 14 फरवरी के लिए F&O बैन लिस्ट में शामिल कर लिया है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland, Aurobindo Pharma, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, Delta Corp, India Cements, Indus Towers, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Hindustan Copper को इस लिस्ट हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 14, 2024 09:29 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 13 फरवरी 2024 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 376.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 13 फरवरी 2024 को 273.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 14, 2024 08:59 IST
क्रूड 82 डॉलर के पार
क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी है, लेकिन यह 82 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 77.60 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.
- Feb 14, 2024 08:59 IST
अमेरिका में महंगाई की चिंता
जनवरी में अमेरिका की CPI यानी महंगाई दर 3.1 फीसदी रही, जो कि बाजार के अनुमान से ज्यादा है. वहीं कोर इनफ्लेशन भी 3.9 फीसदी पर रही है, जो अनुमान से ज्यादा है. महंगाई के बेहद खराब आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली रही.
- Feb 14, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.80 फीसदी गिरावट दिख रही है, जबकि निक्केई 225 में 0.84 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.89 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. हैंगसेंग करीब 0.34 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 1.15 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Feb 14, 2024 08:58 IST
Dow Jones 525 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 525 अंकों की गिरावट रही और यह 38272.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 287 अंकों की गिरावट रही और यह 15655.60 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 69 अंक टूटकर 4953.17 के लेवल पर बंद हुआ है.