scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 200 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22929 पर, ADANIPORTS टॉप लूजर, गेनर्स में ICICIBANK

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन इंट्राडे में यह लाल निशान में आ गया और क्लोजिंग भी गिरावट के साथ हुई है.

Share Market Today : घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन इंट्राडे में यह लाल निशान में आ गया और क्लोजिंग भी गिरावट के साथ हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन इंट्राडे में यह लाल निशान में आ गया और क्लोजिंग भी गिरावट के साथ हुई है. आज सेंसेक्स (Sensex) में करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 23900 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75939 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 102 अंक टूटकर 22929 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, ICICIBANK, INFY, HCLTECH शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, NTPC, SUNPHARMA, ULTRACEMCO, ADANIPORTS शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है, जबकि इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. यूएस में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स PPI यानी थोक महंगाई दर के आंकड़े आए, जो अनुमान के मुताबिक रहे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 343 अंकों की तेजी रही और यह 44,711.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 296 अंकों की बढ़त रही और यह 19,945.64    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में करीब 63 अंकों की तेजी रही और यह 6,115.07 के लेवल पर बंद हुआ है. 

एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.48 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.44 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.29 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 1.49 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.80 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.53 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाइर्द कंपोजिट में 0.20 फीसदी गिरावट है.

  • Feb 14, 2025 13:31 IST

    Stock Market Live News Today : सेंसेक्स 30 के शेयरों में गिरावट



  • Feb 14, 2025 12:13 IST

    Stock Market Live News Today : जियोस्टार ने पेश किया ‘जियोहॉटस्टार’ 

    वायकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय से नवगठित संयुक्त उद्यम जियोस्टार ने जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार ऑनलाइन मंच को एक साथ लाकर जियोहॉटस्टार पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की. कंपनी बयान के अनुसार, करीब तीन लाख घंटे के मनोरंजन, खेलों के सीधे प्रसारण और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ जियो हॉटस्टार विविध दर्शकों की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक सदस्यता योजनाएं प्रदान करता है.



  • Feb 14, 2025 10:25 IST

    Stock Market Live News Today : आज Glenmark और Dilip Buildcon के नतीजे 

    आज 14 फरवरी 2025 को Glenmark Pharmaceuticals और Dilip Buildcon के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Aditya Birla Fashion and Retail, Dr Agarwals Eye Hospital, Easy Trip Planners, GVK Power, Samvardhana Motherson International, Narayana Hrudayalaya, RateGain Travel Technologies, Swan Energy, Uflex और Zen Technologies के भी तिमाही नतीजे आने वाले हैं. 



  • Feb 14, 2025 10:24 IST

    Stock Market Live News Today : TCS News

    टीसीएस ने यूपीएम के एंड-टू-एंड आईटी ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए यूपीएम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यूपीएम के ग्रोथ को बढ़ावा देने, यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने और एआई-फर्स्‍ट ऑपरेटिंग मॉडल को अपनाने को बढ़ावा देने में मदद करेगा. टीसीएस बेहतर ह्यूमन-मशीन कोलाबोरेशन का समर्थन करने के लिए एआई का उपयोग करके यूपीएम के 15,800 कर्मचारियों के डिजिटल अनुभव को भी बढ़ाएगी.

     



  • Feb 14, 2025 10:23 IST

    Stock Market Live News Today : Paytm News

    पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने राजीव कृष्ण मुरलीलाल अग्रवाल को पेटीएम मनी का अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की. पेटीएम मनी, वन97 कम्युनिकेशंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी के मुताबिक, अग्रवाल पेटीएम मनी में ऑडिट समिति के सदस्य और जोखिम प्रबंधन समिति एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) समिति के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे. 



  • Feb 14, 2025 10:22 IST

    Stock Market Live News Today : RBL Bank News

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर आर सुब्रमण्यकुमार का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. आरबीएल बैंक ने कहा कि आरबीआई ने 13 फरवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से आर सुब्रमण्यकुमार को उसके एमडी और सीईओ के रूप में 23 जून, 2025 से 22 जून, 2028 तक 3 साल की अतिरिक्त अवधि के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. 



  • Feb 14, 2025 10:22 IST

    Stock Market Live News Today : Bank of Baroda

    बैंक ऑफ बड़ौदा बोर्ड ने मार्च 2028 और उसके बाद सूटेबल ट्रांच में क्यूआईपी के माध्यम से 8500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, बोर्ड ने 7,500 करोड़ रुपये में से 4,000 करोड़ रुपये की रीमेनिंग कैपिटल (अतिरिक्त टियर I (एटी I) और/या टियर II डेट कैपिटल इंस्‍ट्रूमेंट के माध्यम से) जुटाने के लिए, अगर आवश्यक हो, मार्च 2026 तक और उससे आगे तक समय के विस्तार को अधिकृत किया है. जिसे 5 जुलाई, 2024 की पिछली बैठक में पिछले साल के कैपिटल प्‍लान के हिस्से के रूप में बोर्ड द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई थी. 



  • Feb 14, 2025 09:16 IST

    Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 14 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. आज इस लिस्‍ट से न तो किसी स्‍टॉक को हटाया गया और न ही नया शमिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Feb 14, 2025 09:15 IST

    Stock Market Live News Today : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 13 फरवरी 2025 को 2,934.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Feb 14, 2025 08:35 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 75 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.25 फीसदी बढ़कर 75.21 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड मामूली बढ़त के साथ 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में सुस्ती दिखी और यह 107.30 के लेवल के रीब आ गया है. जबकि मेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के पार है. 



  • Feb 14, 2025 08:35 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.48 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.44 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.29 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 1.49 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.80 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 0.53 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाइर्द कंपोजिट में 0.20 फीसदी गिरावट है. 



  • Feb 14, 2025 08:35 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 343 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. यूएस में प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स PPI यानी थोक महंगाई दर के आंकड़े आए, जो अनुमान के मुताबिक रहे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 343 अंकों की तेजी रही और यह 44,711.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 296 अंकों की बढ़त रही और यह 19,945.64    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में करीब 63 अंकों की तेजी रही और यह 6,115.07 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex