scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स 335 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22147 पर, HCL-Wipro टॉप गेनर्स

Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज रिकवरी आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली देखने को मिली.

Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज रिकवरी आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 335 अंकों की बढ़त रही है और यह 73097 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज रिकवरी आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली देखने को मिली. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, तो निफ्टी भी 22150 के करीब पहुंच गया है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, मेटल, फार्मा एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे मजबूत तेजी आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 335 अंकों की बढ़त रही है और यह 73097 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 149 अंक बढ़कर 22147 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, WIPRO, BHARTIARTL, INFY, LT, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, INDUSINDBK, BAJFINANCE, ITC, JSWSTEEL शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. हालांकि बुधवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की बढ़त रही और यह 39043.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ Composite 88 अंक टूटकर 16177.77 के लेवल पर बंद हुआ तो S&P 500 इंडेक्‍स 10 अंक कमजोर होकर 5165.31 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे ही बना हुआ है. जबकि यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार है. 

Advertisment
  • Mar 14, 2024 13:34 IST

    थोक मुद्रास्फीति घटी

    थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 0.2 फीसदी हो गई, जो उससे पिछले महीने में 0.27 फीसदी थी. डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक नकारात्मक थी और नवंबर में 0.26 फीसदी पर सकारात्मक हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी के 6.85 फीसदी से मामूली बढ़कर 6.95 फीसदी हो गई. 



  • Mar 14, 2024 13:32 IST

    स्पाइसजेट विमानों के लिए पट्टा समझौता

    स्पाइसजेट ने अपनी क्षमता विस्तार के उद्देश्य से 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. हालिया निपटान समझौतों के तौर पर इसे तीन विमान ढांचे भी प्राप्त हुए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन आठ विमानों के संबंध में पट्टादाताओं के साथ भी बातचीत कर रही है जिनका पट्टा इस महीने समाप्त हो रहा है. कंपनी इनमें से कम से कम छह विमानों को अपने पास बनाए रखना चाहती है.



  • Mar 14, 2024 13:31 IST

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को ऑर्डर मिले

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 2,445 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. नए ऑर्डर में भारत और विदेशी बाजारों में 2,366 करोड़ रुपये के पारेषण और वितरण (टीएंडडी) कारोबार के ऑर्डर शामिल हैं. इसके अलावा, इसे 79 करोड़ रुपये का ‘बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज’ (बीएंडएफ) कारोबार परियोजना भी मिली है.



  • Mar 14, 2024 10:31 IST

    Gopal Snacks भी डेब्‍यू के दिन फेल

    शेयर बाजार में लगातार तीसरे आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर रही है. स्‍नैक्‍स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्‍नैक्‍स के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री की है. यह स्‍टॉक बीएसई पर 350 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 401 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर 13 फीसदी या प्रति शेयर 51 रुपये का घाटा हुआ है. 650 करोड़ रुपये का यह इश्‍यू 6 मार्च से 11 मार्च तक खुला था. इसे निवेशकों का ठीक ठाक रिस्‍पांस मिला था.



  • Mar 14, 2024 09:46 IST

    Federal Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर फेडरल बैंक ने नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है. बैंक उन क्षेत्रों को सुधारने की प्रक्रिया में है जिनमें कमी है और नए जारी करने से पहले रेगुलेटर की मंजूरी मांगेगा.



  • Mar 14, 2024 09:45 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स तमिलनाडु में कारखाना स्थापित करने के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रानीपेट जिले में प्रस्तावित इकाई से 5000 नई नौकरियां जेनरेट होंगी. टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी और गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी विष्णु ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में दस्तावेज साझा किए.



  • Mar 14, 2024 09:45 IST

    एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स फाइनेंसिंग पैक्ट

    एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (एलटीएफएच) ने भारत में ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में, खासतौर से  महिला कर्जदारों को फाइनेंसिंग का समर्थन करने के लिए जेआईसीए के साथ 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फाइनेंसिंग पैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. पिछले साल नवंबर में, एलटीएफएच ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन लिया था, और को-फाइनेंसिंग समझौते के हिस्से के रूप में, अतिरिक्त 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन अब जेआईसीए से लिया है.



  • Mar 14, 2024 09:43 IST

    Bank of India, Bandhan Bank

    आरबीआई ने कुछ नियामकीय मानदंडों का पालन नहीं करने को लेकर बैंक ऑफ इंडिया पर 1.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने कुछ निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए निजी क्षेत्र के बंधन बैंक पर भी 29.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक ऑफ इंडिया पर जुर्माना 'जमा पर ब्याज दर', 'बैंकों में ग्राहक सेवा', 'कर्ज पर ब्याज दर' और क्रेडिट सूचना कंपनी नियम, 2006 के प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है.



  • Mar 14, 2024 09:09 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने RBL Bank को 14 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि इस लिस्ट में आAditya Birla Fashion & Retail, Hindustan Copper, Manappuram Finance, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, SAIL, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. महानगर गैस को इस बैन लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 14, 2024 09:09 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 13 मार्च 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 4595.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 13 मार्च 2024 को 9093.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 14, 2024 09:04 IST

    ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 84 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.



  • Mar 14, 2024 09:04 IST

    थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर नजर

    अमेरिकी बाजारों की नजर आज आने वाले  PPI यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी कि थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर रहेगी. रिटेल महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा आने के बाद फेड पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अब ये आंकड़ा काफी अहम हो जाता है. इसके अलावा अमेरिका रिटेल बिक्री के आंकड़े भी जारी करेगा.



  • Mar 14, 2024 09:04 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.12 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.18 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.67 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी में 0.67 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी की तेजी है.



  • Mar 14, 2024 09:03 IST

    Dow Jones 38 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. हालांकि बुधवार को Dow Jones Industrial में 38 अंकों की बढ़त रही और यह 39043.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि NASDAQ Composite 88 अंक टूटकर 16177.77 के लेवल पर बंद हुआ तो S&P 500 इंडेक्‍स 10 अंक कमजोर होकर 5165.31 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे ही बना हुआ है. जबकि यूएस की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के पार है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex