scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 328 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22218 पर, M&M टॉप गेनर, TCS टॉप लूजर

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 328 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73105 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही है तो निफ्टी 22200 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर सिर्फ फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 328 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73105 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 114 अंक बढ़कर 22218 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, LT, JSWSTEEL, NTPC, INDUSINDBK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, NESTLEIND, AXISBANK, ICICIBANK, BAJFINANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में  81 अंकों की गिरावट रही और यह 39431.51 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 16388.24 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 1 अंक की मामूली कमजोरी रही और यह 5221.42 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • May 14, 2024 13:41 IST

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड 'द कम्प्लीट होम लोन'

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने दिल्ली के ग्राहकों के लिए 'द कम्प्लीट होम लोन' लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें अपना घर खरीदने का सपना पूरा करने के लिए सभी जरूरी सहायता मिलेगी. 'द कम्प्लीट होम लोन' में होम डेकोर फाइनेंस की सुविधा है, जो ग्राहकों को एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पेश किया जाता है. होम डेकोर फाइनेंस का लक्ष्य रहने की कंफर्टेबल जगह के लिए फर्निशिंग के सामान प्राप्त करने में आसान सुविधा प्रदान करना है.



  • May 14, 2024 12:28 IST

    Zomato Stock Price

    आज के कारोबार में ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर करीब 6 फीसदी कमजोर होकर 182 रुपये पर पहुंच गया, जबकि यह 13 मई को 194 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बीते वित्‍त वर्ष की मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो मिले जुले रहे हैं.



  • May 14, 2024 10:25 IST

    KPI Green Energy

    केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये शेयर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय कंपनी ने शेयर बाजार को इस फैसले की सूचना देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा.



  • May 14, 2024 10:24 IST

    Jindal Steel News

    जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा डबल होकर 933 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. खर्चो में कमी की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 13,521.31 करोड़ रुपये रही. जेएसपी ने अपने खर्चों को एक साल पहले के 12,748.70 करोड़ रुपये से घटाकर 12,357.99 करोड़ रुपये कर दिया. 



  • May 14, 2024 10:24 IST

    UPL News

    प्रमुख कृषि रसायन कंपनी यूपीएल लिमिटेड का मार्च में समाप्त तिमाही का मुनाफा 95 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 40 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 792 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका राजस्व 14,078 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के 16,569 करोड़ रुपये के आंकड़े से 15 फीसदी कम है.



  • May 14, 2024 10:24 IST

    Zomato News

    ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2056 करोड़ रुपये थी. मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2431 करोड़ रुपये था.



  • May 14, 2024 10:23 IST

    Infosys News

    कनाडा सरकार ने कर्मचारी हेल्‍थ टैक्‍स में कथित कम भुगतान के लिए आईटी कंपनी इंफोसिस पर 1.34 लाख कनाडाई डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) से अधिक का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर यह जुर्माना साल 2020 के लिए लगाया गया है. इंफोसिस को इस बारे में 9 मई को कनाडा के वित्त मंत्रालय से एक आदेश मिला.। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि इससे कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.



  • May 14, 2024 10:22 IST

    Bharti Airtel के तिमाही नतीजे आज

    आज यानी 14 मई 2024 को Bharti Airtel के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Shree Cement, Siemens, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Colgate-Palmolive (India), Bharti Hexacom, PVR Inox, Devyani International, Ideaforge Technology, Patanjali Foods और Radico Khaitan के भी नतीजे आज आएंगे.



  • May 14, 2024 10:22 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन स्‍टॉक 

    एनएसई ने Piramal Enterprises को 14 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Canara Bank, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Copper, Vodafone Idea, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 14, 2024 10:18 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13 मई को शुद्ध रूप से 4,498.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,562.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • May 14, 2024 09:04 IST

    Brent Crude Prices

    कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड आज मजबूत होकर 83.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में भी हल्की तेजी है और यह 78.85 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.22 पर बना हुआ, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी बिना किसी बदलाव के 4.48 फीसदी पर है.



  • May 14, 2024 09:03 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.05 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.17 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.05 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.19 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.



  • May 14, 2024 09:03 IST

    Dow Jones 81 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में  81 अंकों की गिरावट रही और यह 39431.51 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 47 अंकों की बढ़त रही और यह 16388.24 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 1 अंक की मामूली कमजोरी रही और यह 5221.42 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex