scorecardresearch

Stock Market : बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्‍स 592 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 25128 पर, TECHM-HDFC Bank टॉप गेनर्स

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

Share Market Updates : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 592 अंकों की तेजी रही है और यह 81973 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूती के साथ फिर 25100 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी,  आईटी, रियल्टी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 592 अंकों की तेजी रही है और यह 81973 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 164 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 25128 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, HDFCBANK, LT, ITC, INFY और INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, TATASTEEL, BAJFINANCE, ULTRACEMCO, NESTLEIND शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की बढ़त रही और यह 42863.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 61 अंकों की तेजी रही और यह 18342.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 35 अंक बढ़कर 5815.03 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Oct 14, 2024 14:32 IST

    D-Mart : एवेन्यू सुपरमार्ट 9% टूटा

    आज के कारोबार में D-Mart की ऑपरेटर एवेन्‍यू सुपरमार्ट के शेयरों में भारी गिरावट है. आज यह शेयर 9.5 फीसदी टूटकर 4140 रुपये पर आ गया, जबकि शुक्रवार को यह 4573 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद नहीं आए हैं. ब्रोकरेज ने भी नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है. जिसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट इसे लेकर बिगड़ा है.



  • Oct 14, 2024 11:28 IST

    Sula Vineyards News

    कंपनी ने FY2025 की दूसरी तिमाही में अपने ब्रैंड्स और वाइन टूरिज्म से अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया. नेट रेवेन्यू साल-दर-साल 1.3 फीसदी बढ़कर 142 करोड़ रुपये हो गया. अपने ब्रॉन्‍ड्स से रेवेन्यू 0.3 फीसदी बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. जबकि वाइन टूरिज्म से रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 1.3 फीसदी बढ़कर 12.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.



  • Advertisment
  • Oct 14, 2024 10:12 IST

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड विजन सेंटर नेटवर्क का विस्तार

    स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने अपने 'सीइंग इज बिलीविंग' कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में 17 नए विजन सेंटर खोलने की योजना के बारे में घोषणा की है. सीइंग इज बिलीविंग एक ऐसी पहल है, जिसके तहत टाले जा सकने वाली अंधेपन की बीमारी को खत्म करने के लिए काम किया जाता. नए केंद्र उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य में भागीदार एजेंसियों की मदद से अलग अलग जिलों में स्थापित किए जाएंगे, जिससे देश में विजन सेंटर की कुल संख्या 617 हो जाएगी.



  • Oct 14, 2024 10:11 IST

    आज RIL, HCL के नतीजे

    आज 14 अक्‍टूबर 2024 को Reliance Industries और HCL Technologies के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज ही Angel One, Alok Industries, Gopal Snacks, International Travel House, Oriental Hotels और Rajoo Engineers के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.



  • Oct 14, 2024 10:10 IST

    Ashoka Buildcon News

    निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी Ashoka Buildcon को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र मिला है. परियोजनाओं में तवसल और जयगढ़ के बीच जयगढ़ क्रीक, रेवडंडा से सालाव के बीच कुंडलिका क्रीक और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रेवास रेड्डी तटीय राजमार्ग पर कोलमंडला (जिला रायगढ़) से वेशवी के बीच बैंकोट क्रीक पर प्रमुख पुलों का निर्माण शामिल है.



  • Oct 14, 2024 10:10 IST

    D-Mart News

    रिटेल सीरीज डी-मार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए 5.78 फीसदी बढ़कर 659.44 करोड़ रुपये रहा. एवेन्यू सुपरमार्केट्स ने एक साल पहले की समान तिमाही में 623.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी की परिचालन आय 14.41 फीसदी बढ़कर 14,444.50 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,624.37 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान, डी-मार्ट ने 6 नए स्टोर खोले. 



  • Oct 14, 2024 10:10 IST

    Wipro News

    आईटी कंपनी विप्रो का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है. बेंगलुरू हेडक्‍वार्टर वाली कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान रेवेन्‍यू 3.8 फीसदी घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रहा.



  • Oct 14, 2024 08:49 IST

    F&O के तहत बैन स्‍टॉक

    आज 14 अक्‍टूबर 2024 को एफएंडओ बैन के तहत स्‍टॉक की लिस्‍ट में Chambal Fertilizers & Chemicals, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC), Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, Manappuram Finance, Punjab National Bank (PNB), RBL Bank और Steel Authority of India (SAIL) शामिल हैं. जबकि इस लिस्‍ट से आज Bandhan Bank, Birlasoft और Tata Chemicals बाहर हो गए हैं.



  • Oct 14, 2024 08:49 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 11 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने शुक्रवार को 4162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 11 अक्‍टूबर को 3730.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Oct 14, 2024 08:48 IST

    क्रूड 78 डॉलर से नीचे

    ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1.5 फीसदी फिसलकर 77.75 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी करीब 1.50 फीसदी फिसलकर 74.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103 के पार निकल गया है. वहीं, 10 साल की अमेरिकी बॉन्‍ड यील्‍ड मजबूत होकर 4.10 फीसदी के आस पास है.



  • Oct 14, 2024 08:48 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी गिरावट है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.41 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग करीब 2.12 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.42 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.62 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी मजबूत दिख रहा है.



  • Oct 14, 2024 08:48 IST

    Dow Jones 410 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 410 अंकों की बढ़त रही और यह 42863.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 61 अंकों की तेजी रही और यह 18342.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 35 अंक बढ़कर 5815.03 के लेवल पर बंद हुआ.



Nifty Sensex Bse Stock Market Dow Jones Industrial Nse