scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 224 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18004 पर, TCS-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60347 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 66 अंकों की कमजोरी रही है और यह 18004 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Update: सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60347 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 66 अंकों की कमजोरी रही है और यह 18004 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 224 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18004 पर, TCS-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार में निचले स्‍तरों से रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 800 अंकों से ज्‍यादा सुधरकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी फिर 18000 के पार निकलकर बंद हुआ है. हालांकि कारोबार के अंत में दोनों इंडेक्‍स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज बैंक शेयरों में तेजी रही तो आईटी शेयरों में बिकवाली रही. फार्मा, रियल्‍टी और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखी गई है. वहीं मेटल और फाइनेंशियल में खरीदारी रही.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 224 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60347 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि इंट्राडे में 59417 के लेवल तक कमजोर हुआ था. वहीं निफ्टी में 66 अंकों की कमजोरी रही है और यह 18004 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, POWERGRID, NTPC, SBIN शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में TCS, INFY, HCL, Tech Mahindra, Wipro शामिल हैं.

Advertisment

  • 14:15 (IST) 14 Sep 2022
    बाजार में जोरदार रिकवरी

    आज शुरूआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी ने जोरदार रिकवरी दिखाई है. सेंसेक्‍स ने निचले स्‍तरों से 1100 अंक सुधरकर लगभग पूरी कमजोरी रिकवर किया है. वहीं निफ्टी फिर 18050 के पार निकल गया है.


  • 13:16 (IST) 14 Sep 2022
    SBI 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में

    देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक स्‍टॉक आज 1.5 फीसदी मजबूत होकर 566 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो शेयर के लिए 1 साल का हाई है. इसी के साथ आज बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार चला गया. 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्‍लब में शामिल होने वाला यह HDFC Bank और ICICI Bank के बाद तीसरा बैंक है.


  • 10:34 (IST) 14 Sep 2022
    Harsha Engineers IPO Open Today

    आईपीओ मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज यानी 14 सितंबर को आपके पास अच्‍छा माक है. हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers ) का आईपीओ आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलने जा रहा है. इस आईपीओ को16 सितंबर 2022 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 314 रुपये से 330 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.


  • 10:33 (IST) 14 Sep 2022
    Petrol and Diesel Price Today

    इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में अच्‍छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 14 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.


  • 09:09 (IST) 14 Sep 2022
    Adani Transmission News

    अदानी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने बिजली के ट्रांसमिशन, वितरण, आपूर्ति और अन्य संबंधित बुनियादी सेवाओं के कारोबार को चलाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदानी इलेक्ट्रिसिटी जेवर लिमिटेड को शामिल किया है. AEJL नियत समय में अपना व्यवसाय संचालन शुरू करेगा.


  • 09:09 (IST) 14 Sep 2022
    Infosys News

    कंपनी ने बीपोस्ट (बेल्जियम पोस्ट) के साथ सहयोग किया है, जो एक प्रमुख डाक ऑपरेटर और यूरोप में बढ़ते पार्सल और ओमनी-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स पार्टनर हैं. क्लाउड वातावरण को सुरक्षित किया जा सके और बीपोस्ट की मेल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के लिए मजबूत साइबर लचीलापन बनाया जा सके, इसके लिए यह कोलाबोरेशन हुआ है.


  • 09:09 (IST) 14 Sep 2022
    JSW Steel News

    कंपनी ने भारत में विभिन्न JSW स्टील संयंत्रों में डीकार्बोनाइजेशन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जर्मन-आधारित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कंपनी एसएमएस समूह के साथ कोलाबोरेशन किया है.


  • 09:08 (IST) 14 Sep 2022
    KEC International News

    इंफ्रास्ट्रक्चर EPC प्रमुख केईसी इंटरनेशनल ने ट्रांसमिशन एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और रेलवे सहित अपने विभिन्न व्यवसायों में 1108 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. ट्रांसमिशन एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन व्यवसाय ने भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका में टी एंड डी और केबलिंग परियोजनाओं के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं.


  • 09:08 (IST) 14 Sep 2022
    Bharat Forge News

    कंपनी की सहायक कल्याणी पावरट्रेन और वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हारबिंगर मोटर्स इंक ने वाणिज्यिक ट्रकिंग उद्योग के लिए विद्युतीकृत ड्राइवट्रेन विकसित करने के लिए ज्‍वॉइंट वेंचर की घोषणा की है. इलेक्ट्रोफोर्ज नाम का नया ज्‍वॉइंट वेंचर क्‍लास 3 से 8 के बाजारों के लिए विकसित सर्वश्रेष्ठ इन-क्लास ड्राइवट्रेन की पेशकश करने के लिए दोनों भागीदारों की ताकत का लाभ उठाएगा.


  • 09:08 (IST) 14 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 93.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.431 फीसदी पर है.


  • 09:07 (IST) 14 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.74 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 2.17 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.97 फीसदी और हैंगसेंग में 2.20 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.47 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी भी 1.54 फीसदी टूटा है. शंघाई कंपोजिट में 0.64 फीसदी गिरावट है.


  • 09:07 (IST) 14 Sep 2022
    अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

    अमेरिकी बाजार मंगलवार को भारी गिरावट पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 1276.37 अंकों की गिरावट रही और यह 31,104.97 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 4.32 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,932.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 5.16 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और यह 11,633.57 के लेवल पर बंद हुआ. इनफ्लेशन का डाटा बाजार के उम्‍मीद के मुताबिक नहीं रहा.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo