/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 845 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73400 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने की आशंका के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशक अलर्ट मोड में रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 850 अंकों के करीब कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 22300 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 845 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73400 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक टूटकर 22273 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में WIPRO, ICICIBANK, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATAMOTORS, LT शामिल हैं.
निवेशकों को 5 लाख करोड़ का झटका
बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ घट गया है. 12 अप्रैल को बाजार के बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,99,67,051.91 करोड़ था, जो आज बाजार बंद होने पर 3,94,73,862.42 करोड़ रह गया. यानी निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ का झटका लगा है.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी. ईरान-इजरायल तनाव के बीच निवेशक अलर्ट मोड में आ गए हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 476 अंकों की गिरावट रही और यह 37,983.24 के लेवल पर बुद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की गिरावट रही और यह 16175 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 76 अंक टूटकर 5123.41 के लेवल पर बंद हुआ था.
- Apr 15, 2024 14:40 IST
अंबुजा सीमेंट्स अधिग्रहण
अंबुजा सीमेंट्स तमिलनाडु के तूतीकोरीन में माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का कुल 413.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. अडानी ग्रुप का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इकाई की क्षमता 1.5 एमटीपीए है.
- Apr 15, 2024 14:39 IST
एस्टर स्पेशल डिविडेंड
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के निदेशक मंडल ने जीसीसी व्यवसाय की बिक्री से प्राप्त आय में से प्रति शेयर 118 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है. कंपनी बयान के अनुसार, शेयरधारकों को स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 23 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा. इतने बड़े डिविडेंड के बावजूद कंपनी के पास जीसीसी बिजनेस की बिक्री से मिले 1,500 करोड़ रुपये तब भी बचे रहेंगे.
- Apr 15, 2024 11:45 IST
TCS Stock Price
फाइनेंशियल ईयर 2024 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज शेयर 4064 के लेवल तक पहुंचने के बाद 3971 रुपये तक कमजोर हुआ. हालांकि नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर को लेकर अपनी पॉजिटिव राय दी है.
- Apr 15, 2024 11:44 IST
नवी हेल्थ इंश्योरेंस रिसर्च
नवी हेल्थ इंश्योरेंस की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि 4 लोगों में से 1 का मानना है कि अगर स्वस्थ हैं तो हेल्थ इंश्योरेंस की जरत नहीं है. हेल्थ इंश्योरेंस न खरीदने वाले हर 5 में से 1 प्रीमियम महंगा होने की धारणा के कारण इंश्योरेंस नहीं खरीदते हैं. 25 फीसदी का मानना है कि क्लेम न करने का मतलब है कि जीरो रिटर्न. हालांकि मंथली प्रीमियम, कोई हिडन चार्ज न होने और आसानी से ऐप-बेस्डपहुंच जैसी सुविधाएं ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस की ओर आकर्षित कर रही हैं.
- Apr 15, 2024 09:11 IST
HCC News
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसके पैनल ने राइट इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. निर्माण कंपनी ने बीएसई को बताया कि राइट इश्यू समिति ने 21 रुपये की कीमत पर 166,666,666 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है. इस आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 151,30,28,244 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 167,96,94,910 हो जाएगी.
- Apr 15, 2024 09:11 IST
Varun Beverages News
प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको की अग्रणी बोटलर वरुण बेवरेजेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी उत्पादन इकाई से शीतल पेय और 'एनर्जी ड्रिंक' का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है. वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी गोरखपुर इकाई से जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद भी शुरू करेगी.
- Apr 15, 2024 09:11 IST
Adani Enterprises News
अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अडानी ग्लोबल, मॉरीशस ने ईजीसॉफ्ट होल्डिंग, यूएई से अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस, अबू धाबी में 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयरधारकों के समझौते को एग्जीक्यूट किया है. अब, अडानी और ईजीसॉफ्ट होल्डिंग के पास अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस की 49 फीसदी और 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी. साथ ही अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल में उनकी समान भागीदारी होगी.
- Apr 15, 2024 09:10 IST
Vodafone Idea News
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ को मंजूरी दे दी है. एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा. इसकी न्यूनतम कीमत 10 रुपये और अधिकतम सीमा 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की गई है.
- Apr 15, 2024 09:10 IST
LIC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 फीसदी का लाभ दर्ज किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह के शेयरों के प्रभावित होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की. अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया.
- Apr 15, 2024 09:10 IST
TCS News
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा मार्च तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 12434 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि बेहतर मार्जिन और भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से उसे बढ़त मिली. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का मुनाफा पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में 9 फीसदी बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान रेवेन्यू बढ़कर 2,40,893 करोड़ रुपये रहा.
- Apr 15, 2024 09:09 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने GNFC, Metropolis Healthcare और Piramal Enterprises को 15 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Hindustan Copper, Vodafone Idea, India Cements, National Aluminium Company और SAIL को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Exide Industries और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 15, 2024 09:07 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 अप्रैल को शुद्ध रूप से 8,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,341.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 15, 2024 09:05 IST
क्रूड 90 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 85.33 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल के पास 105.98 पर बना हुआ है.
- Apr 15, 2024 09:05 IST
एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 की हल्की बढ़त है तो निक्केई 225 करीब 1 फीसदी टूटा है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.20 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.57 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.98 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 1.11 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.23 फीसदी बढ़त है.
- Apr 15, 2024 09:05 IST
Dow Jones 476 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. ईरान-इजरायल तनाव के बीच निवेशक अलर्ट मोड में आ गए हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 476 अंकों की गिरावट रही और यह 37,983.24 के लेवल पर बुद हुआ. NASDAQ Composite में 267 अंकों की गिरावट रही और यह 16175 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 76 अंक टूटकर 5123.41 के लेवल पर बंद हुआ था.