scorecardresearch

Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 879 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18415 पर, TECHM-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्‍स 879 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18415 पर, TECHM-INFY टॉप लूजर्स

Stock Market: यूएस फेड द्वारा ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी से ग्‍लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: यूएस फेड द्वारा ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी से ग्‍लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 700 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी‍ 18450 के नीचे आ गया है. आज कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटे हैं. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स पर भी दबाव रहा है.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर लाल निशान में तो 3 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, TITAN, INFY, HDFC, Tata Steel, ITC, HDFC Bank, RIL शामिल हैं. टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, M&M, NTPC शामिल हैं.

Advertisment

आज शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ हो गए हैं. 14 दिसंबर को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,91,25,007.45 करोड़ था. जबकि आज यह 2,88,88,136.52 करोड़ पर बंद हुआ है.


  • 15:08 (IST) 15 Dec 2022
    हुंडई के वाहन होंगे महंगे

    वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) उत्पादन की बढ़ती लागत के चलते अगले महीने से अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. हुंडई से पहले वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनियां मसलन मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनो, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने भी नए साल से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.


  • 14:28 (IST) 15 Dec 2022
    पीरामल फाइनेंस ने ‘इनोवेशन लैब’ खोली

    पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीरामल फाइनेंस) ने बेंगलुरु में अपनी 'इनोवेशन लैब' खोलने की घोषणा की. इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य 2022-23 के अंत तक विभिन्न तकनीकी और कारोबार आसूचना पदों पर 300 से अधिक पेशेवरों को रखने का है.


  • 14:27 (IST) 15 Dec 2022
    रामकृष्ण फॉरजिंग्स खरीदेगी हिस्‍सेदारी

    रामकृष्ण फॉरजिंग्स के निदेशक मंडल ने त्सुयो मैन्युफैक्चरिंग में 51 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है. रामकृष्ण फॉरजिंग्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया.


  • 12:20 (IST) 15 Dec 2022
    Elin Electronics आईपीओ

    इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज से जुड़ी कंपनी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का IPO 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह ऑफर 22 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 475 करोड़ रुपये का है. जबकि प्राइस बैंड लिए 234-247 रुपये प्रति शेयर है.


  • 12:19 (IST) 15 Dec 2022
    IRCTC के शेयरों में गिरावट

    आज के कारोबार में IRCTC के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में IRCTC का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 696 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि बुधवार को IRCTC का शेयर 735 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने जा रही है.


  • 09:08 (IST) 15 Dec 2022
    Dilip Buildcon News

    दिलीप बिल्डकॉन ने सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज 1 (पैकेज सीएस 5) के लिए गुजरात मेट्रो रेल के साथ अपने आरबीएल-डीबीएल जेवी के माध्यम से 1,061 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।.परियोजना की लंबाई 10.6 किमी है और इसे पूरा होने में 26 महीने लगेंगे.


  • 09:08 (IST) 15 Dec 2022
    Tata Motors News

    Tata Motors ने कहा कि उसने एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड के साथ XPRES-T EVs की 5,000 इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है. सौदे के हिस्से के रूप में, कंपनी ने मुंबई स्थित एवरेस्ट फ्लीट को 100 यूनिट सौंपी है.


  • 09:07 (IST) 15 Dec 2022
    Wipro News

    विप्रो ने मध्य पूर्व में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, Capco के शुरूआत की घोषणा की है. Capco मध्य पूर्व में वित्तीय सेवा फर्मों को उनके ट्रांसफॉर्मेशन, डिजिटलीकरण और बिजनेस कंसोलिडेशन को सक्षम करने के लिए स्‍ट्रैटेजिक मैनेजमेंट और टेक्‍नोलॉजी कंसल्टिंग क्षमताओं की पेशकश करेगा.


  • 09:07 (IST) 15 Dec 2022
    State Bank of India News

    भारतीय स्टेट बैंक 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त टियर 1 (AT1) पूंजी जुटाएगा. एसबीआई बोर्ड ने INR और/या किसी अन्य कन्‍वर्टिबल करेंसी में बेसल III कॉमप्लियांट डेट इंस्‍ट्रूमेंट जारी करके पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है. FY24 तक जो राशि जुटाई जा सकती है वह 10,000 करोड़ रुपये तक है. यह भारत सरकार की सहमति के अधीन है.


  • 09:06 (IST) 15 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड में तेजी

    ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि पिछले हफ्ते यह 74 से 75 डॉलर तक कमजोर हुआ था. अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.508 फीसदी के लेवल पर है.


  • 09:06 (IST) 15 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 15 दिसंबर को 4 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें Bharat Heavy Electricals, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance और Gujarat National Fertilizers शामिल हैं.


  • 09:06 (IST) 15 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 14 दिसंबर को FIIs ने 372.16 करोड़ का निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) ने भी 926.45 करोड़ की खरीदारी की.


  • 09:05 (IST) 15 Dec 2022
    US Fed ने दरों में की बढ़ोतरी

    अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Reserve) ने ब्याज दरों में एक बार फिर से इजाफा करने का फैसला किया है. यूएस फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. फेड रिजर्व ने यह भी कहा कि साल 2023 में भी महंगाई को कम करने के लिए आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी यूएस फेड रिजर्व ने इस साल 4 बार ब्याज दरों में इजाफा किया है.


  • 09:05 (IST) 15 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.32 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.27 फीसदी की गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.52 फीसदी और हैंगसोंग में 1.72 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी और कोस्‍पी में करीब 1 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी 0.42 फीसदी टूट गया है.


  • 09:05 (IST) 15 Dec 2022
    अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

    बुधवार को यूएस फेड द्वारा रेट हाइक के बाद अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 142 अंकों की गिरावट रही और यह 33,966.35 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.61 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,995.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 0.76 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,170.89 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo