scorecardresearch

Stock Market: रिकॉर्ड हाई पर बाजार, सेंसेक्स 970 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 21457 पर, HCL-TCS टॉप गेनर्स

Stock Market Sentiments: सेंसेक्स में 970 अंकों की बढ़त रही है और यह 71484 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 274 अंक बढ़कर 21457 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है.

Stock Market Sentiments: सेंसेक्स में 970 अंकों की बढ़त रही है और यह 71484 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 274 अंक बढ़कर 21457 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today Updates

Stock Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. बाजार नए हाई पर हैं. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (stock-market) में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जबरदस्त रैली रही है. निफ्टी 21450 के करीब पहुंच गया है. जबकि सेंसेक्स में 950 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. आज के कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज सेंसेक्स में 970 अंकों की बढ़त रही है और यह 71484 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 274 अंक बढ़कर 21457 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में INFY, JSWSTEEL, TATASTEEL, HCLTECH, TECHM, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, BHARTIARTL, AXISBANK, M&M, MARUTI शामिल हैं.

क्‍या शुरू होगा रेट कट का दौर

यूएस फेड (us-federal-reserve) ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि 2024 से दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी. महंगाई में आई कमी और फेड पॉलिसी से आए अच्छे संकेतों के चलते अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% से नीचे चली गई, जिससे बाजार को जबरदस्त मजबूती मिली. वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में टूट रही और ये 0.14% गिरकर 102.73 पर पहुंच गया है. ये दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.

Advertisment
  • Dec 15, 2023 14:59 IST

    आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ 

    आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे. हैदराबार स्थित कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर और 500 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है. 



  • Dec 15, 2023 14:59 IST

    संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल अधिग्रहण

    संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने करीब 575 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया के लुमेन ग्रुप और स्विट्जरलैंड के डेल्टाकार्ब एसए का अधिग्रहण करने की घोषणा की. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने उसके पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम ग्रुप बीवी को लुमेन ग्रुप और डेल्टाकार्ब एसए का अधिग्रहण करने की अनुमति दे दी है.



  • Dec 15, 2023 14:54 IST

    Upcoming IPO

    क्या आप अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में चलने वाले एक्शन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. अगले हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर अभी से क्रेज दिखने भी लगा है. ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों का भाव 182 फीसदी तक प्रीमियम पर पहुंच गया है.



  • Dec 15, 2023 10:40 IST

    M&M News

    घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा के लोकप्रिय एसयूवी मॉडल स्कॉर्पियो-एन को वाहन सुरक्षा जांच एजेंसी एएनसीएपी ने शून्य रेटिंग दी है. हालांकि, कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप जरूरी बदलाव करने की प्रतिबद्धता जताई है. ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एएनसीएपी) ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा स्कॉर्पियो को जांच में मिली सुरक्षा रेटिंग इसके सभी संस्करणों पर लागू होती है. 



  • Dec 15, 2023 10:40 IST

    Adani Green Energy

    अडानी ग्रीन एनर्जी ने दो ‘स्टेप-डाउन’ अनुषंगी कंपनियों अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी फाइव लिमिटेड के विलय की घोषणा की है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी सोलर एनर्जी लिमिटेड ने 13 दिसंबर 2023 को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी वन लिमिटेड का विलय कर लिया.



  • Dec 15, 2023 10:39 IST

    State Bank of India

    देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने कैनपैक ट्रेंड्स में 3,70,644 शेयर या 6.35 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद के लिए लेनदेन दस्तावेजों को  लगभग 50 करोड़ रुपये में निष्पादित किया है. कैनपैक कागज-आधारित पैकेजिंग समाधान प्रदान करता है. यह हिस्सेदारी 1349 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी जाएगी.



  • Dec 15, 2023 10:39 IST

    Hero MotoCorp

    देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी में मौजूदा शेयरधारक से 140 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा, हीरो ने 1 मार्च, 2024 से विवेक आनंद को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है.



  • Dec 15, 2023 09:31 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Manappuram Finance और SAIL को 15 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि इस लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं National Aluminium Company को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 प्रतिशत पार कर जाते हैं. 



  • Dec 15, 2023 09:31 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 14 दिसंबर को शुद्ध रूप से 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 553.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 15, 2023 09:31 IST

    क्‍या शुरू होगा रेट कट का दौर

    यूएस फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि 2024 से दरों में तीन कटौतियां देखने को मिलेंगी. महंगाई में आई कमी और फेड पॉलिसी से आए अच्छे संकेतों के चलते अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% से नीचे चली गई, जिससे बाजार को जबरदस्त मजबूती मिली. वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में टूट रही और ये 0.14% गिरकर 102.73 पर पहुंच गया है. ये दो हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.



  • Dec 15, 2023 09:30 IST

    10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड

    महंगाई में गिरावट और फेड पॉलिसी के अच्छे संकेतों का असर दूसरे दिन भी अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड पर देखने को मिला और ये 4% के नीचे बनी हुई है. दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में हल्की गिरावट है और ये 101.94 पर बना हुआ है.



  • Dec 15, 2023 09:30 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 1.14 फीसदी की बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.40 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 3.09 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड 0.32 फीसदी और कोस्‍पी 0.87 फीसदी मजबूत हुए हैं तो शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी की तेजी है. 



  • Dec 15, 2023 09:30 IST

    Dow Jones 158 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones में 158 अंकों की तेजी रही और यह 37,248.35 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की बढ़त रही और यह 14,761.56    के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 12 अंकों की बढ़त रही और यह 4,719.55 के लेवल पर बंद हुआ. एक दिन पहले यूएस फेड ने ब्‍याज दरों को पॉज रखते हुए यह संकेत दिया था कि साल 2024 में 3 बार रेट कट किया जा सकता है. जिसक बाद से ग्‍लोबल सेंटीमेंट मजबूत बने हुए हैं. 



Stock Market Us Federal Reserve Nifty Sensex