/financial-express-hindi/media/post_banners/Ml5YoD0iSpQqPAUiO1pa.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 250 अंकों के करीब तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18000 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 243 अंकों की तेजी रही है और यह 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक बढ़कर 18,022 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. जबकि एफएमसीजी में बिकवाली. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में TECHM, RIL, BAJAJFINSV, Airtel, M&M, TATASTEEL, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ITC, SUNPHARMA, LT, INDUSINDBK, HDFC, Axis Bank शामिल हैं.
- 15:10 (IST) 15 Feb 2023वेदांता ने घटाया कर्ज
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने निवेशकों की चिंताएं दूर करने के लिए चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज बोझ में 200 करोड़ डॉलर तक की कटौती की है. वेदांता लिमिटेड की प्रमुख कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की वेबसाइट के मुताबिक, उसपर मार्च, 2022 के अंत में 9.66 अरब डॉलर का भारी कर्ज था. हालांकि, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अबतक बकाया कर्जों के पुनर्भुगतान और उधारियों के जरिये इस कर्ज बोझ को घटाकर 7.7 अरब डॉलर पर लाने में सफलता हासिल की है.
- 14:52 (IST) 15 Feb 2023एनएसई का सीएमई के साथ करार
देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस अनुबंधों के लिए डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता किया है. एनएसई ने इस समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत सीएमई ग्रुप के डेरिवेटिव मंच पर डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल एवं गैस अनुबंधों को सूचीबद्ध करने, व्यापार करने और उनका निपटान करने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही एनएसई पर उपलब्ध उत्पादों की पेशकश का दायरा बढ़ जाएगा.
- 13:35 (IST) 15 Feb 2023HAL का आरपीएम के साथ एमओयू
सार्वजनिक क्षेत्र के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में आपात चिकित्सा सेवा और हेलीकॉप्टर आपात चिकित्सा सेवा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सक्रिय कंपनी आरपीएम के साथ एक समझौता किया है. एचएएल ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
- 13:34 (IST) 15 Feb 2023BEL का जीएसएल से करार
रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने स्वचालित नौकाओं जैसे अत्याधुनिक नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति में समन्वय के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ करार किया है. बेंगलुरु में चल रहे एयरशो 'एयरो इंडिया 2023' के दौरान बीईएल और जीएसएल के बीच इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.
- 09:57 (IST) 15 Feb 2023Biocon News
बायोकॉन को दिसंबर FY23 तिमाही में 41.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 187.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल 35.3 फीसदी बढ़कर 2,941 करोड़ रुपये हो गया, जो प्रमुख सेगमेंट (जेनेरिक, बायोसिमिलर और रिसर्च सर्विसेज) में ग्रोथ के कारण हुआ.
- 09:56 (IST) 15 Feb 2023Bata India News
Bata India का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 83 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 900 करोड़ रुपये रहा है. ज्बकि एबिटडा 206 करोड़ रुपये रहा. मजबूत पोर्टफोलियो विकास, लागत दक्षता में सुधार के साथ-साथ सभी टचप्वाइंट में मजबूत फुटप्रिंट विस्तार ने महंगाई के दबाव के बावजूद रेवेन्यू और मार्जिन बढ़ाने में मदद की.
- 09:56 (IST) 15 Feb 2023NBCC (India) News
NBCC ने दिसंबर तिमाही में 69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 82 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 2,136 करोड़ रुपये रहा.
- 09:56 (IST) 15 Feb 2023NMDC Results
एनएमडीसी को दिसंबर तिमाही में 904 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. जबकि परिचालन से आने वाला रेवेन्यू दिसंबर तिमाही के दौरान 3,720 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 3.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी घोषणा की है.
- 09:55 (IST) 15 Feb 2023ONGC Results
राज्य के स्वामित्व वाली ऑयल एंड एक्सप्लोरेशन कंपनी का वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 11,045 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि रेवेन्यू 38,583.3 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 35.5 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान क्रूड ऑयल प्राइस रीयलाइजेशन में 26 फीसदी ग्रोथ रही. बोर्ड के सदस्यों ने 4 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है.
- 09:55 (IST) 15 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 15 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 4 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में BHEL, Punjab National Bank, Indiabulls Housing Finance और Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:55 (IST) 15 Feb 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 14 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 14 फरवरी को FII ने बाजार में 1305.30 करोड़ रुपये निवेश किए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 14 फरवरी को 204.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:55 (IST) 15 Feb 2023क्रूड 86 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.2 फीसदी गिरावट रही और यह 85.58 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड में करीरब 1.4 फीसदी कमजोरी रही है और यह 79.06 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है.
- 09:54 (IST) 15 Feb 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.30 फीसदी और निक्केई 225 में 0.40 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.06 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.44 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में भी 1.23 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट में 0.29 फीसदी गिरावट है.
- 09:54 (IST) 15 Feb 2023अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. हालांकि ये मिले जुले बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स में 0.03 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,136.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 0.57 फीसदी बढ़कर 11,960.15 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 0.46 फीसदी गिरावट रही और यह 34,089.40 के लेवल पर बंद हुआ.