/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 228 अंकों की तेजी रही है और यह 72050 के लेवल पर बंद हुआ है.(Pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 21900 के पार बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 228 अंकों की तेजी रही है और यह 72050 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 71 अंक बढ़कर 21,911 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, NTPC, POWERGRID, SBI, HDFCBANK, ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, ITC, HINDUNILVR, SUNPHARMA, RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 152 अंकों की तेजी रही और यह 38,424.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 204 अंकों की बढ़त रही और यह 15,859.15 के लेवल पर बअंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 47 अंक मजबूत होकर 5000.62 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 4.25% पर आ चुकी है. अब अमेरिकी बाजारों की नजर आज आने वाले जनवरी के रिटेल बिक्री के आंकड़ों पर रहेगी.
- Feb 15, 2024 15:12 IST
देश का निर्यात बढ़कर 36.92 अरब डॉलर
देश का वस्तुओं का निर्यात जनवरी में सालाना आधार पर 3.12 फीसदी बढ़कर 36.92 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में आयात सालाना आधार पर करीब तीन फीसदी बढ़कर 54.41 अरब डॉलर रहा. जनवरी, 2024 में व्यापार घाटा 17.49 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) में निर्यात 4.89 फीसदी घटकर 353.92 अरब डॉलर रह गया.
- Feb 15, 2024 15:11 IST
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल घाटा
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में समाप्त तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.21 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. परिचालन आय 4,166.71 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,588.80 करोड़ रुपये थी.
- Feb 15, 2024 12:58 IST
Paytm के अधिकारियों पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोकने की आरबीआई की हालिया कार्रवाई के बाद, पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज जमा किए हैं. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत फिनटेक कंपनी में आरबीआई द्वारा चिह्नित कथित अनियमितताओं की औपचारिक जांच शुरू करने का निर्णय लेने से पहले दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच कर रही है.
- Feb 15, 2024 11:01 IST
M&M के शेयरों में अच्छी तेजी
आज के कारोबार में दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक इंट्राडे में करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1733 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 1657 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिससे भविष्य को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बना है. ऑटोमोटिव सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. वहीं फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज का भी फायदा आगे होगा.
- Feb 15, 2024 09:38 IST
Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने गुजरात के खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) पार्क में 551 मेगावाट सौर क्षमता शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की योजना इस आरई पार्क में 30 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने की है, जिसके अगले 5 साल में चालू होने की उम्मीद है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा होने पर खावड़ा आरई पार्क दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा प्रतिष्ठान होगा.
- Feb 15, 2024 09:37 IST
Paytm News
पेटीएम ब्रांड और उसकी बैंकिंग इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली One 97 Communications को संबंधित इकाइयों के ग्राहकों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों से नोटिस मिले हैं. पेटीएम ने कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिकारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जानकारी, दस्तावेज उपलब्ध करा रही है. पेटीएम ने एक सूचना में कहा कि उसकी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पैसा बाहर भेजने का काम नहीं करती है.
- Feb 15, 2024 09:37 IST
IRCTC News Today
संजय कुमार जैन ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का पद तत्काल प्रभाव से संभाल लिया है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने कहा कि जैन इससे पहले उत्तरी रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) थे. आईआरसीटीसी ने कहा कि संजय कुमार जैन की सीएमडी पद पर नियुक्ति को भारत सरकार (रेल मंत्रालय) ने तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से उनकी रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर, 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगा.
- Feb 15, 2024 09:14 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Hindustan Copper को 15 फरवरी 2024 के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि ditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland, Aurobindo Pharma, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, Delta Corp, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, Punjab National Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 15, 2024 09:13 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 14 फरवरी 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3929.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 14 फरवरी 2024 को 2897.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 15, 2024 09:13 IST
क्रूड 82 डॉलर के नीचे
क्रुड की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.
- Feb 15, 2024 09:13 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी कमजोरी रही है. निक्केई 225 में 0.65 फीसदी तेजी है तो स्ट्रेट टाइम्स करीब 0.77 फीसदी मजबूत हुआ है. हैंगसेंग में 0.52 फीसदी तो ताइवान वेटेड में 2.99 फीसदी की बढ़त है. कोस्पी करीब 0.08 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Feb 15, 2024 09:13 IST
Dow Jones 152 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 152 अंकों की तेजी रही और यह 38,424.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 204 अंकों की बढ़त रही और यह 15,859.15 के लेवल पर बअंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 47 अंक मजबूत होकर 5000.62 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 4.25% पर आ चुकी है. अब अमेरिकी बाजारों की नजर आज आने वाले जनवरी के रिटेल बिक्री के आंकड़ों पर रहेगी.