/financial-express-hindi/media/media_files/AKBFYEfurpwpBDmsBQRZ.jpeg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 759 अंकों की तेजी रही है और यह 73328 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22,097 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए और इनकी रिकॉर्ड क्लोजिंग भी रही. आज के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 73400 के पार निकल गया. वहीं निफ्टी ने भी 22100 का लेवल ब्रेक कर दिया. सेंसेक्स के लिए रिकॉर्ड हाई 73402 रहा तो निफ्टी के लिए 22116 का लेवल. ट्रेडिंग में हर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी हर इंडेक्स में मजबूती रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 759 अंकों की तेजी रही है और यह 73328 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22,097 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, HCLTECH, INFY, TECHM, BHARTIARTL और HDFCBANK शामिल हैं. BAJFINANCE, BAJAJFINSV, LT और TATAMOTORS टॉप लूजर्स रहे हैं.
कैसे थे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स्ड ट्रेंड पर बंद हुए थे. शु​क्रवार को Dow Jones Industrial में 118 अंकों की गिरावट रही और यह 37,592.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite 3 अंक बढ़कर 14,972.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही और यह 4,783.83 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 15, 2024 14:31 IST
Wipro का शेयर 13% तक चढ़ा
तिमाही नतीजों के बाद आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इंट्राडे में शेयर 13 फीसदी तक मजबूत होकर 529 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को नतीजे वाले दिन यह 465 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर फीसदी घटकर करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू में भी कमी आई है. कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भी घटा दिया है. हालांकि ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे शेयर में खरीदारी दिख रही है.
- Jan 15, 2024 11:54 IST
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस TULIP
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने TULIP - टर्म विद यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के लॉन्च की घोषणा की है. टर्म विद यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान एक यूनिट लिंक्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो ग्राहक को यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) की तरह रिटर्न हासिल करने का अवसर देते हुए सालाना प्रीमियम का 100 गुना तक लाइफ कवर प्रदान करता है. यह गंभीर बीमारियों और आकस्मिक मृत्यु से अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है. TULIP ग्राहकों को टर्म प्लान की तरह व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है और यूलिप की तरह अपनी संपत्ति बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करता है.
- Jan 15, 2024 11:48 IST
HCL Tech में 5 फीसदी तेजी
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1620 रुपये तक पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई है. शुक्रवार को नतीजों वाले दिन यह 1540 रुपये पर बंद हुआ था. असल में एचसीएल टेक ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 6.2 फीसदी और तिमारही बेसिस पर 15.3 फीसदी बढ़कर 4350 करोड़ रुपए रहा है.
- Jan 15, 2024 10:40 IST
Medi Assist Healthcare IPO Open
बेंगलुरू बेस्ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्योरेंस कंपनी मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) का आईपीओ आज यानी 15 जनवरी को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1172 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
- Jan 15, 2024 10:39 IST
Jio Financial Services Results Today
आज Jio Financial Services के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा Angel One, Fedbank Financial Services, Kesoram Industries, Nelco, PCBL, Reliance Industrial Infrastructure, Suraj Estate Developers और Jai Balaji Industries के भी नतीजे आज जारी होंगे.
- Jan 15, 2024 10:39 IST
Tata Consumer Products
कंपनी ने कैपिटल फूड्स और फैब इंडिया से समर्थित ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने पर दो अलग-अलग डील्स में सहमति जताई है. हाई मार्जिन बिजनेस पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत कंपनी इन डील्स में करीब 7,000 रुपये का निवेश कर रही है. इक्विटी और डेट इश्यू के जरिए पैसा जुटाने के लिए कंपनी बोर्ड की मीटिंग 19 जनवरी को है.
- Jan 15, 2024 10:38 IST
Wipro News
आईटी कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में मुनाफा 11.74 फीसदी घटकर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था. विप्रो की आय 4.4 फीसदी घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,229 करोड़ रुपये थी.
- Jan 15, 2024 10:38 IST
HCL Tech News
आईटी कंपनी एचसीएल टेक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 6.2 फीसदी बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा. यह तिमाही आधार पर अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 4,096 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. एचसीएल टेक का रेवेन्यू 6.5 फीसदी बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2022 तिमाही में 26,700 करोड़ रुपये था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ग्रोथ 5 से 5.5 फीसदी के दायरे में रहने का अनुमान जताया है.
- Jan 15, 2024 09:33 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
15 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में कुल 15 स्टॉक हैं. एनएसई ने इस लिस्ट में Chambal Fertilisers & Chemicals और Metropolis Healthcare को शामिल किया है. जबकि Bandhan Bank, BHEL, Delta Corp, Escorts Kubota, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, Polycab India, PVR INOX, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Jan 15, 2024 09:32 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते शुक्रवार यानी 12 जनवरी को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12 जनवरी को 2,911.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 15, 2024 09:32 IST
यूएस बॉन्ड यील्ड
यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट है और ये 4 फीसदी के नीचे 3.9 फीसदी पर आ गई है. वहीं डॉलर इंडेक्स 102.36 पर है. इस हफ्ते अमेरिका में कई अहम डाटा आने वाले हैं, जिन पर नजरें रहेंगी. इनमें रिटेल सेल्स डेटा, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन डेटा, NAHB हाउसिंग मार्केट इंडेक्स शामिल हैं.
- Jan 15, 2024 09:31 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.43 फीसदी और निक्केई 225 में 1.08 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.02 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.08 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.41 फीसदी की तेजी है.
- Jan 15, 2024 09:31 IST
अमेरिकी बाजारों में रहा मिक्स्ड ट्रेंड
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स्ड ट्रेंड पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 118 अंकों की गिरावट रही और यह 37,592.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite 3 अंक बढ़कर 14,972.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की बढ़त रही और यह 4,783.83 के लेवल पर बंद हुआ.