scorecardresearch

Stock Market: IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 709 अंक टूटा, निफ्टी 16700 के नीचे बंद, TATASTEEL टॉप लूजर

सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,776.85 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 208 अंक टूटकर 16663 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में कमजोरी रही है.

सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,776.85 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 208 अंक टूटकर 16663 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में कमजोरी रही है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: IT-मेटल शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 709 अंक टूटा, निफ्टी 16700 के नीचे बंद, TATASTEEL टॉप लूजर

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट कमजोर रहे है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट कमजोर रहे है. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. मजबूत शुरूआत के बाद इदोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है तो निफ्टी 16700 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों ने बाजार का मूड सबसे ज्यादा खराब किया है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स में 2.5 फीसदी और 4 फीसदी के करीब कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यदा गिरावट देखने को मिली है. वहीं आटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी रही है. फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स 709 अंक टूटकर 55,776.85 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 208 अंक टूटकर 16663 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में कमजोरी रही है. TATASTEEL, TECHM, KOTAKBANK, INFY, RELIANCE और AXISBANK आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.


  • 15:23 (IST) 15 Mar 2022
    मेटल शेयरों में बिकवाली

    आज कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 4 फीसदी टूट गया है. JINDALSTEL और TATASTEEL में 5 फीसदी के करीब गिरावट है. VEDL और SAIL में 4 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है.


  • 15:16 (IST) 15 Mar 2022
    टेक शेयरों में भारी गिरावट

    आज कारोबार में आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2.57 फीसदी या 938 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है. MINDTREE 5.5 फीसदी कमजोर हुआ है. MPHASIS में 4.5 फीसदी, TECHM में 3 फीसदी, INFY में 2.5 फीसदी, HCLTECH में 2 फीसदी, WIPRO और TCS में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है.


  • 15:07 (IST) 15 Mar 2022
    नए लो पर Paytm का स्टॉक

    One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 15 मार्च के कारोबार में भी कंपनी का शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 595 रुपये के भाव पर आ गया. यह शेयर के लिए नया आलटाइम लो है. इसके पहले सोमवार यानी 14 मार्च को भी इंट्राडे में शेयर 12 फीसदी टूट गया था. सोमवार को यह 675 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी कमजोर हो चुका है.


  • 11:39 (IST) 15 Mar 2022
    टॉप लूजर्स में शामिल हैं ये शेयर

    आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयर लाल निशान में आ गए हैं. TATASTEEL, INFY, KOTAKBANK, TECHM, POWERGRID और RELIANCE आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.


  • 11:37 (IST) 15 Mar 2022
    बाजार ने गंवाई बढ़त

    शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान में आ गए है. आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार से बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स 83 अंक टूटकर 56,403.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 26 अंक टूटकर 16846 के लेवल पर आ गया है.


  • 08:55 (IST) 15 Mar 2022
    Dhampur Sugar Mills

    ओरेगॉन पब्लिक एम्प्लॉइज रिटायरमेंट सिस्टम ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए चीनी कंपनी Dhampur Sugar Mills में 4,62,371 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. ये शेयर 492.28 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए.


  • 08:54 (IST) 15 Mar 2022
    RIL

    RIL की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी ने Lithium Werks BV की संपत्ति का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने 61 मिलियन डॉलर में Lithium की संपत्ति का अधिग्रहण किया है. एसेट में Lithium Werks BV का संपूर्ण पेटेंट पोर्टफोलियो, चीन में विनिर्माण सुविधा, की बिजनेस कांट्रैक्ट और मौजूदा कर्मचारियों को काम पर रखना शामिल है.


  • 07:56 (IST) 15 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज एक शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज जिस शेयर में ट्रेडिंग नहीं होगी उसका नाम Balrampur Chini Mills है. जब किसी शेयर के मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी सिक्योरिटी क्रॉस हो जाती है तो वह इस कटेगिरी में आता है.


  • 07:54 (IST) 15 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 14 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने घरेलू बाजारों से 176.52 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1098.62 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:52 (IST) 15 Mar 2022
    क्रूड 100 डॉलर के पार

    WTI क्रूड 5.7 फीसदी कमजोर होकर 103.01 डॉलर पर सेटल हुआ. ब्रेंट क्रूड भी 5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 106.90 डॉलर पर बंद हुआ. निवेशकों की नजर यूएस फेड द्वारा लिए जाने वाले फैसले पर है. वहीं रूस और यूक्रेन संकट के चलते बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.


  • 07:51 (IST) 15 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी है. SGX Nifty में आधे फीसदी की गिरावट है. हैंगसेंग 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया है तो ताइवान वेटेड में 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है. कोस्पी में करीब 1 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 3 फीसदी के करीब गिरावट नजर आ रही है. हालांकि निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स हरे निशान में है.


  • 07:51 (IST) 15 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों पर दबाव

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला. सोमवार को S&P 500 इंडेक्स में 0.7 फीसदी गिरावट रही और यह 4,173.11 के स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में 2.04 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 12,581.22 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 1 अंक की मामूली तेजी रही और यह 32,945.24 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial