scorecardresearch

Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 454 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22023 पर, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

Stock Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 454 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72643 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 454 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, तो निफ्टी भी 22000 के करीब बंद हुआ है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिखी है. निफ्टी पर सिर्फ एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 454 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72643 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 123 अंक टूटकर 22023 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, BAJFINANCE, TCS, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATAMOTORS, NTPC, HCLTECH, LT, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की कमजोरी रही और यह 38905.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की गिरावट रही और यह 16128.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 15 अंकों की कमजोरी रही और यह 5150.48 के लेवल पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स 103.50 के लेवल के आस पास है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के करीब है. 

Advertisment
  • Mar 15, 2024 14:50 IST

    कोटक गिल्ट फंड 25 साल  

    भारत के पहले गिल्ट फंड, कोटक गिल्ट फंड ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इसे 29 दिसंबर 1998 को लॉन्च किया गया था. गिल्ट फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से बाजार के उतार-चढ़ाव को सफलतापूर्वक पार करते हुए 8.99% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) प्रदान किया है. KMAMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह के अनुसार 25 साल पहले 1998 में लॉन्च किए गए इस फंड ने निवेशकों को डेली लिक्विडिटी  प्रदान करने के लिए कई रेट साइकिल (कोई क्रेडिट लॉस नहीं) देखे हैं. फंड ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 9.46% के एवरेज 1 ईयर डेली रोलिंग रिटर्न दिया है, जिससे इस फंड की फ्लेक्सिबिलिटी दिखती है.



  • Mar 15, 2024 13:04 IST

    आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल में गिरावट

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद तेल बाजार कंपनियों (ओएमसी)- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट आई. बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शेयर 8.10 फीसदी गिरकर 459.60 रुपये पर आ गया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) का शेयर 6.80 फीसदी गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 6.37 फीसदी गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया. इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex