scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 118 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22201 पर, Airtel टॉप गेनर, Tata Motors टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 118 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72987 पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो निफ्टी 22200 के करीब बंद हुआ है. निफ्टी पर सिर्फ मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 118 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72987 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 17 अंक टूटकर 22201 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, POWERGRID, NTPC, M&M, LT, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, ASIANPAINT, HDFCBANK, JSWSTEEL, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 127 अंकों की तेजी रही और यह 39558 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 123 अंकों की बढ़त रही और यह 16511.18 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 25 अंक बढ़कर 5246.68 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • May 15, 2024 14:40 IST

    पीएफसी का मुनाफा 7556 करोड़ 

    पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 23 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,556.43 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 6,128.63 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 24,176.34 करोड़ रुपये हो गई. खर्च 14,579.16 करोड़ रुपये रहा. 



  • May 15, 2024 14:39 IST

    आईआईएफसीएल का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा

    आईआईएफसीएल का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 44 फीसदी बढ़कर 1552 करोड़ रुपये रहा. सार्वजनिक क्षेत्र की बुनियादी ढांचा वित्त कंपनी का वित्त वर्ष 20222-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1076 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने अभी तक का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया. कंपनी का नेट एनपीए भी घटकर 0.46 फीसदी रह गया. 



  • May 15, 2024 12:00 IST

    Aadhar Housing Finance Listing

    ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस के स्‍टॉक की आज लिस्टिंग सुस्‍त रही है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 315 रुपये की तुलना में 314.30 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 70 पैसे का नुकसान हुआ है. लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में इसे लेकर ठीक ठाक क्रेज था.



  • May 15, 2024 12:00 IST

    TBO TEK IPO

    ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ टेक का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया. बाजार में जारी वोलेटिलिट के बाद भी इस स्‍टॉक की लिस्टिंग बंपर रही है. टीबीओ टेक का स्‍टॉक बीएसई पर अपने इश्‍यू प्राइस 875 रुपये की तुलना में 1380 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 50 फीसदी का फायदा मिला है.



  • May 15, 2024 09:35 IST

    PFC, LIC Housing के तिमाही नतीजे आज

    आज 15 मई 2024 को Power Finance Corporation और LIC Housing Finance के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Clean Science and Technology, CMS Info Systems, Dixon Technologies (India), Granules India, Indian Energy Exchange, Jindal Stainless, Jyothy Labs, Mankind Pharma के भी नतीजे आज जारी होंगे.



  • May 15, 2024 09:35 IST

    PVR Inox News

    पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 129.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में घाटा 334 करोड़ रुपये था. परिचालन आय 1,256.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,143.2 करोड़ रुपये थी. कंपनी के भारत और श्रीलंका के 112 शहरों में 360 सिनेमाघरों में 1,748 स्क्रीन हैं. 



  • May 15, 2024 09:34 IST

    Siemens News

    सीमेंस लिमिटेड का मार्च में समाप्त तिमाही में मुनाफा लगभग 74 फीसदी बढ़कर 896 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 516 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने बयान में कहा कि इस दौरान उसे 5,184 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर मिले हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा कि दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बैकलॉग के कारण रेवेन्‍यू में मजबूत ग्रोथ देखी गई.



  • May 15, 2024 09:34 IST

    Airtel News

    भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में मुनाफा 31 फीसदी घटकर 2072 करोड़ रुपये पर रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 4.4 फीसदी बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था. कंपनी ने मार्च तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (औसत प्रति ग्राहक राजस्व) हासिल किया.



  • May 15, 2024 09:34 IST

    यूएस : आज आएंगे CPI के आंकड़े 

    आज अमेरिका के अप्रैल रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़े आएंगे, जिसके 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है. इस पर अमेरिकी बाजार की नजरें रहेंगी. आज ही रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. इन आंकड़ों पर फेड की नजर रहती है, जिससे ब्याज दरों की दिशा तय करने में मदद मिलती है.



  • May 15, 2024 09:33 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Birlasoft को 15 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Canara Bank, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Copper, Vodafone Idea, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं, Punjab National Bank को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 15, 2024 09:16 IST

    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में हल्की बढ़त के साथ 82.70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी के करीब है. 



  • May 15, 2024 09:15 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFT में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 करीब 0.35 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 0.22 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 1.35 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में भी 0.11 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.30 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.



  • May 15, 2024 09:15 IST

    Dow Jones 127 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 127 अंकों की तेजी रही और यह 39558 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 123 अंकों की बढ़त रही और यह 16511.18 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 25 अंक बढ़कर 5246.68 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex