/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 153 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81820 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोरी के साथ 25050 के करीब आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 150 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 153 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81820 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 71 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 25057 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, BHARTIARTL, ASIANPAINT, ADANIPORTS, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, RELIANCE, TATASTEEL, JSWSTEEL, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 201 अंकों की बढ़त रही और यह 43065.22 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 160 अंकों की तेजी रही और यह 18502.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 45 अंक मजबूत होकर 5859.85 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 15, 2024 10:13 IST
Garuda Construction Listing
रेजिडेंशियल व कॉमर्शियल इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Garuda Construction) का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 103 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 95 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने डेब्यू करने पर निवेशकों को करीब 9 फीसदी रिटर्न दिया है. यह आईपीओ ओरआज 7.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर कोई खास हलचल भी नहीं दिख रही थी. आईपीओ 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक खुला था.
- Oct 15, 2024 10:13 IST
बीएसई वर्ल्ड इन्वेस्टर्स वीक 2024
बीएसई लिमिटेड ने इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में वर्ल्ड इन्वेस्टर्स वीक (WIW) 2024 समारोह की शुरुआत की है. इस मौके पर सेबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जीपी गर्ग और बीएसई के एमडी और सीईओ, सुंदररमन राममूर्ति के अलावा सेबी व एक्सचेंज के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वर्ल्ड इन्वेस्टर्स वीक एक वैश्विक अभियान है, जिसे सेबी और सभी एमआईआई द्वारा भारत में 14 से 20 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य निवेशकों की जानकारी बढ़ाना, जिम्मेदार निवेश और वित्तीय रूप से साक्षर समाज को बढ़ावा देना है. इस साल की थीम 'टेक्नोलॉजी एंड और डिजिटल फाइनेंस' और सब थीम 'साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी को कैसे रोकें' है.
- Oct 15, 2024 09:43 IST
Hyundai Motor India IPO
देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया आज खुल गया है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. 18 अक्टूबर को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 22 अक्टूबर को हुंडई का शेयर बीएसई और एनएसई पर ट्रेड करने लगेगा. कंपनइ ने एंकर निवेशकों से करीब 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ पर कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने सब्सक्राइब रेटिंग दी है.
- Oct 15, 2024 09:43 IST
HCL Tech का मुनाफा बढ़कर 4235 करोड़ रुपये
आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही का मुनाफा 10.51 फीसदी बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,832 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का रेवेन्यू 28,862 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि के 26,672 करोड़ रुपये से 8.21 फीसदी अधिक है.
- Oct 15, 2024 09:41 IST
HCC को एमएसआरडीसी से मिला ठेका
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (एमएसआरडीसी) से 1,031.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. एचसीसी ने बयान में कहा कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अगरदंडा क्रीक पर ईपीसी तौर-तरीके से 4.3 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले पुल के निर्माण के लिए है. पुल का निर्माण अगरदंडा जेट्टी और दिघी पोर्ट के अपतटीय हिस्से में किया जाएगा। मुख्य पुल की लंबाई 4,120 मीटर होगी.
- Oct 15, 2024 09:40 IST
RIL Q2 Results Updates
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा सितंबर तिमाही में 5 फीसदी घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस के रिटेल बिजनेस और दूरसंचार यूनिट का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा लेकिन वैश्विक स्तर पर अधिक आपूर्ति के कारण रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में मार्जिन प्रभावित हुआ है. कंपनी की कुल आय मामूली बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी का कर्ज सितंबर के अंत में बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जो जून के अंत में 3.04 लाख करोड़ रुपये था.
- Oct 15, 2024 09:38 IST
सेबी की निवेशकों को सलाह
निवेशकों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ पंजीकृत व्यक्तियों और संस्थाओं पर ही भरोसा करना चाहिए. सेबी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि सेबी के साथ पंजीकृत प्रामाणिक व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह जानकारी शेयर बाजारों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
- Oct 15, 2024 08:59 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 15 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Chambal Fertilizers & Chemicals, Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals (GNFC), Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, Indian Energy Exchange (IEX), Manappuram Finance, National Aluminium Company (NALCO), Punjab National Bank (PNB), RBL Bank, Steel Authority of India (SAIL) और Tata Chemicals शामिल हैं.
- Oct 15, 2024 08:59 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के नुसार 14 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्हेंने 3731.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 14 अक्टूबर को 2278.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 15, 2024 08:59 IST
क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. क्रूड में बीते 24 घंटों में करीब 3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है.
- Oct 15, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.56 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.51 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 1.28 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 1.20 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.09 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.69 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- Oct 15, 2024 08:58 IST
Dow Jones 201 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 201 अंकों की बढ़त रही और यह 43065.22 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 160 अंकों की तेजी रही और यह 18502.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 45 अंक मजबूत होकर 5859.85 के लेवल पर बंद हुआ.