/financial-express-hindi/media/post_banners/IpJvNNA4ovtvBALNaL5P.jpg)
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी दोपहर होते होते गिरावट में बदल गई.
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी दोपहर होते होते गिरावट में बदल गई. कारोबार के अंत में बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है, जबकि निफ्टी भी 17900 के नीचे आ गया है. हालांकि आज सुबह कारोबार की शुरुआत चौतरफा तेजी के साथ हुई थी, जिसमें बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही थी. फिलहाल सेंसेक्स में 413 अंकों की गिरावट रही है और यह 59934 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 126 अंक कमजोर होकर 17,877 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ऑटो को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली रही है. आईटी इंडेक्स निफ्टी पर 1.5 फीसदी टूट गया है. रियल्टी इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी गिरावट रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी बिकवाली है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, TATASTEEL, BAJAJFINSV, INDUSINDBK, AXISBANK, TITAN शामिल हैं.
- 13:55 (IST) 15 Sep 2022बाजार में बढ़ी बिकवाली
घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी दोपहर होते होते गिरावट में बदल गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे चल रहे हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा गिरावट है, जबकि निफ्टी भी 18000 के नीचे आ गया है.
- 13:54 (IST) 15 Sep 2022आयशर मोटर्स में रिकॉर्ड तेजी
बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में तेजी बनी हुई है. आज 15 सिंतबर यानी गुरूवार को Eicher Motors का शेयर नए रिकॉर्ड हाई 3669 रुपये पर पहुंच गया है. इसी के साथ कंपनी बीएसई पर लिस्टेड उन कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ है.
- 10:35 (IST) 15 Sep 2022आर्थिक विकास दर अनुमान
फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को 7.8 फीसदी के पिछले अनुमान से घटाकर 7 फीसदी कर दिया. फिच ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में भी विकास दर 7.4 फीसदी के पहले के अनुमान के मुकाबले अब 6.7 फीसदी तक रहने की संभावना है.
- 10:27 (IST) 15 Sep 2022Tamilnad Mercantile Bank Listing
साउथ इंडिया बेस्ड 100 साल पुराने बैंक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 525 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 510 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 15 रुपये के डिस्काउंट के साथ हुई.
- 10:26 (IST) 15 Sep 2022Petrol-Diesel Latest Rate
इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 15 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 09:04 (IST) 15 Sep 2022G R Infraprojects News
प्रमोटर्स लक्ष्मी देवी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रितु अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल और मनीष गुप्ता 15-16 सितंबर को ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी में 57,04,652 इक्विटी शेयर या 5.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसके अलावा, उनका इरादा ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प में अतिरिक्त 8,70,202 शेयर बेचने का भी है. फ्लोर प्राइस 1,260 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 09:04 (IST) 15 Sep 2022Vedanta News
Vedanta वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के दूसरे दिन ओडिशा में दो कोयला खदानों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई है. सरकार ने मंगलवार और बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत 10 कोयला खदानों की बिक्री की.
- 09:04 (IST) 15 Sep 2022KPI Green Energy News
कंपनी को विंड-सौर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के तहत 4.20 मेगावाट (4.20 मेगावाट पवन टरबाइन और 3 मेगावाट डीसी सौर सहित) का नया ऑर्डर मिला है.
- 09:03 (IST) 15 Sep 2022Balaji Amines News
कंपनी ने कहा कि 90 एकड़ की ग्रीनफील्ड परियोजना (यूनिट IV) का चरण 1 पूरा हो चुका है. डाइ-मिथाइल कार्बोनेट, प्रोपलीन कार्बोनेट और प्रोपलीन ग्लाइकोल संयंत्र सितंबर 2022 के अंत तक वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार हो जाएगा. इसके अलावा, इसने 2 संयंत्रों के लिए ग्रीनफील्ड परियोजना (यूनिट IV) के चरण 2 में निर्माण भी शुरू कर दिया है.
- 09:03 (IST) 15 Sep 2022Tata Steel News
स्टील कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने दो सीरीज में 2,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. एक सीरीज में वे 500 करोड़ रुपये और दूसरी सीरीज में एनसीडी के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाएंगे.
- 09:03 (IST) 15 Sep 2022Tata Power News
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Power ने कहा कि उसने टाटा मोटर्स के पुणे संयंत्र में 4 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करने के लिए एक समझौता किया है. टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने Tata Motors की पुणे वाणिज्यिक वाहन निर्माण सुविधा में 4-MWp ऑन-साइट सौर परियोजना विकसित करने के लिए एक बिजली खरीद समझौता (PPA) किया है.
- 09:03 (IST) 15 Sep 2022Tamilnad Mercantile Bank Listing
साउथ बेस्ड 100 साल पुराना निजी बैंक 15 सितंबर को शेयर बाजार में एंट्री करेगा. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 525 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 09:02 (IST) 15 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.42 फीसदी पर है.
- 09:01 (IST) 15 Sep 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.29 फीसदी तेजी है और यह निक्केई 225 में 0.46 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी और हैंगसेंग में 0.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.35 फीसदी बढ़त है, जबकि कोस्पी में 0.25 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.39 फीसदी की गिरावट है.
- 09:01 (IST) 15 Sep 2022अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Nasdaq में 0.74 फीसदी की तेजी रही और यह 11,719.68 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.34 फीसदी तेजी रही और यह 3,946.01 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Dow Jones में 30 अंकों की मजबूती रही और यह 31,135.09 के लेवल पर बंद हुआ.