scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 456 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22148 पर, HUL टॉप गेनर, Infosys टॉप लूजर

Share Market Today : ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने की आशंका के बीच आज बाजार में निवेशक अलर्ट मोड में दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है.

Share Market Today : ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने की आशंका के बीच आज बाजार में निवेशक अलर्ट मोड में दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 456 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72944 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने की आशंका के बीच आज भी घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट मोड में दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 450 अंकों के करीब कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 22150 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 456 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72944 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 125 अंक टूटकर 22148 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में INFY, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, WIPRO, HCLTECH, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, TITAN, HDFCBANK, MARUTI, ITC शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज भी ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 248 अंकों की गिरावट रही और यह 37735 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 290 अंकों की कमजोरी रही और यह 15885 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 62 अंक टूटकर 5061.82 के लेवल पर बंद हुआ. ईरान-इजरायल तनाव का असर ग्‍लोबल मार्केट पर दिख रहा है. 

Advertisment
  • Apr 16, 2024 14:08 IST

    मैक्स हेल्थकेयर क्षमता डबल

    मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि अगले 4 से 5 साल में अपनी बिस्तर क्षमता को दोगुना कर 8,000 बिस्तर से अधिक करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना है. इसमें से आधा निवेश उत्तर प्रदेश में किया जाएगा. कंपनी ने पिछले साल 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर लखनऊ में सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था.



  • Apr 16, 2024 14:07 IST

    आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल मंच

    आदित्य बिड़ला कैपिटल ने एक डिजिटल मंच पेश किया. इसके जरिए कंपनी का मकसद अगले 3 साल में तीन करोड़ नए ग्राहक जोड़ने का है. ‘आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल’ पेश किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि इस मंच का उद्देश्य निर्बाध तरीके से नए ग्राहक जोड़ना है.



  • Apr 16, 2024 11:12 IST

    JSW Infrastructure

    जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अरुण माहेश्वरी को कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्‍त किया है. जेएसडब्ल्यू ग्रुप कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 18 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि निदेशक मंडल ने 15 अप्रैल, 2024 को अरुण माहेश्वरी को 18 अप्रैल, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है, जिसके लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. 



  • Apr 16, 2024 11:12 IST

    Jio Financial Services

    रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एसेट मैनेजमेंट एंड ब्रोकिंग बिजनेस स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 साझेदारी वाले एक ज्‍वॉइंट वेंचर की घोषणा की है. जियो फाइनेंशियल ने कहा कि एक मनी मैनेजमेंट कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का ज्‍वॉइंट वेंचर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म है.



  • Apr 16, 2024 09:41 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Bandhan Bank, Exide Industries और Zee Entertainment Enterprises को 16 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि Balrampur Chini Mills, GNFC, Hindustan Copper, India Cements, Metropolis Healthcare, National Aluminium Company, Piramal Enterprises और SAIL को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि इस लिस्ट से Vodafone Idea को हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 16, 2024 09:37 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 अप्रैल को शुद्ध रूप से 3268 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4762.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Apr 16, 2024 08:52 IST

    ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर के करीब

    बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90.75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी पर है, जबकि डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल के पार बना हुआ है. 



  • Apr 16, 2024 08:51 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.52 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में करीब 2.15 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.93 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.64 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 2.42 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी 2.41 फीसदी टूटा है. शंघाई कंपोजिट भी 1.19 फीसदी कमजोर दिख रहा है.



  • Apr 16, 2024 08:51 IST

    Dow Jones 248 अंक टूटकर बंद 

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 248 अंकों की गिरावट रही और यह 37735 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 290 अंकों की कमजोरी रही और यह 15885 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 62 अंक टूटकर 5061.82 के लेवल पर बंद हुआ. ईरान-इजरायल तनाव का असर ग्‍लोबल मार्केट पर दिख रहा है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex