/financial-express-hindi/media/post_banners/OqlfYPsgmSc56WKBwVJA.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 17750 के पार निकल गया है. बैंक, आटो और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर आटो इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. हालांकि मेटल इंडेक्स लाल निशान में हैं. आईटी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 379 अंकों की तेजी रही है और यह 59,842.21 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17825 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, MARUTI, HINDUNILVR, HDFC, TECHM और HDFCBANK शामिल रहे हैं.
- 15:05 (IST) 16 Aug 2022जुलाई में डब्ल्यूपीआई महंगाई घटी
खाद्य वस्तुओं और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में नरमी से थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने 15.18 फीसदी और मई में 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थी. यह पिछले साल जुलाई में 11.57 फीसदी थी. डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति में जुलाई के दूसरे महीने से गिरावट का रुख देखने को मिला. इससे पहले पिछले साल अप्रैल से लगातार 16वें महीने में यह दोहरे अंकों में थी.
- 15:03 (IST) 16 Aug 2022अमूल का दूध हुआ महंगा
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने अपने गोल्ड, ताजा और शक्ति दूध ब्रांड की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. जीसीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करती है. जीसीएमएमएफ ने मंगलवार को बयान में कहा कि नई कीमतें बुधवार से प्रभावी होंगी.
- 15:01 (IST) 16 Aug 2022गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ
कनाडा के फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. दस्तावेज के मसौदे के अनुसार, आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा एक प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 10,94,45,561 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. ओएफएस के तहत गो डिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 10,94,34,783 इक्विटी शेयर बेचेगी.
- 11:35 (IST) 16 Aug 2022LIC के शेयर में तेजी
LIC के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 704 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 682 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के तिमाही नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 250 गुना से ज्यादा बढ़कर 682.9 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ महज 2.6 करोड़ रुपये था.
- 10:24 (IST) 16 Aug 2022राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो अपडेट
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल ज्यादातर दिग्गज शेयरों में या बिकवाली देखने को मिल रही है या उनमें फ्लैट ट्रेउिंग हो रही है. आज के शुरूआती कारोबार में उनकी टॉप होल्डिंग वाले Titan, Star Health, Metro Brands, NCC जैसे शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है. वहीं Tata Motors, फेडरल बैंक और केनरा बैंक में दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. बता दें कि 14 अगस्त को बाजार के दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. वह 62 साल के थे. उनके मौजूदा पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर है, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ है.
- 10:23 (IST) 16 Aug 2022Petrol-Diesel Latest Rate Today
कच्चे तेल की कीमतों में फिर गिरावट आई है. चीन की ओर से डिमांड घटने की आशंका में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें 94 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई हैं. हालांकि तेल कंपनियों ने कंज्यूमर्स को 16 अगस्त को भी राहत देना जारी रखा है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
- 08:58 (IST) 16 Aug 2022LIC Q1FY23 Results
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की प्रीमियम आय में जून तिमाही में 20.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जून तिमाही में प्रीमियम आय सालाना बेसिस पर 81,721 करोड़ रुपए के मुकाबले 98,352 करोड़ रुपए रही है. जून तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 682.88 करोड़ रुपये रहा. इनडिविजुअल प्रथम वर्ष प्रीमियम आय में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी जून FY23 तिमाही के लिए 43.86 फीसदी रही. जबकि ग्रुप प्रथम वर्ष प्रीमियम आय में बाजार हिस्सेदारी 76.43 फीसदी रही.
- 08:58 (IST) 16 Aug 2022ONGC News
ONGC का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 251 फीसदी बढ़कर 15,206 करोड़ रुपये रहा है. मजबूत परिचालन प्रदर्शन और टॉपलाइन ग्रोथ के चलते मुनाफा दमदार रहा. जून तिमाही के लिए स्टैंडअलोन रेवेन्यू 84 फीसदी बढ़कर 42,321 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA में 125 फीसदी ग्रोथ रही और यह 24,731 करोड़ रुपये पर आ गया. मार्जिन 10065 बीपीएस बढ़कर 58.43 फीसदी हो गया.
- 08:57 (IST) 16 Aug 2022Hero MotoCorp News
Hero MotoCorp का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 71 फीसदी बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 8,393 करोड़ रुपये और EBITDA 83 फीसदी बढ़कर 941 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 13.90 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 36 फीसदी अधिक है.
- 08:57 (IST) 16 Aug 2022Dilip Buildcon Loss News
इंफ्रा कंपनी Dilip Buildcon को जून तिमाही में 55.1 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 32.86 करोड़ का फायदा हुआ था. जबकि मार्च तिमाही में कंपनी को 41.09 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू 18.3 फीसदी बढ़कर 2,884.4 करोड़ रहा.
- 08:57 (IST) 16 Aug 2022Apollo Tyres News
Apollo Tyres का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 190.7 करोड़ रहा है. मजबूत परिचालन आय और टॉपलाइन ग्रोथ के चलते मुनाफा बढ़ा है. रेवेन्यू करीब 30 फीसदी बढ़कर 5,942 करोड़ रुपये रहा.
- 08:56 (IST) 16 Aug 2022HDFC ट्विंस News
CCI ने HDFC Bank और उसके पैरेंट कंपनी HDFC के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रपोज्ड कॉम्बिनेशन में पहले चरण में HDFC लिमिटेड के साथ HDFC इन्वेस्टमेंट्स और HDFC होल्डिंग्स के विलय और बाद में HDFC के HDFC Bank में विलय की परिकल्पना है.
- 08:56 (IST) 16 Aug 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में आज फिर गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.779 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:56 (IST) 16 Aug 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी की तेजी है. निक्केई 225 में 0.03 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. हैंगसेंग में 0.54 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.09 फीसदी और कोस्पी में 0.41 फीसदी की बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट में 0.48 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 08:55 (IST) 16 Aug 2022अमेरिकी बाजारों में मजबूती
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones में 151 अंकों की तेजी है और यह 33,912.44 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी है और यह 4,297.14 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 0.62 फीसदी की बढ़त रही और यह 13,128.05 के लेवल पर बंद हुआ. बाजार की नजर अब रिटेल अर्निंग पर है.