scorecardresearch

Stock Market Live : बाजार में रैली, सेंसेंक्स 1311 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24541 पर, Tata Motors-TECHM टॉप गेनर्स

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी मजबूती दिख रही है.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी मजबूती दिख रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : सेंसेक्स में 650 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 79747 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज जोरदार रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी मजबूती आई है. आज निफ्टी (Nifty) 24550 के करीब पहुंच गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल, आटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1311 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80417 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 397 अंक बढ़कर 24541 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, M&M, TATAMOTORS, ULTRACEMCO, TCS, HCLTECH शामिल हैं. 

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है, जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 555 अंकों की तेजी रही और यह 40563.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 402 अंकों की तेजी रही और यह 17594.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 88 अंक बढ़कर 5543.22 के लेवल पर बंद हुआ. आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में भी बढ़त दिख रही है.

Advertisment
  • Aug 16, 2024 14:46 IST

    अजमेरा रियल्टी को क्रिसिल से ए-रेटिंग

    अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया के बैंक डेट और कॉर्पोरेट क्रेडिट को क्रिसिल से स्टेबल आउटलुक के साथ ए-रेटिंग दी गई है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि यह रेटिंग रियल एस्टेट डेवलपर के पांच दशकों से अधिक के स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड, और मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में मजबूत ब्रांड और बाजार स्थिति, प्रमोटर्स के व्यापक इंडस्ट्री अनुभव, पर्याप्त बुकिंग, एडवांस और चल रही परियोजनाओं की निर्माण प्रगति को दर्शाती है.



  • Aug 16, 2024 12:23 IST

    अरबिंदो फार्मा को USFDA से चेतावनी पत्र

    अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की शाखा यूजिया फार्मा स्पेशलिटीज लिमिटेड को तेलंगाना में उसकी विनिर्माण इकाई के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से चेतावनी पत्र मिला है. इससे पहले मई में कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी यूजिया फार्मा स्पेशलिटीज लिमिटेड की फॉर्मूलेशन विनिर्माण इकाई यूनिट-III को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने आधिकारिक कार्रवाई संकेतित (ओएआई) के तौर पर वर्गीकृत किया है.



  • Aug 16, 2024 11:15 IST

    Ola Electric में 13% तेजी

    इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज यह स्टॉक करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 128 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 111 रुपये पर बंद हुआ था. ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक पर पहली बार किसी ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग दी है, जिससे इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. वैसे भी शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 64 फीसदी मजबूत हो चुका है.



  • Aug 16, 2024 10:05 IST

    SBI and PNB News 

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि कर्नाटक सरकार द्वारा उनके साथ सभी लेन-देन रोकने के आश्चर्यजनक निर्णय से वे आहत हैं. वे इस मामले पर "सौहार्दपूर्ण समाधान" के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं. कर्नाटक सरकार ने वित्तीय अनियमितताओं का हवाला देते हुए सभी विभागों को SBI, PNB में अपने खाते बंद करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार के सभी विभागों को इन बैंकों से अपनी जमा राशि और निवेश तुरंत निकालना होगा.



  • Aug 16, 2024 10:05 IST

    Hindustan Zinc Dividend

    वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को 8,000 करोड़ रुपये के स्‍पेशल डिविडेंड पेमेंट करने की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार एचजेडएल के निदेशक मंडल की मंगलवार को बैठक हो सकती है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए स्‍पेशल डिविडेंड पेमेंट पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा. इसमें से लगभग 30 फीसदी या 2400 करोड़ रुपये केंद्र को मिलेंगे. 



  • Aug 16, 2024 10:04 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को सीमा शुल्क प्राधिकरण से 3.8 करोड़ रुपये से अधिक के शुल्क में अंतर के भुगतान की मांग करते हुए कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी को यह नोटिस मुंबई के सीमा शुल्क (आयात) आयुक्त कार्यालय से मिला है. कंपनी सूचना के अनुसार इस कारण बताओ नोटिस में प्राधिकरण ने कंपनी से कुछ श्रेणी के सामान के आयात पर सीमा शुल्क छूट का दावा करने का कारण बताने और लागू ब्याज तथा जुर्माने के साथ 3,81,37,748 रुपये के शुल्क में अंतर का भुगतान करने को कहा है. 



  • Aug 16, 2024 10:04 IST

    Ola Electric News

    ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 347 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को इससे पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,644 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 1,243 करोड़ रुपये थी.



  • Aug 16, 2024 09:08 IST

    F&O के तहत आज बैन स्टॉक

    आज 16 अगस्त 2024 को F&O के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में GNFC, NMDC, Piramal Enterprises, Aarti Industries, Aditya Birla Capital, Aditya Birla Fashion and Retail, Bandhan Bank, Biocon, Birlasoft, Chambal Fertilisers and Chemicals, Granules India, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank, RBL Bank, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.



  • Aug 16, 2024 09:06 IST

    क्रूड 81 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड हल्‍की नरमी के साथ 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आकर ट्रेड कर रहा है. 



  • Aug 16, 2024 09:06 IST

    रिटेल महंगाई के आंकड़े

    अमेरिकी में बुधवार को रिटेल महंगाई के आंकड़े बेहतर आए हैं. जुलाई में रिटेल महंगाई 3 फीसदी से घटकर 2.9 फीसदी रही है. रिटेल महंगाई दर मार्च 2021 के बाद पहली बार 3% के नीचे आई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.91 फीसदी के आस पास है. वहीं डॉलर इंडेक्स हल्की कमजोरी के साथ 103 के लेवल पर है.



  • Aug 16, 2024 09:06 IST

    FII और DII डाटा

    बुधवार 14 अगस्‍त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 2595.3 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स बने रहे और उन्‍होंने बुधवार को 2236.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Aug 16, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.89 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 2.84 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.19 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.59 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 1.88 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी भी 1.77 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की हल्‍की तेजी है. 



  • Aug 16, 2024 09:05 IST

    Dow Jones 555 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 555 अंकों की तेजी रही और यह 40563.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 402 अंकों की तेजी रही और यह 17594.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 88 अंक बढ़कर 5543.22 के लेवल पर बंद हुआ. आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में भी बढ़त दिख रही है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex