/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 385 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81749 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24650 के करीब आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 385 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 81749 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट रही है और यह 24668 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJFINANCE, POWERGRID, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, ADANIPORTS, ULTRACEMCO, TCS, NTPC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. वहीं इसके पहले 13 दिसंबर 2024 यानी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 86 अंकों की गिरावट रही और यह 43828.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 24 अंकों की तेजी रही और यह 19926.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6051.09 के लेवल पर बंद हुआ.
- Dec 16, 2024 11:58 IST
IPO ला सकती है एलआईसी म्यूचुअल फंड
एलआईसी म्यूचुअल फंड अपनी प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) के एक लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने के बाद आईपीओ लाने पर विचार कर सकती है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का एयूएम वित्त वर्ष 2025-26 तक होने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल एलआईसी एमएफ का एयूएम लगभग 38,000 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 16,526 करोड़ रुपये था
- Dec 16, 2024 09:55 IST
Adani Green Energy News
अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने के लिए पूर्ण अनुषंगी कंपनी बनाई है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन ने अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी नाइन लिमिटेड (एजीई69एल) का गठन किया.
- Dec 16, 2024 09:55 IST
LIC, NMDC News
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी घटा दी है. सौदे के बाद, सरकारी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6 फीसदी रह गई है, जो पहले 7.6 फीसदी थी. एलआईसी ने कहा कि उसने सितंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक सीरीज के माध्यम से एनएमडीसी में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है.
- Dec 16, 2024 08:55 IST
क्रूड 74 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.40 फीसदी कमजोर होकर 74.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब आधा फीसदी कमजोर होकर 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.85 के लेवल के आस पास है. जबकि US 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के करीब है.
- Dec 16, 2024 08:55 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 16 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance, Metropolis Healthcare, National Aluminium, PVR Inox, RBL Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Dec 16, 2024 08:55 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्होंने 2335.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 13 दिसंबर 2024 को 732.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Dec 16, 2024 08:55 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.16 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी मजबूती है तो हैंगसेंग में करीब 0.39 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.68 फीसदी बढ़त नजर आ रही है तो कोस्पी में 0.05 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- Dec 16, 2024 08:54 IST
Dow Jones 86 अंक टूटकर बंद
13 दिसंबर 2024 यानी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 86 अंकों की गिरावट रही और यह 43828.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 24 अंों की तेजी रही और यह 19926.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6051.09 के लेवल पर बंद हुआ.