scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 194 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22050 के नीचे, HCL-WIPRO टॉप लूजर्स

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं आज फ्यूचर्स मार्केट में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं आज फ्यूचर्स मार्केट में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market Today: सेंसेक्स में 194 अंकों की गिरावट रही है और यह 73,134 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी 65 अंक टूटकर 22,032 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट रही है, तो निफ्टी भी 22050 के नीचे बंद हुआ है. आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 1.4 फीसदी गिरावट रही है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए है. जबकि मेटल, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 194 अंकों की गिरावट रही है और यह 73,134 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 65 अंक टूटकर 22,032 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TITAN, ITC, MARUTI, LT, JSWSTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में  HCLTECH, WIPRO, NTPC, INFY, RIL,  INDUSINDBK शामिल हैं. 

कैसे थे ग्लोबल संकेत

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं आज फ्यूचर्स मार्केट में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा.. सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी मामूली तेजी है, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है. इसके पहले शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 118 अंकों की गिरावट रही थी.

Advertisment
  • Jan 16, 2024 14:59 IST

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा 1036 करोड़

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा. बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 775 करोड़ रुपये रहा था. बीओएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,851 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,770 करोड़ रुपये थी.



  • Jan 16, 2024 14:55 IST

    फेडरल बैंक का मुनाफा बढ़कर 1007 करोड़

    निजी क्षेत्र के लेंडर फेडरल बैंक के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही बेहतर रही है. बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 1007 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 804 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना बेसिस पर करीब 9 फीसदी बढ़ गई है. वहीं एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है.



  • Jan 16, 2024 13:20 IST

    मारुति सुजुकी की कारें होंगी महंगी

    मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने सभी वाहनों की कीमतें बढ़ा दी है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार यह एलान किया है. मोटर वाहन निर्माता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सभी मॉडल के दाम में औसतन 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी के मुताबिक नई कीमतें 16 जनवरी 2024 से लागू हो गई है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ऑल्टो से लेकर इनविक्टो तक कारों की एक रेंज आफर करती है. इनकी कीमत 3.54 से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.



  • Jan 16, 2024 13:18 IST

    क्रूड पर विंडफाल टैक्स घटा

    सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को 2,300 रुपये प्रति टन से घटाकर मंगलवार को 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया है. यह टैक्स घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के निर्यात पर एसएईडी को शून्य पर बरकरार रखा गया हैत्र नई दरें आज यानी 16 जनवरी से प्रभावी हो गईं.



  • Jan 16, 2024 10:41 IST

    HFDC Bank के तिमाही नतीजे आज

    आज 16 जनवरी को HFDC Bank के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा Federal Bank, ICICI Lombard, L&T Technology, Jindal Saw, Bank of Maharashtra, ICICI Securities, CE Info System भी अपने नतीजे जारी करने जा रहे हैं.



  • Jan 16, 2024 10:40 IST

    RIL News

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कहा कि वह अपनी इकाई आरईसी सोलर नॉर्वे एएस को लगभग 2.2 करोड़ डॉलर में एल्केम एएसए को बेचने जा रही है. आरईसी नॉर्वे, रिलायंस के नियंत्रण वाली आरईसी सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है. यह नॉर्वे में पॉलीसिलिकॉन का निर्माण करती है.



  • Jan 16, 2024 10:40 IST

    Bank of Baroda News

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नई जमा योजना की घोषणा की जो सालाना 7.1-7.6 फीसदी के दायरे में ब्याज भुगतान की पेशकश करती है. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बयान में कहा कि उसकी विशेष अल्पावधि की खुदरा जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सालाना 7.60 फीसदी और अन्य लोगों के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दर पेशकश की गई है. 



  • Jan 16, 2024 10:39 IST

    Jio Financial Services Q3

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा दिसंबर तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 56 फीसदी घटकर 294 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमूाही में 668 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय भी कम होकर 414 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर तिमाही में 1,294 करोड़ रुपये थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, निवेश और वित्तपोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक आदि कारोबार में लगी है. 



  • Jan 16, 2024 09:45 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    16 जनवरी के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं. एनएसई ने इस लिस्ट में Biocon को जोड़ा है. जबकि Bandhan Bank, BHEL, Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Escorts Kubota, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, Metropolis Healthcare, Piramal Enterprises, Polycab India, PVR INOX, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं National Aluminium Company को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Jan 16, 2024 09:43 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार लगातार सेशन में लगातार बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 जनवरी को 1,085.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 15 जनवरी को 820.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Jan 16, 2024 09:38 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.28 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.62 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.40 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेकड 0.72 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में 0.60 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी कमजोरी दिख रही है.



  • Jan 16, 2024 09:37 IST

    Dow फ्यूचर्स में गिरावट

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे. हालांकि आज फ्यूचर्स मार्केट में हल्की सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. मंगलवार सुबह Dow फ्यूचर्स में 0.25%, S&P फ्यूचर्स में 0.29% और नैस्डेक 100 फ्यूचर्स में 0.4% गिरावट दिख रही थी. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में भी मामूली तेजी है, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला है. इसके पहले शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 118 अंकों की गिरावट रही थी और यह 37,592.98 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex