scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 467 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18826 पर; BAJAJFINSV-TITAN टॉप गेनर्स, WIPRO टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 467 अंकों की तेजी रही है और यह 63,385 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 138 अंक बढ़कर 18,826 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 467 अंकों की तेजी रही है और यह 63,385 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 138 अंक बढ़कर 18,826 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्‍स में 450 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18800 के पार निकलने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में ज्यदातर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. सिर्फ आईटी और रियल्टी इंडेक्‍स निफ्टी पर लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 467 अंकों की तेजी रही है और यह 63,385 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 138 अंक बढ़कर 18,826 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, TITAN, ITC, KOTAKBANK, HDFCBANK और HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, WIPRO शामिल हैं.


  • 13:40 (IST) 16 Jun 2023
    अमेरिका-भारत के बीच व्यापार बढ़ाने का समय: TCS

    अमेरिका-भारत के बीच व्यापार बढ़ाने का यह सही समय है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के उत्तर अमेरिका प्रमुख ने यह उम्मीद जताते हुए कहा कि देशों के बीच कारोबारी माहौल में सुधार हो रहा है और भारत की ग्रोथ स्‍टोरी बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियों को आकर्षित कर रही है. मैंने दोनों सरकारों की ओर से कारोबार के लिए इससे बेहतर माहौल नहीं देखा है.


  • 13:38 (IST) 16 Jun 2023
    रामकृष्ण फोर्जिंग्स को रेलवे से मिला ठेका

    रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के गठजोड़ को रेल मंत्रालय से 12,227 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह ठेका सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 15.40 लाख फॉर्ज्ड व्हील (ठोस धातु को काटकर बनाया गया पहिया) की आपूर्ति के लिए दिया गया है. रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका 20 साल से अधिक समय तक चलेगा और इसके तहत पहले साल 40,000 पहियों, दूसरे साल में 60,000 पहियों और उसके बाद हर साल 80,000 पहियों की आपूर्ति की जाएगी.


  • 13:36 (IST) 16 Jun 2023
    PVR-Inox पर टारगेट

    ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि उम्मीद है कि आदिपुरुष फिल्म से PVR-Inox को बूस्ट मिलेगा. ऐसे में शेयर में BUY रेटिंग देते हुए 1879 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने भी PVR INOX पर BUY रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1910 रुपये का टारगेट रखा है.


  • 10:20 (IST) 16 Jun 2023
    IKIO Lighting Listing

    आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) की आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 285 रुपये था, जबकि शेयर बीएसई पर 391 रुपये पर लिस्ट होने के बाद से 404 रुपये पर पहुंच गया. यानी 37 फीसदी लिस्टिंग गेंस के बाद इसमें रिटर्न करीब 42 फीसदी हो गया है. इस लिहाज से लिस्टिंग के समय प्रति शेयर निवेशकों को 118 रुपये रिटर्न मिला है.


  • 09:07 (IST) 16 Jun 2023
    IGL News

    इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के नए प्रबंध निदेशक कमल किशोर चटिवाल ने पदभार संभाल लिया. आईजीएल देश की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी है. पनी ने बयान में कहा कि चटिवाल आईजीएल से जुड़ने से पहले ‘गेल’ जयपुर में कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय विपणन के प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. सरकारी गैस कंपनी गेल आईजीएल की प्रवर्तक है.


  • 09:06 (IST) 16 Jun 2023
    HCL Technologies

    प्रौद्योगिकी कंपनी ने Microsoft की Azure OpenAI सेवा के साथ जनरेटिव AI को अपनाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए Microsoft के साथ सहयोग का विस्तार किया है.


  • 09:06 (IST) 16 Jun 2023
    IKIO Lighting

    आज IKIO Lighting के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. इस इश्‍यू को करीब 68 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. वहीं इसका अपर प्राइस बैंड 285 रुपये है और ग्रे मार्केट में शेयर 32 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:06 (IST) 16 Jun 2023
    TVS Motor Company

    कंपनी ने एमराल्ड हेवन रियल्टी लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी 166.83 करोड़ रुपये में बेच दी है. एमराल्ड हेवन रियल्टी में ऑटोमेकर की 43.54 फीसदी हिस्सेदारी थी. खरीदार टीवीएस होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो प्रमोटर/प्रमोटर समूह का एक हिस्सा है.


  • 09:05 (IST) 16 Jun 2023
    SBI, LIC

    यूटीआई म्यूचुअल फंड के प्रायोजक एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश के सबसे पुराने फंड हाउस यूटीआई म्यूचुअल फंड में अपनी हिस्सेदारी घटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इन इकाइयों ने हिस्सेदारी बिक्री पर सलाह देने के लिए मर्चेंट बैंकरों से संपर्क किया है. यूटीआई म्युचुअल फंड के प्रवर्तकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) शामिल हैं.


  • 09:05 (IST) 16 Jun 2023
    GAIL (India)

    संजय कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड में नए मार्केटिंग डायरेक्‍टर का पद संभाल लिया है. इससे पहले वह देश में सीएनजी की सबसे बड़ी वितरक कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे. गेल ने एक बयान में कहा कि आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए डिग्रीधारक संजय कुमार के पास प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 35 से अधिक साल का समृद्ध अनुभव है.


  • 09:04 (IST) 16 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    गुरूवार 15 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 15 जून 2023 को 297.88 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.


  • 09:04 (IST) 16 Jun 2023
    क्रूड में दिखी तेजी

    गिरावट के बाद क्रूड ऑयल संभला है. क्रूड की कीमतों में बीते कुछ घंटों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 3.4 फीसदी बढ़कर 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 3.4 फीसदी बढ़कर 70.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. चीन की ओर से डिमांड बढ़ने के चलते क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है.


  • 09:04 (IST) 16 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.23 फीसदी बढ़त है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.54 फीसदी की गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.61 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 0.49 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी करीब 0.25 फीसदी और शंघाई कंपाजिट 0.29 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:04 (IST) 16 Jun 2023
    Dow Jones 429 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. गुरूवार को Dow Jones में 429 अंकों की बढ़त रही और यह 34,408.06 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 53 अंकों की तेजी रही और यह 4425.84 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 156 अंकों की बढ़त रही है और यह 13,782.82 के लेवल पर बंद हुआ है. एस फेड ने जून पॉलिसी में ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. हालांकि आगे इस साल 2 बार और रेट हाइक के संकेत दिए हैं.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo