scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 677 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22404 पर, M&M-Airtel टॉप गेनर्स

Share Market Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं.

Share Market Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 677 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 73664 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी देखने को मिली है तो निफ्टी 22400 के पार पहुंच गया है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 677 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 73664 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22404 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BHARTIARTL, TECHM, TITAN, INFY, JSWSTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, SBI, TATAMOTORS शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मजबूत

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहद मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 350 अंकों की तेजी रही और यह 39908 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite करीब 231 अंक बढ़कर 16742.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 61 अंक बढ़कर 5308.15    के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की रिटेल महंगाई दर का डाटा अनुमान से बेहतर रहने से बाजारों को सपोर्ट मिला. 

Advertisment
  • May 16, 2024 14:25 IST

    आईईएक्स का मुनाफा 96.7 करोड़

    इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 9.5 फीसदी बढ़कर 96.7 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 88.34 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 149.28 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का खर्च इस दौरान 22.65 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 19.52 करोड़ रुपये था.



  • May 16, 2024 14:24 IST

    Awfis Space आईपीओ

    शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल आशीष कचोलिया और ​पीक XV के निवेश वाली कंपनी एफिस स्पेस सॉल्यूशन (Awfis Space Solutions) का आईपीओ निवेश के लिए अगले हफ्ते 22 मई को खुल रहा है. इसे 27 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है. शेयर की लिस्टिंग 30 मई को होगी. 



  • May 16, 2024 12:31 IST

    Airtel का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर

    टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर आज सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. कारोबार में शेयर करीब 3.5 फीसदी मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई है. बुधवार को यह 1310 रुपये पर बंद हुआ था. तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है, वहीं ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव दिख रहे हैं. 



  • May 16, 2024 10:38 IST

    Mahindra and Mahindra के नतीजे आज

    आज 16 मई 2024 को Mahindra and Mahindra के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इसके अलावा आज ही GAIL (India), Vodafone Idea, Biocon, Container Corporation, Crompton Greaves, Endurance Technologies, HAL, Infibeam Avenues, KIMS, Info Edge (India), Triveni Turbine के भी तिमाही नतीजे जारी हो सकते हैं.



  • May 16, 2024 10:36 IST

    Oberoi Realty News

    ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त तिमाही में 64 फीसदी बढ़कर 788.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इक्विटी शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 480.29 करोड़ रुपये था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,558.56 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 995.11 करोड़ रुपये थी. 



  • May 16, 2024 10:36 IST

    Mankind Pharma News

    मैनकाइंड फार्मा का मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 फीसदी बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा है. दवा कंपनी का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 294 करोड़ रुपये था. मैनकाइंड फार्मा की इस दौरान परिचालन आय बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,053 करोड़ रुपये थी.



  • May 16, 2024 10:35 IST

    Jindal Stainless News

    जिंदल स्टेनलेस का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 30 फीसदी घटकर 500.65 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 716.29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी घटकर 9,509 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,803.01 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 8,885.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,805.55 करोड़ रुपये रहा.



  • May 16, 2024 10:35 IST

    LIC News

    जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को बाजार नियामक सेबी ने 10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड का पालन करने के लिए 16 मई 2027 तक तीन साल का अतिरिक्त समय दिया है. फिलहाल एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी 96.50 फीसदी और सार्वजनिक हिस्सेदारी 3.50 फीसदी है. बीमा कंपनी के अनुसार, एलआईसी के लिए 10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करने की संशोधित समयसीमा 16 मई 2027 या उससे पहले है.



  • May 16, 2024 08:59 IST

    NSE पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Biocon, Granules India, India Cements और LIC Housing Finance को 16 मई के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Birlasoft, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Copper, Vodafone Idea, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Canara Bank को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 16, 2024 08:56 IST

    यूएस रिटेल महंगाई

    अमेरिका की रिटेल महंगाई दर (CPI) 3.4 फीसदी रही है. महंगाई दर अनुमान से बेहतर रही है. इसके अलावा कोर महंगाई दर भी 3.6 फीसदी पर रही है. अप्रैल 2021 के बाद कोर महंगाई दर का यह स्तर दिखा है. रिटेल बिक्री फ्लैट रही है.

     



  • May 16, 2024 08:56 IST

    क्रूड 83 डॉलर के पार

    अमेरिका की रिटेल महंगाई के आंकड़ों और कमजोर डॉलर से क्रूड को सपोर्ट मिला है. ब्रेंट क्रूड करीब आधा फीसदी मजबूत होकर 83.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी बढ़त के साथ 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसल गया है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी फिसलकर अब 4.3 फीसदी पर आ गई है.



  • May 16, 2024 08:55 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 0.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.70 फीसदी और हैंगसेंग में  1.07 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.10 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.81 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. 



  • May 16, 2024 08:55 IST

    Dow Jones 350 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 350 अंकों की तेजी रही और यह 39908 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite करीब 231 अंक बढ़कर 16742.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 61 अंक बढ़कर 5308.15    के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की रिटेल महंगाई दर का डाटा अनुमान से बेहतर रहने से बाजारों को सपोर्ट मिला.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex