/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 98 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82989 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 25400 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आटो, और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 98 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82989 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 27 अंक बढ़कर 25,384 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, JSWSTEEL, LT, ICICIBANK, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, HINDUNILVR, BAJAJFINSV, ADANIPORTS, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 297 अंकों की तेजी रही और यह 41393.78 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 114 अंकों की बढ़त रही और यह 17683.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 30 अंक बढ़कर 5626.02 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 16, 2024 13:41 IST
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोटक लाइफ की साझेदारी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. यह साझेदारी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों की पहुंच जीवन बीमा और वित्तीय सुरक्षा के समाधानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए की गई है. साझेदारी के बाद तत्काल प्रभाव से, एयू एसएफबी के नए और मौजूदा ग्राहक, जिनमें पहले के फिनकेयर एसएफबी ब्रांच के ग्राहक भी शामिल हैं, अब टर्म, रिटायरमेंट, सेविंग्स और चुनिंदा निवेश योजनाओं सहित कोटक लाइफ के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की व्यापक रेंज तक पहुंच सकते हैं.
- Sep 16, 2024 10:37 IST
Bajaj Housing Finance Listing
देश की लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक ने आज 16 सितंबर को अपने शेयर बाजार में डेब्यू पर निवेशकों को खुश कर दिया है. यह स्टॉक बाजार में 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 70 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल हो गया. उन्हें 115 फीसदी रिटर्न मिल गया है.
- Sep 16, 2024 10:36 IST
IndiGo News
अगस्त में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 62.4 फीसदी हो गई, जो जुलाई में 62 फीसदीत थी. जबकि जून में बाजार हिस्सेदारी में 80 आधार अंकों की गिरावट आई थी. जनवरी 2024 में 160 आधार अंक खोने के बाद, एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी में सुधार हो रहा है. इंडिगो ने अगस्त में 8.19 मिलियन यात्रियों को यात्रा कराई.
- Sep 16, 2024 10:36 IST
Exide Industries News
कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (ईईएसएल) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के साथ, ईईएसएल में एक्साइड इंडस्ट्रीज की कुल फंडिंग 2,752.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिससे सहायक कंपनी में इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार है.
- Sep 16, 2024 10:36 IST
Adani Green Energy, Adani Power News
अडनी ग्रुप ने महाराष्ट्र को दीर्घावधि के लिए 6,600 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा और ताप बिजली की आपूर्ति की बोली जीत ली है. कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि 25 साल के लिए नवीकरणीय और ताप बिजली दोनों की आपूर्ति के लिए अडनी ग्रुप की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपये यूनिट कम है. इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
- Sep 16, 2024 10:35 IST
Zomato News
कंपनी ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 की अवधि के लिए कुल 5.6 करोड़ रुपये की मांग वाले पश्चिम बंगाल सरकार के हालिया जीएसटी आदेश को चुनौती देने की अपनी मंशा जाहिरकी है. 13 सितंबर को अपने शुरुआती खुलासे में, जोमैटो ने कहा था कि मुकदमेबाजी की उच्च लागत को देखते हुए कंपनी जीएसटी का भुगतान कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अब स्पष्ट किया है कि वह राशि का भुगतान करने के लिए सहमत होने के बजाय आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का इरादा रखती है.
- Sep 16, 2024 10:35 IST
JSW Energy News
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी टू लिमिटेड ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 300 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. कंपनी ने बयान में कहा कि आईएसटीएस से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) द्वारा चरण-10 में ठेका दिया गया. कंपनी ने बताया कि यह सेकी के लिए कंपनी द्वारा शुरू किया गया पहला नया पवन ऊर्जा संयंत्र है. नव-स्थापित पवन ऊर्जा परियोजना नवीकरणीय ऊर्जा खंड में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
- Sep 16, 2024 09:14 IST
क्रूड 72 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 71.70 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.
- Sep 16, 2024 09:12 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने शुक्रवार को 2364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 13 सितंबर को 2532.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 16, 2024 09:12 IST
एनएसई पर F&O बैन
एनएसई पर आज 16 सितंबर 2024 को F&O बैन के तहत स्टॉक में Aarti Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Chambal Fertilisers, Granules, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.
- Sep 16, 2024 09:12 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी बढ़त है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग में 0.32 फीसदी गिरावट है तो ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. अन्य एशियाई बाजार बंद हैं.
- Sep 16, 2024 09:11 IST
Dow Jones 297 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 297 अंकों की तेजी रही और यह 41393.78 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 114 अंकों की बढ़त रही और यह 17683.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 30 अंक बढ़कर 5626.02 के लेवल पर बंद हुआ.