/financial-express-hindi/media/post_banners/dXzMPjm15FtJM6LpQ30F.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही है, वहीं निफ्टी भी 17700 के करीब बंद हुआ है. आज आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार का मूड खराब किया. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को सभी प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. फिलहाल सेंसेक्स में 520 अंकों की गिरावट रही है और यह 59911 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 121 अंक टूटकर 17,707 के लेवल पर बंद हुआ है. आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं और 12 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INESTLEIND, SBI, KOTAKBANK, ITC, ASIANPAINT और BAJFINANCE शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, TECHM, HCLTECH, LT, NTPC, WIPRO, HDFC और TCS शामिल हैं.