scorecardresearch

Closing Bell: सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी 17944 पर बंद, बजाज फिनसर्व में 5% से अधिक उछाल

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 60 हजार व निफ्टी 17900 के पार बंद हुए हैं.

Stock Market News: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 60 हजार व निफ्टी 17900 के पार बंद हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Closing Bell: सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी 17944 पर बंद, बजाज फिनसर्व में 5% से अधिक उछाल

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी रही. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं और सेंसेक्स 60 हजार व निफ्टी 17900 के पार बंद हुआ है. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और पीएसयूबैंक व आईटी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स के 23 और निफ्टी 50 के 33 शेयरों में आज खरीदारी का रूझान रहा. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 417.92 अंकों की तेजी के साथ 60,260.13 और निफ्टी 119 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,944.25  पर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस आज टॉप गेनर्स में शुमार रहे जबकि एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति, टाटा मोटर्स में बड़ी बिकवाली रही. बजाज फिनसर्व में आज 5 फीसदी से अधिक और बजाज फाइनेंस में तीन फीसदी से अधिक उछाल रही.


  • 08:47 (IST) 17 Aug 2022
    NTPC News

    राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी ने वित्तीय संस्थानों से 5,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन जुटाने के लिए एक टेंडर जारी किया है. दस्तावेज के अनुसार, बोली 31 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जमा की जा सकती है. बैंकों या वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जाने वाले लोन की न्यूनतम राशि 500 ​​करोड़ रुपये या 500 करोड़ रुपये के मल्‍टीपल में होनी चाहिए.


  • 08:46 (IST) 17 Aug 2022
    Cipla News

    Cipla ने आशीष अदुकिया को ग्‍लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. जिसके बाद आज स्टॉक फोकस में होगा. दिनेश जैन को कंपनी के अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉर्पोरेट वित्त प्रमुख के रूप में बने रहेंगे. कंपनी ने यह भी कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने आज गोवा संयंत्र का निरीक्षण शुरू कर दिया है.


  • 08:46 (IST) 17 Aug 2022
    SBI Cards and Payment Services

    इंफॉर्मिस्ट द्वारा यह रिपोर्ट किए जाने के बाद स्टॉक फोकस में होगा कि भारतीय रिजर्व बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली अनियमित फर्मों के खिलाफ है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आरबीआई लाइसेंस प्राप्त करने के बाद क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर सकती है.


  • 08:45 (IST) 17 Aug 2022
    Hindustan Zinc

    न्‍यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स उन 5 निवेश बैंकर्स में से हैं, जिन्हें कंपनी में सरकार की 29.53 फीसदी शेष हिस्सेदारी की बिक्री का प्रबंधन करने के लिए चुना गया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने जुलाई की शुरुआत में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) की अवशिष्ट हिस्सेदारी के प्रबंधन के लिए मर्चेंट बैंकर्स से बिड आमंत्रित की थीं और बोली लगाने की समय सीमा 28 जुलाई निर्धारित की थी.


  • 08:45 (IST) 17 Aug 2022
    Adani Transmission

    Adani Transmission ने पहली बार बाजार पूंजीकरण में 4 ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा पार किया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली अडानी ग्रुप की दूसरी और भारत की 15 वीं लिस्‍टेड कंपनी बन गई है. इस उपलब्धि के बाद अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियां भी फोकस में होंगी.


  • 08:44 (IST) 17 Aug 2022
    CNG, PNG Prices

    सरकार से घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस के आवंटन में बढ़ोतरी के बाद, सिटी गैस वितरक ने रसोई ईंधन पीएनजी और ऑटोमोबाइल ईंधन सीएनजी की कीमतों में कटौती की है. पीएनजी की कीमत 4 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर घटाकर 48.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है, जबकि सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.


  • 08:44 (IST) 17 Aug 2022
    Brent Crude Prices

    क्रूड की कीमतों में नरमी जारी है; इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है; जबकि अमेरिकी क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर है; वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 2.815 फीसदी पर है.


  • 08:44 (IST) 17 Aug 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.19 फीसदी की तेजी दिख रही है तो निक्‍केई 225 में 0.76 फीसदी मजबूती है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.37 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग -0.11 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में 0.50 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी कमजोरी है.


  • 08:43 (IST) 17 Aug 2022
    स्‍टॉक फ्यूचर्स फ्लैट

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद स्‍टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. मंगलवार को Dow में 240 अंकों की रैली रही और यह 34,152.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 0.19 फीसदी की तेजी रही और यह 4,305.20 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.19 फीसदी गिरावट रही और यह 13,102.55 के लेवल पर बंद हुआ.


Covid 19 Rupee Vs Us Dollar Ipo Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Crude Oil