scorecardresearch

Stock Market : बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 1064 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24336 पर, टॉप लूजर्स में TCS-Airtel

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 24350 के नीचे बंद हुआ.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 24350 के नीचे बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1064 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80684 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Marke Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24350 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1064 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 80684 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 332 अंकों की गिरावट रही है और यह 24336 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, CIPLA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में JSWSTEEL, BHARTIARTL, INDUSINDBK, TCS, ASIANPAINT, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला रुख देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 111 अंकों की कमजोरी रही और यह 43717.48 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं NASDAQ Composite में 247 अंकों की तेजी रही और यह 20173.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 23 अंक बढ़कर 6074.08 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 17, 2024 14:40 IST

    अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड गिफ्ट सिटी में शिफ्ट 

    अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड, किसी नए स्थान पर अपना बिजनेस स्थापित करने के लिए मॉरीशस से गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में स्थानांतरित होने वाला पहला FPI बन गया है. अर्थ ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज फंड, भारत में संकटग्रस्त संपत्तियों और विशेष परिस्थितियों में निवेश करने वाला मॉरीशस मुख्यालय वाला और सेबी में पंजीकृत फंड है, जिसने गिफ्ट सिटी को विश्व स्तरीय आईएफएससी बनाने की पीएम मोदी की महत्वाकांक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है. इसका 3 साल में 1 बिलियन डॉलर एयूएम हासिल करने का लक्ष्य है. 

    अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, सचिन सावरिकर का कहना है कि 2023 में मॉरीशस में वीसीसी स्‍ट्रक्‍चर के तहत लॉन्च किया गया हमारा रेडियंट कैपिटल ग्लोबल अपॉर्च्युनिटीज इनकॉर्पोरेटेड वीसीसी सब फंड 1, गिफ्ट सिटी में स्थानांतरित करने के लिए, संकटग्रस्त संपत्तियों में विशेषज्ञता वाला पहला सेबी-पंजीकृत कैटेगरी I विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बन गया है.



  • Dec 17, 2024 14:37 IST

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने QIP से जुटाए 1000 करोड़

    कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 1,201 रुपये प्रति शेयर की दर से 83.26 लाख शेयर जारी कर करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. केपीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, इस निर्गम में शेयरों के आवंटन के बाद कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 32,48,92,304 रुपये से बढ़कर 34,15,45,092 रुपये हो गई.



  • Advertisment
  • Dec 17, 2024 12:05 IST

    एयू एसएफबी, मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी 

    भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने प्रीमियम बैंकिंग कार्यक्रम-एयू एटरनिटी की शुरूआत की है. इसे भारत के बढ़ते समृद्ध वर्ग की उभरती वित्तीय जरूरतों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी के जरिये एयू एटरनिटी विशेष सुविधा और ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार समाधानों का एक अनूठा मिक्स प्रदान करता है. 



  • Dec 17, 2024 09:29 IST

    Patanjali Foods News

    कंपनी ने अरुणाचल प्रदेश में निग्लोक पाम ऑयल प्रोसेसिंग मिल में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया, जिसमें पाम फल क्रशिंग कैपेसिटी 5 मीट्रिक टन प्रति घंटा है.



  • Dec 17, 2024 09:28 IST

    Hindustan Petroleum News

    बोर्ड ने मुंबई रिफाइनरी में ल्यूब आधुनिकीकरण और बॉटम अपग्रेडेशन परियोजना को मंजूरी दी. ये ग्रुप 11+ और ग्रुप III LOBS के निर्माण के जरिए ल्यूब ऑयल बेस स्टॉक का उत्पादन 475 किलोटन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 764 KTP कर देगा. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,679 करोड़ रुपये है.



  • Dec 17, 2024 09:28 IST

    यूएस फेड मीटिंग

    आज से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की जा सकती है. हालांकि फोकस जेरोम पॉवेल की ग्रोथ और महंगाई को लेकर आउटलुक पर रहेगा.



  • Dec 17, 2024 09:17 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 17 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance, National Aluminium, RBL Bank और SAIL शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 17, 2024 09:16 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 16 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 278.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 16 दिसंबर 2024 को 234.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Dec 17, 2024 09:14 IST

    क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल से नीचे

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 70.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास बना हुआ है. निवेशकों को फेड की पॉलिसी का इंतजार है, जिसके चलते क्रूड एक दायरे में बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.85 के लेवल पर है तो यूएस अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के करीब है. 



  • Dec 17, 2024 09:14 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.16 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.33 फीसदी गिरावट दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.69 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी बढ़त दिख रही है तो कोस्‍पी करीब 0.93 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.50 फीसदी कमजोर हुआ है. 



  • Dec 17, 2024 09:14 IST

    Dow Jones 111 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 111 अंकों की कमजोरी रही और यह 43717.48 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं NASDAQ Composite में 247 अंकों की तेजी रही और यह 20173.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 23 अंक बढ़कर 6074.08 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Bse Sensex Nifty