scorecardresearch

Share Market: सेंसेक्‍स 317 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17944 पर; LT टॉप गेनर, INDUSINDBK टॉप लूजर

Share Market News Today | Sensex, Nifty, Share Prices LIVE: कारोबार की शुरुआत में BSE Sensex आज 270 अंक नीचे आ गया. NSE Nifty भी 0.34% की गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे आ गया.

Share Market News Today | Sensex, Nifty, Share Prices LIVE: कारोबार की शुरुआत में BSE Sensex आज 270 अंक नीचे आ गया. NSE Nifty भी 0.34% की गिरावट के साथ 18,000 के स्तर से नीचे आ गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market, stock market live news, stock market live news today,

Share Market News: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली है.

Share Market News Today | Sensex, Nifty, Share Prices: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली. जबकि निफ्टी 17950 के नीचे बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी निगेटिव रुझान ही देखने को मिला. आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी कमजोर हुए. आईटी और फार्मा इंडेक्‍स में भी 1 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. जबकि आईटी इंडेक्‍स भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ. ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 317 अंकों की कमजोरी रही और यह 61003 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 92 अंक टूटकर 17944 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, ASIANPAINT, NTPC, RIL, TATASTEEL में शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, M&M, SBIN, KOTAKBANK, TCS, HCLTECH, SUNPHARMA, AXISBANK शामिल हैं.


  • 14:40 (IST) 17 Feb 2023
    सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 17900 के पास

    शुक्रवार को बाजार में सुबह से जारी गिरावट और गहरी होती दिख रही है. सेंसेक्स करीब 400 अंक नीचे है, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17900 के आसपास ट्रेड कर रहा है.


  • 12:03 (IST) 17 Feb 2023
    निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी करीब 1% नीचे

    NIFTY PHARMA इंडेक्स भी 0.95% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


  • 12:02 (IST) 17 Feb 2023
    आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

    भारतीय शेयर बाजार में इस वक्त आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दे रही है. Nifty IT अभी करीब 282 अंक यानी 0.90% नीचे चल रहा है. जबकि Nifty PSU Bank इंडेक्स में 1.20% की गिरावट नजर आ रही है.


  • 12:01 (IST) 17 Feb 2023
    आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट

    भारतीय शेयर बाजार में इस वक्त आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दे रही है. Nifty IT अभी करीब 282 अंक यानी 0.90% नीचे चल रहा है. जबकि Nifty PSU Bank इंडेक्स में 1.20% की गिरावट नजर आ रही है.


  • 11:55 (IST) 17 Feb 2023
    बाजार में मौजूदा गिरावट चिंता की बात नहीं : चव्हाण

    एंजल वन के चीफ एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स) समीत चव्हाण का कहना है कि निफ्टी जब तक 17950 – 17900 के ऊपर बना हुआ है, चिंता करने की जरूरत नहीं है. चव्हाण को उम्मीद है कि निफ्टी जल्द ही 18,200 से 18,250 के रेजिस्टेंस लेवल को छूता नजर आ सकता है. उससे पहले 18100 – 18140 का स्तर भी तात्कालिक रेजिस्टेंस दिखा रहा है. चव्हाण मौजूदा माहौल में स्टॉक स्पेसिफिक फैसले लेने की सलाह भी दे रहे हैं.


  • 11:48 (IST) 17 Feb 2023
    बैंक इंडेक्स में भारी गिरावट

    बैंकों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स इस वक्त करीब 340 अंक नीचे चल रहा है.


  • 11:46 (IST) 17 Feb 2023
    सुबह से जारी है बाजार में गिरावट

    शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और अब भी प्रमुख इंडेक्स नीचे ही चल रहे हैं. सुबह कारोबार शुरू होने पर BSE सेंसेक्स 270.75 अंक की गिरावट के साथ 61,048.76 पर खुला जबकि Nifty करीब 0.34% गिरकर 17,975 पर खुला.


Nse Nifty Bse Sensex Nse Bombay Stock Exchange