/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज के कारोबार की शुरूआत सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट के साथ हुई. लेकिन कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुए. ट्रेडिंग के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी (Nifty) भी मजबूत होकर 22950 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, आटो और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 58 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 75997 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के एि आज का लो 75,294.76 रहा है. जबकि निफ्टी करीब 30 अंक बढ़कर 22960 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए आज का लो 22,725.45 रहा है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, BAJAJFINSV, POWERGRID, ADANIPORTS, ULTRACEMCO शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, BHARTIARTL, INFY, ICICIBANK, TCS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 165 अंकों की गिरावट रही और यह 44,546.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 81 अंकों की गिरावट रही और यह 20,026.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1 अंक फिसलकर 6,114.63 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 17, 2025 10:38 IST
Stock Market Live News : Ajax Engineering Listing
शेयर बाजार में जारी करेक्शन के बीच अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी के स्टॉक में आज निगेटिव प्रीमियम के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई. ये स्टॉक बीएसई पर 593 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि अपर प्राइस बैंड 629 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 6 फीसदी का नुकसान हुआ है. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था.
- Feb 17, 2025 10:36 IST
Stock Market Live News : Wipro
टेक्नोलॉजी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग कंपनी ने अमित कुमार को तुरंत प्रभाव से विप्रो कंसल्टिंग का मैनेजिंग पार्टनर और ग्लोबल हेड नियुक्त किया है. अमित सीईओ और एमडी श्रीनी पालिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो कार्यकारी बोर्ड में शामिल होंगे.
- Feb 17, 2025 10:36 IST
Stock Market Live News : BHEL Contract
सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग कंपनी BHEL ने सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी (SCCL) से 6,700 करोड़ रुपये का बड़ा कांट्रैक्ट हासिल किया है. यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मॉडल के तहत तेलंगाना में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए है. बीएचईएल को ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर तेलंगाना के मंचेरियल जिले में 800 मेगावाट की आदिलाबाद अत्याधुनिक तापीय बिजलीघर परियोजना स्थापित करने के लिए एससीसीएल से ऑर्डर मिला है.
- Feb 17, 2025 10:36 IST
Stock Market Live News : RIL
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और उसकी भागीदार बीपी पीएलसी को झटका देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले को पलट दिया है. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने दोनों कंपनियों के क्षेत्रों के पास स्थित क्षेत्रों से स्थानांतरित होकर आई गैस के उत्पादन और उसकी बिक्री के लिए उनपर किसी तरह का मुआवजा नहीं देने की व्यवस्था दी थी. यानी इसके लिए रिलायंस और उसके भागीदार पर कोई दायित्व नहीं डाला गया था. यह पूरा विवाद ब्लॉक या क्षेत्र केजी-डीडब्ल्यूएन-98/3 (केजी-डी6) से संबंधित है.
- Feb 17, 2025 08:52 IST
Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्टॉक
आज 17 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Deepak Nitrite को शामिल किया गया है. जबकि Manappuram Finance को बाहर कर दिया गया है. आज इस लिस्ट में किसी स्टॉक को रिटेन नहीं किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 17, 2025 08:51 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 14 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4,294.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 14 फरवरी 2025 को 4,363.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 17, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : क्रूड 75 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की सुस्ती नजर आ रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.05 फीसदी कमजोर होकर 74.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 70.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107 के लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के करीब है.
- Feb 17, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.04 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी मजबूती नजर आ रही है तो हैंगसेंग भी 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.27 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.74 फीसदी तेजी दिख रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी बढ़त दिख रही है.
- Feb 17, 2025 08:49 IST
Stock Market Live News : Dow Jones 165 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्स बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 165 अंकों की गिरावट रही और यह 44,546.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 81 अंकों की गिरावट रही और यह 20,026.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1 अंक फिसलकर 6,114.63 के लेवल पर बंद हुआ.