scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्‍स में 563 अंक की बढ़त, निफ्टी 18053 पर हुआ बंद, RIL, HDFC Bank रहे टॉप गेनर

Sensex, NIfty News: देश के शेयर बाजार आज अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा उछाल आया, तो निफ्टी 50 भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Sensex, NIfty News: देश के शेयर बाजार आज अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा उछाल आया, तो निफ्टी 50 भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Live: सेंसेक्‍स में 563 अंक की बढ़त, निफ्टी 18053 पर हुआ बंद, RIL, HDFC Bank रहे टॉप गेनर

Share Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स करीब 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए. निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 पर और सेंसेक्‍स करीब 563 अंकों की तेजी के साथ 60,655.72 पर बंद हुआ. अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो ऑयल एंड गैस, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा, पावर, कैपिटल गुड्स और FMCG में 1-1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि PSU बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए. आज के कारोबार में L&T, HUL, HDFC, HCL Tech, HDFC Bank निफ्टी पर टॉप गेनर और SBI, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, Wipro और Bajaj Finance टॉप लूजर रहे.


  • 18:00 (IST) 17 Jan 2023
    आज के टॉप लूजर

    आज के कारोबार में निफ्टी पर टॉप लूजर शेयर्स रहे - SBI, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो और बजाज फाइनेंस.


  • 17:59 (IST) 17 Jan 2023
    आज के टॉप गेनर

    आज के कारोबार में ये शेयर निफ्टी पर टॉप गेनर रहे - L&T, HUL, HDFC, HCL Tech और HDFC Bank.


  • 11:30 (IST) 17 Jan 2023
    विंडफॉल टैक्स में कटौती से ऑयल स्टॉक्स में तेजी

    केंद्र सरकार के क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती करने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और ओएनजीसी (ONGC) जैसे ऑयल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. यह कटौती आज यानी मंगलवार से लागू हो गई है. सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपये प्रति टन से घटाकर 1900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.


  • 10:56 (IST) 17 Jan 2023
    Federal Bank में तेजी

    आज के कारोबार में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल बैंक शेयर फेडरल बैंक में तेजी दिख रही है. फेडरल बैंक का शेयर 143 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो रिकॉर्ड हाई के बिल्‍कुल करीब है. बैंक ने सोमवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो बाजार को पसंद आ रहे हैं.


  • 10:47 (IST) 17 Jan 2023
    विंडफॉल टैक्स में कटौती से ऑयल स्टॉक्स में तेजी

    केंद्र सरकार के क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती करने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और ओएनजीसी (ONGC) जैसे ऑयल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. यह कटौती आज यानी मंगलवार से लागू हो गई है. सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपये प्रति टन से घटाकर 1900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.


  • 10:47 (IST) 17 Jan 2023
    विंडफॉल टैक्स में कटौती से ऑयल स्टॉक्स में तेजी

    केंद्र सरकार के क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में कटौती करने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और ओएनजीसी (ONGC) जैसे ऑयल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. यह कटौती आज यानी मंगलवार से लागू हो गई है. सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपये प्रति टन से घटाकर 1900 रुपये प्रति टन कर दिया गया है.


  • 09:48 (IST) 17 Jan 2023
    Federal Bank Q3FY23 Results

    Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 803.61 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 521.73 करोड़ रहा था. प्रोविजंस और कॉन्टिन्‍जेंसीज 7.1 फीसदी गिरकर 198.69 करोड़ रहा. NII करीब 27 फीसदी बढ़कर 1956.53 करोड़ रहा.


  • 09:48 (IST) 17 Jan 2023
    Bank of Maharashtra Q3FY23 Results

    प्रावधानों में गिरावट और शुद्ध ब्याज आय में मजबूत बढ़ोतरी के कारण दिसंबर तिमाही में Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ साल दर साल दो गुना से अधिक बढ़कर 775 करोड़ रुपये हो गया. प्रावधान और कॉन्टिन्‍जेंसीज सालाना बेसिस पर 30.4 फीसदी गिरकर 580 करोड़ रुपये हो गईं.


  • 09:48 (IST) 17 Jan 2023
    Tata Motors News

    Tata Motors ने 2022 में 5 लाख कम्‍युलेटिव होलसेल का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल नए लॉन्च के साथ-साथ अपने इंटरनल कंबस्‍चन इंजन मॉडल, इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी ट्रिम्स के लिए बेहतर ट्रैक्‍शन के दम पर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है.


  • 09:47 (IST) 17 Jan 2023
    Phoenix Mills New

    Phoenix Mills की सहायक कंपनी ने जानूस लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा किया. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फीनिक्स लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स ने शेयर खरीद समझौते के अनुसार जानूस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. अधिग्रहण की लागत 26.03 करोड़ रुपये है. जानूस के पास हरियाणा में लगभग 33 एकड़ जमीन है.


  • 09:47 (IST) 17 Jan 2023
    Sula Vineyards Stocks

    क्वांट म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए वाइन मेकर Sula Vineyards के 10 लाख शेयर खरीदे हैं. इन शेयरों के लिए औसत खरीद मूल्य 361.82 रुपये प्रति शेयर है.


  • 09:47 (IST) 17 Jan 2023
    Tata Metaliks News

    मॉर्गन स्टैनले एशिया सिंगापुर पीटीई ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से टाटा स्टील की सहायक कंपनी में 1.98 लाख शेयर खरीदे हैं. ये शेयर 834.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए हैं.


  • 09:46 (IST) 17 Jan 2023
    NTPC News

    त्रिपुरा सरकार ने एनटीपीसी रीन्‍यूवेबल एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी त्रिपुरा में बड़े आकार की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी.


  • 09:46 (IST) 17 Jan 2023
    आज Bank of India समेत इनके आएंगे नतीजे

    आज यानी 17 जनवरी 2023 को Bank of India के तिमाही नतीजे आएंगे, जिसके चलते शेयर फोकस में रह सकता है. इसके अलावा ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Delta Corp, Eris Lifesciences, Hathway Cable & Datacom, Mastek, Metro Brands, Newgen Software, और Tata Metaliks के भी नतीजे आने हैं.


  • 09:45 (IST) 17 Jan 2023
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 17 जनवरी 2022 को 3 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. वहीं L&T Finance Holdings को नया शामिल किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:44 (IST) 17 Jan 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 16 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) लगातार 17वें सेशन में नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 16 जनवरी को FII ने बाजार से 750.59 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 16 जनवरी को 658.96 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:42 (IST) 17 Jan 2023
    क्रूड 85 डॉलर के भाव पर

    ब्रेंट क्रूड में दायरे में कारोबार हो रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.533 फीसदी पर है.


  • 09:40 (IST) 17 Jan 2023
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 1.26 फीसदी तेजी है. हालांकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स लाल निशान में है तो हैंगसेंग भी 0.91 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी, कोस्‍पी में 0.55 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी गिरावट है.


  • 09:40 (IST) 17 Jan 2023
    US Market: स्‍टॉक फ्यूचर्स पर दबाव

    सोमवार को अमेरिकी बाजर बंद रहे. वहीं मंगलवार के पहले स्‍टॉक फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिला है. Dow futures 14 अंक कमजोर दिखा तो S&P 500 में भी 0.1 फीसदी गिरावट रही. Nasdaq-100 futures में करीब 0.2 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. नए साल के पहले 2 हफ्ते तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार पॉजिटिव रहे हैं. महंगाई में नरमी और इकोनॉमी में सुधार की उम्‍मीद से बाजार में खरीदारी रही.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo