scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 1628 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 21572 पर, HDFCBANK-TATASTEEL टॉप लूजर्स

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market Today: सेंसेक्स में 1628 अंकों की गिरावट रही है और यह 71501 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 460 अंक टूटकर 21572 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मे तेज गिरावट रही. सेंसेक्स में करीब1650 अंकों की गिरावट रही है, तो निफ्टी भी 21600 के नीचे आ गया है. निफ्टी पर आईटी, बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 3 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1628 अंकों की गिरावट रही है और यह 71501 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 460 अंक टूटकर 21572 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली का ट्रेंड रहा है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, INFY, HCLTECH, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, TATASTEEL, KOTAKBANK, AXISBANK, ICICIBANK शामिल हैं. 

आज ग्लोबल संकेत थे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 232 अंकों की कमजोरी रही और यह 37,361.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की गिरावट रही और यह 14,944.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 18 अंक टूटकर 4,765.98 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी है और ये 4% के ऊपर चल रही है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.31 पर है.

Advertisment
  • Jan 17, 2024 12:08 IST

    ITC News

    विभिन्न कारोबार से जुड़ी आईटीसी के गैर-कार्यकारी निदेशक डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. कोलकाता की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका इस्तीफा 30 जनवरी से प्रभावी होगा. सिम्पसन ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी की अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) के प्रतिनिधि के रूप में आईटीसी निदेशक मंडल में थे. 



  • Jan 17, 2024 12:08 IST

    HDFC Bank का शेयर 7 फीसदी टूटा

    HDFC Bank का शेयर 7 फीसदी टूटकर 1561 रुपये पर आ गया है. बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर करीब 34 फीसदी बढ़कर 16,372 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 12259 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 28,470 करोड़ रही है. HDFC Bank का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) दिसंबर तिमाही में 1.26 फीसदी रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.23 फीसदी था. जबकि नेट एनपीए (NNPA) दिसंबर तिमाही में घटकर 0.31 फीसदी रह गया.



  • Jan 17, 2024 12:06 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मुनाफा 22.4% बढ़ा

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का कर पश्चात लाभ (PAT) सालाना आधार पर 8.3% बढ़कर वित्त वर्ष 2024 के 9 महीनों में 13.99 बिलियन रुपये (1399 करोड़ रुपये) हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 के 9 महीनों में यह 12.92 बिलियन रुपये (1292 करोड़ रुपये) था. वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में PAT सालाना आधार पर 22.4 फीसदी बढ़कर 4.31 बिलियन रुपये (431 करोड़ रुपये) रहा जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 3.53 बिलियन रुपये (353 करोड़ रुपये) था. वित्त वर्ष 2024 के 9 महीनों में जीडीपीआई में 16.5 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. 



  • Jan 17, 2024 09:22 IST

    एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक

    17 जनवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में कुल 15 स्टॉक हैं. एनएसई ने इस लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland और National Aluminium Company को जोड़ा है. जबकि Bandhan Bank, Biocon, Chambal Fertilisers & Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, Metropolis Healthcare, Piramal Enterprises, Polycab India, PVR INOX और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं BHEL, Escorts Kubota और SAIL को लिस्ट से बाहर किया है.



  • Jan 17, 2024 09:21 IST

    FII और DII 

    एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 16 जनवरी को 656.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 369.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Jan 17, 2024 09:21 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.33 फीसदी की बड़ी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.53 फीसदी की बढ़त हैऋ स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी और हैंगसेंग में 2.87 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी तो कोस्पी में 2.11 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.82 फीसदी गिरावट है.



  • Jan 17, 2024 09:21 IST

    10 साल की बॉन्ड यील्ड

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी है और ये 4% के ऊपर चल रही है. इससे बाजार पर दबाव भी साफ नजर आ रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स 103.31 पर है.



  • Jan 17, 2024 09:20 IST

    Dow Jones 232 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकिर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 232 अंकों की कमजोरी रही और यह 37,361.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की गिरावट रही और यह 14,944.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 18 अंक टूटकर 4,765.98 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex