scorecardresearch

Stock Market : बाजार में रैली, सेंसेक्स 253 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 22466 पर, टॉप गेनर्स में M&M

Share Market Today : बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए.

Share Market Today : बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News : गुरूवार को Dow Jones Industrial में 39 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39869.38 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की तेजी देखने को मिली है तो निफ्टी 22450 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आइटी और फार्मा लाल निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 253 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 73917 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक बढ़कर 22466 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, JSWSTEEL, KOTAKBANK, MARUTI, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, HCLTECH, HINDUNILVR, WIPRO शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 39 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39869.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की गिरावट रही और यह 16698.32 के लेवल परा बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक गिरकर 5297.10 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • May 17, 2024 15:12 IST

    कोटक लाइफ बोनस का ऐलान

    कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटकलाइफ) ने आज वित्त वर्ष 2023-24के लिए 7 लाख से अधिक योग्य पॉलिसीधारकों को 1007 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है. यह लगातार 23वां साल है जब कोटक लाइफ ने बोनस की घोषणा की. कंपनी द्वारा घोषित किया गया बोनस FY2022-23की बोनस अमाउंट से 20 फीसदी अधिक है. 



  • May 17, 2024 14:38 IST

    लार्सन एंड टुब्रो ठेके मिले

    इंजीनियरिंग व निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के भवन एवं कारखाना कारोबार को कई ठेके मिले हैं. कंपनी को कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर के निर्माण के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज कोलकाता से ठेका मिला है. इसमें 605 बिस्तर वाला अस्पताल और एक मेडिकल कॉलेज शामिल है. इस परियोजना को 60 महीने की अवधि में दो चरणों में पूरा किया जाना है.



  • May 17, 2024 14:37 IST

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज मुनाफा

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 180.4 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल समान अवधि में मुनाफा 86.4 करोड़ रुपये था. आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक बयान में कहा, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 704.4 करोड़ रुपये हो गई. 



  • May 17, 2024 10:12 IST

    JSW Steel के नतीजे आज

    आज 17 मई 2024 को JSW Steel के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा Zydus Lifesciences, Astral, Balkrishna Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Delhivery, Godrej Industries, NHPC, Pfizer, Rail Vikas Nigam और Sobha के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे. 



  • May 17, 2024 10:12 IST

    Mahindra and Mahindra

    महिंद्रा ग्रुप अगले तीन साल में 37,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है जिसका बड़ा हिस्सा वाहन खंड को जाएगा. कंपनी की योजना वर्ष 2030 तक पारंपरिक इंजन आईसीई वाले नौ एसयूवी, सात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और सात हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करने की है. इस दौरान पेश किए जाने वाले नौ आईसीई एसयूवी में से छह एकदम नए मॉडल होंगे जबकि तीन मौजूदा मॉडल के एडवांस संस्करण होंगे.



  • May 17, 2024 10:11 IST

    Vodafone Idea News

    दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7675 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है. कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी की आय इस दौरान करीब 10,607 करोड़ रुपये रही. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा. 



  • May 17, 2024 10:11 IST

    CONCOR News

    कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 9.88 फीसदी बढ़कर 301.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 274.14 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 2,417.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,281.75 रुपये थी. 



  • May 17, 2024 10:10 IST

    RIL News

    रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल भारत में ब्रिटेन की कंपनी एएससओएस के परिधान बेचेगी. इसके लिए रिलायंस रिटेल ने भारत में ब्रिटिश ऑनलाइन खुदरा विक्रेता एएसओएस के उत्पाद बेचने के लिए साझेदारी की है. दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते के तहत रिलायंस रिटेल भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर एएसओएस का विशेष खुदरा भागीदार होगी. ब्रिटिश फैशन ब्रांड एएसओएस के उत्पाद खास तौर पर युवाओं पर केंद्रित हैं.



  • May 17, 2024 08:57 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने F&O बैन के तहत आज बंधन बैंक, बायोकॉन, ग्रेन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स को शामिल किया है. जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, बिड़लासॉफ्ट, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को इस लिस्‍ट से बाहर कर दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 17, 2024 08:57 IST

    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में ज्‍यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्‍की बढ़त के साथ 83.58 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 80 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 4.37 फीसदी पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स भी 105 के लेवल के नीचे 104.50 पर दिख रहा है.



  • May 17, 2024 08:56 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.36 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.33 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग करीब 0.13 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी और कोस्‍पी में 0.94 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.14 फीसदी कमजोर दिख रहा है. 



  • May 17, 2024 08:56 IST

    Dow Jones 39 अंक टूटकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 39 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39869.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 44 अंकों की गिरावट रही और यह 16698.32 के लेवल परा बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक गिरकर 5297.10 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex