/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xo2K5uVqRGELlOOfDbMu.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजारे रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की कमजोरी दिखी है तो निफ्टी भी टूटकर 19750 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर बैंक, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 188 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65,795 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 33 अंक टूटकर 19,732 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयर हरे निशान में हैं तो 16 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, HINDUNILVR, ASIANPAINT, POWERGRID, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, AXISBANK, BAJFINANCE, ICICIBANK, KOTAKBANK शामिल हैं.
- 14:45 (IST) 17 Nov 2023एसबीआई सिंगापुर और अमेरिका में ‘योनो ग्लोबल’ ऐप
जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को डिजिटल प्रेषण तथा अन्य सेवाएं प्रदान करेगी. डिप्टी एमडी (आईटी) विद्या कृष्णन ने न्यूज एजेंसी से कहा कि हम सर्वोत्तम उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘योनो ग्लोबल’ में निवेश करना जारी रख रहे हैं. हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहते हैं.
- 14:44 (IST) 17 Nov 2023Flair Writing IPO
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Flair Writing IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन होने जा रहा है. कंपनी के आईपीओ पर 24 नवंबर 2023 तक दांव लगाया जा सकेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 288 रुपये से 304 रुपये प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 25 रुपये यानी 8 फीसदी के प्रीमियम पर है.
- 11:59 (IST) 17 Nov 2023Fedbank Financial Services IPO
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते 22 नवंबर को खुलने जा रहा है. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का साइज 1092 करोड़ का है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. फेडरल बैंक की शाखा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ में 600 करोड़ रुपए के मूल्य तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें प्रमोटर्स की ओर से 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों जिनकी वैल्यू 492.26 करोड़ रुपये है, की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.
- 11:56 (IST) 17 Nov 2023Manappuram Finance News
भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने त्रिशूर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी - प्रणाली के हिसाब से महत्वपूर्ण जमा नहीं लेने वाली और जमा लेने वाली कंपनी (रिजर्व बैंक) दिशानिर्देश, 2016’ के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिये लगाया गया है.
- 11:56 (IST) 17 Nov 2023Hero Motocorp News
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन से 15 नवंबर को ‘भाई दूज’ के बीच बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया. हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी बयान के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिर खुदरा बिक्री के दम पर कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.
- 11:56 (IST) 17 Nov 2023Jio Financial News
रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ईशा अंबानी और दो अन्य लोगों को कंपनी का निदेशक बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी. इसके मुताबिक, रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर, 2023 को जारी पत्र में ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को कंपनी का निदेशक नियुक्त किए जाने पर अपनी स्वीकृति दे दी है.
- 11:55 (IST) 17 Nov 2023JSW Steel News
जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसने ओडिशा के क्योंझर में एक लौह अयस्क खदान को वापस करने का आवेदन वापस ले लिया है. कंपनी ने सितंबर में जाजंग लौह अयस्क खदान के खनन पट्टे को वापस करने (सरेंडर) करने का नोटिस जमा कराया था. उसे यह खान नीलामी के जरिए मिली थी. कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि भारत में लौह अयस्क की मांग और आपूर्ति परिदृश्य पर विचार करने के बाद वह ओडिशा के क्योंझर जिले में स्थित जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक को सरेंडर करने के उद्देश्य से भारतीय खान ब्यूरो के समक्ष एक सितंबर, 2023 को आवेदन को वापस ले रही है.
- 11:55 (IST) 17 Nov 2023Axis Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) दिशानिर्देशों, लोन और अग्रिम-प्रतिनिधि और अन्य प्रतिबंध, जोखिम प्रबंधन, बैंकों द्वारा वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता और चालू खाते खोलने और संचालन के लिए आचार संहिता पर दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.
- 11:55 (IST) 17 Nov 2023JSW Infrastructure News
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक के केनी बंदरगाह पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर हर मौसम के अनुकूल, गहरे पानी, हरित क्षेत्र वाला बंदरगाह विकसित करने का ‘आवंटन पत्र’ मिला है. यह ठेका 4,119 करोड़ रुपये का है. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा कि प्रस्तावित केनी पोर्ट में केप-आकार के जहाजों को संभालने के लिए आधुनिक पर्यावरण-अनुकूल मशीनीकृत सुविधाएं होंगी. शुरुआत में, प्रस्तावित बंदरगाह की क्षमता 30 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) होगी और लंबे समय में इसमें काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
- 09:09 (IST) 17 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने Chambal Fertilisers and Chemicals, India Cements, Manappuram Finance को 17 नवंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Delta Corp, Hindustan Copper, MCX India, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि Indiabulls Housing Finance को इस F&O बैन लिस्ट से हटा दिया गया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:09 (IST) 17 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 16 नवंबर को शुद्ध रूप से 957.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 705.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:09 (IST) 17 Nov 2023क्रूड टूटकर 78 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में भारी गिरावट आई है; बीते महीने 90 डॉलर के पार जाने के बाद क्रूड 78 डॉलर के नीचे आ गया है. चीन से क्रूड डिमांड में कमी आने के संकेत और यूएस से सप्लाई बढ़ने के चलते कीमतों में नरमी आई है. क्रूड गुरूवार को 3 डॉलर से ज्यादा टूटकर 78 डॉलर के नीचे चला गया. फिलहाल आज इसमें हल्की तेजी है; इंटरनेशनल मार्केट में आज क्रूड ऑयल 77.62 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट भी आज हल्की बढ़त के साथ 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
- 09:09 (IST) 17 Nov 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी कमजोरी रही तो निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.84 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.25 फीसदी बढ़त दिखा रहा है तो कोस्पी में 0.68 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी गिरावट है.
- 09:08 (IST) 17 Nov 2023अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones में 46 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,945.47 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 0 अंकों की बढ़त रही और यह 14,113.67 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की बढ़त रही और यह 4508.24 के लेवल पर बंद हुआ.