/financial-express-hindi/media/post_banners/XTGL62QzbYndFA2wJDkb.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली दिखी है. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 19800 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 261 अंकों की बढ़त रही है और यह 66,428 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 80 अंकों की बढ़त रही है और यह 19,812 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, KOTAKBANK, TECHM, ITC, NTPC, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि TATAMOTORS, LT, INDUSINDBK, TCS, JSWSTEEL, MARUTI लूजर्स में हैं.
- 15:09 (IST) 17 Oct 2023करूर वैश्य बैंक का मुनाफा
निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक (केवीबी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 378.45 करोड़ रुपये रहा. तमिलनाडु स्थित बैंक का पिछले वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 250.23 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय बढ़कर 2,335.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,821.05 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में बैंक का कुल कारोबार 1,50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
- 15:07 (IST) 17 Oct 2023बजाज फाइनेंस पेनांट टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी
बजाज फाइनेंस 267.50 करोड़ रुपये में पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (एनबीएफसी) की शाखा बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी ने 16 अक्टूबर 2023 को पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया. इस रणनीतिक निवेश का मकसद कंपनी की प्रौद्योगिकी रूपरेखा को मजबूत करना है. अधिग्रहण के 30 दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है.
- 12:04 (IST) 17 Oct 2023एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक फेस्टिव ऑफर
इस त्योहारी सीजन भारत के लीडिंग स्माल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB), ने 'हार्ट टू कार्ट' शॉपिंग फेस्टिवल अभियान के तहत एयू क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर रोमांचक त्योहारी ऑफर का ऐलान किया है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पूरे साल बेहतरीन ऑफर लाने के लिए जाना जाता है. बैंक की ओर से यह फेस्टिव ऑफर 15 अक्टूबर, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक चलेगा. इस ऑफर के तहत कई लीडिंग ई रिटेलर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, घरेलू उपकरण, फूड और ग्रॉसरी, मनोरंजन, यात्रा, स्वास्थ्य, यूटिलिटी, फर्नीचर और मर्चेंट ईएमआई पर शानदार ऑफर और छूट का लाभ उठाया जा सकता है.
- 11:56 (IST) 17 Oct 2023मारुति शेयर खरीद समझौता
मारुति सुजुकी इंडिया के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन से सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर आगे बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 12,84,11,07,500 शेयर हासिल करने के लिए एसएमसी और एसएमजी के साथ शेयर खरीद तथा सदस्यता समझौता (एसपीएसए) निष्पादित किया है, जो 12,841.1 करोड़ रुपये की कुल खरीद पर एसएमसी के स्वामित्व वाली एसएमजी की 100 फीसदी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है.
- 09:59 (IST) 17 Oct 2023Federal Bank News
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा. दक्षिण स्थित बैंक का साल पहले समान अवधि में मुनाफा 703.71 करोड़ रुपये रहा था. फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,630.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,185.70 करोड़ रुपये हो गई.
- 09:59 (IST) 17 Oct 2023Delta Corp News
ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प को जीएसटी से 6,384 करोड़ रुपये के कर भुगतान का नोटिस मिला है. इसके साथ ही कंपनी पर कुल कर मांग बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये हो गई है. डेल्टा कॉर्प ने बताया कि डीजीजीआई, कोलकाता ने उसकी अनुषंगी डेल्टाटेक गेमिंग को 13 अक्टूबर को कर मांग का नोटिस भेजा है.
- 09:59 (IST) 17 Oct 2023CEAT News
टायर विनिर्माता सिएट लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 207.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सिएट लिमिटेड ने एक साल पहले की समान अवधि में 6.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,053.32 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,894.48 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च पिछले साल के 2,864.18 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 2,793.41 करोड़ रुपये रह गया.
- 09:58 (IST) 17 Oct 2023Jio Financial Services News
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा सितंबर तिमाही में जून तिमाही की तुलना में दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछली तिमाही में उसे 331.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी का यह पहला वित्तीय परिणाम है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 608.04 करोड़ रुपये रही जो जून तिमाही में 414.13 करोड़ रुपये थी.
- 09:58 (IST) 17 Oct 2023ICICI Securities News
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 424 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 41 फीसदी अधिक है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 300.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 865.63 करोड़ रुपये थी.
- 09:57 (IST) 17 Oct 2023HDFC Bank News
एचडीएफसी बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा 16,811 करोड़ रुपये रहा है. मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. एक साल पहले की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 11,162 करोड़ रुपये और एकल मुनाफा 10,606 करोड़ रुपये था. इस दौरान कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी.
- 09:57 (IST) 17 Oct 2023NSE पर F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
एनएसई ने 17 अक्टूबर के लिए GNFC और MCX को अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि SAIL, Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, Punjab National Bank और Sun TV Network को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं L&T Finance Holdings को लिस्ट से हटाया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:55 (IST) 17 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 16 अक्टूबर 2023 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 593.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 16 अक्टूबर को 1184.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:40 (IST) 17 Oct 2023ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड तकरीबन फ्लैट ट्रेड कर रहा है और यह 89.62 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.20 फीसदी कमजोर होकर 86.46 डॉलर प्रति बैरल पर है. इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इसमें ईरान भी बार बार बयानबाजी कर रहा है. अगर जंग बढ़ी तो क्रूड की सप्लाई पर असर आ सकता है.
- 09:37 (IST) 17 Oct 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी और निक्केई 225 में 1.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.76 फीसदी की तेजी नरजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी तो कोस्पी में 1.07 फीसदी की तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.26 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
- 09:37 (IST) 17 Oct 2023Dow Jones 314 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones में 314 अंकों की बढ़त रही और यह 33,984.54 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 161 अंकों की बढ़त रही और यह 13,567.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 46 अंक बढ़कर 4373.63 के लेवल पर बंद हुआ है.