/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 495 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81007 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोरी के साथ 24800 के नीचे आकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 500 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 495 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 81007 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 221 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 24750 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INFY, TECHM, POWERGRID, LT, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, M&M, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 43077.70 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की तेजी रही और यह 18367.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में करीब 27 अंकों की बढ़त रही और यह 5842.47 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 17, 2024 14:55 IST
नेस्ले इंडिया का मुनाफा घटकर 899.49 करोड़
दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 0.94 फीसदी घटकर 899.49 करोड़ रुपये रह गया. इस तिमाही में कंपनी को कमोडिटी की ऊंची कीमतों का सामना करना पड़ा और उसके कुछ प्रमुख ब्रांड की उपभोक्ता मांग कमजोर रही. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 908.08 करोड़ रुपये रहा था.
- Oct 17, 2024 14:54 IST
भारत 2030 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर : एसएंडपी
भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही. एजेंसी ने हालांकि कहा कि बढ़ती जनसंख्या बुनियादी सेवा का दायरा बढ़ाने में बढ़ती चुनौतियों को प्रस्तुत करती है और उत्पादकता बनाए रखने के लिए निवेश की बढ़ती जरूरतें भी सामने आती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में 3,600 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था भारत का लक्ष्य 2047 तक 30 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है.
- Oct 17, 2024 14:53 IST
पेपरफ्राई ने इंफ्रा.मार्केट के साथ की साझेदारी
भारत की लीडिंग ई-कॉमर्स फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी पेपरफ्राई और अपने इन-हाउस ब्रांड इवास के साथ देश की लीडिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कंपनियों में शामिल इंफ्रा.मार्केट ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. यह साझेदारी प्रोडक्ट व सर्विसेज की एक बड़ी रेंज की पेशकश करने के लिए की गई है. यह साझेदारी घर की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाएगा. जिससे ग्राहकों की पहुंच घर की सजावट से लेकर घर के रेनोवेशन सर्विसेज और कंस्ट्रक्शन से जुड़े मैटेरियल तक, के प्रोडक्ट और सर्विसेज की एक बड़ी रेंज तक बढ़ेगी.
- Oct 17, 2024 14:41 IST
Hyundai Motor IPO 100% Subscribe
देश का सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आखिरकार 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. यह आईपीओ 2 दिन में सिर्फ 42 फीसदी भरा था, वहीं तीसरे और और आखिरी दिन दोपहर 1:15 बजे तक यह 121 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला था, जो आज यानी 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.
- Oct 17, 2024 11:27 IST
Hyundai Motor IPO Subscription Status
देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया के लिए 100 फीसदी सब्सक्राइब होना मुश्किल होग गया है; यह आईपीओ 2 दिन में सिर्फ 42 फीसदी भरा था, वहीं तीसरे और और आखिरी दिन सुबह 10रू50 बजे तक यह 45 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला था, जो आज यानी 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 1865-1960 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.
- Oct 17, 2024 10:34 IST
Infosys, Wipro के नतीजे आज
आज 17 अक्टूबर 2024 को Infosys, Wipro और Axis Bank अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे. इनके अलावा आज ही Nestle India, LTIMindtree, Tata Chemicals, Tata Communications, Ceat, Havells India, Jindal Stainless, Central Bank of India, Indian Overseas Bank, Dhanlaxmi Bank, Polycab India, Shemaroo Entertainment और Tanla Platforms के भी नतीजे आएंगे.
- Oct 17, 2024 10:34 IST
Adani Green Energy News
अडानी ग्रुप कंपनी अडानी ग्रीन ने बाजार की कमजोर स्थिति को देखते हुए अपने 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड की पेशकश को अमेरिकी चुनावों तक टाल दिया है. सूत्रों के अनुसार अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ-ऊर्जा कारोबार से जुड़ी इकाइयां मंगलवार को 20 साल की अवधि वाले ग्रीन बॉन्ड पेश करने वाली थीं, लेकिन इसे अंतिम समय में टाल दिया गया. कंपनी ने बॉन्ड से बेहतर मूल्य निर्धारण और बेहतर रिजल्ट हासिल करने के लिए इसे चुनावों तक टालने का फैसला किया है.
- Oct 17, 2024 10:33 IST
Bajaj Auto News
बजाज ऑटो का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी घटकर 1385 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,020 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बजाज ऑटो की कुल परिचालन आय बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,838 करोड़ रुपये थी.
- Oct 17, 2024 10:33 IST
Cochin Shipyard News
कोचीन शिपयार्ड में सरकार की 5 फीसदी शेयर बिक्री के लिए संस्थागत निवेशकों से 1900 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां हासिल हुईं. सरकार अधिक सब्सक्रिप्शन मिलने पर अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प अपनाएगी. संस्थागत निवेशकों ने उपलब्ध शेयरों के मुकाबले अधिक बोलियां लगाईं. कुल 59.19 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले, संस्थागत खरीदारों ने 1.28 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. दो दिवसीय बिक्री पेशकश में सरकार 2.5 फीसदी इक्विटी या 65.77 लाख शेयर का विनिवेश कर रही है.
- Oct 17, 2024 08:56 IST
क्रूड 75 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में कुछ रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 74.80 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी रिकवरी के साथ 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.52 पर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.03% फ्लैट है.
- Oct 17, 2024 08:56 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज यानी 17 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Bandhan Bank, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, Indian Energy Exchange, L&T Finance, Manappuram Finance, National Aluminium Company, Punjab National Bank, RBL Bank, SAIL और Tata Chemicals शामिल हैं.
- Oct 17, 2024 08:56 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) 16 अक्टूबर 2024 को नेट सेलर रहे और उन्होंने 3435.94 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 16 अक्टूबर को 2256.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 17, 2024 08:56 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.60 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.87 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है तो हैंगसेंग में 0.90 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.05 फीसदी कमजोर दिख रहा है तो कोस्पी में 0.11 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
- Oct 17, 2024 08:55 IST
Dow Jones 337 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 43077.70 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की तेजी रही और यह 18367.08 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में करीब 27 अंकों की बढ़त रही और यह 5842.47 के लेवल पर बंद हुआ.