scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 91 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 25419 पर, BHARTIARTL टॉप गेनर, TATAMOTORS टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : सेंसेक्स में 91 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 83080 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. आज निफ्टी (Nifty) हल्की बढ़त के साथ 25400 के पार बना हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 91 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 83080 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 25,419 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, NTPC, M&M, KOTAKBANK, TITAN, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, ADANIPORTS, ITC, JSWSTEEL शामिल हैं

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बहुत अच्‍छे नहीं रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है; वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिला जुला रुख ही रहा था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की बढ़त रही और यह 41622.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 92 अंकों की गिरावट रही और यह 17592.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 7 अंक बढ़कर 5633.09 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Sep 17, 2024 11:52 IST

    Bajaj Housing Finance : Buy रेटिंग

    बंपर लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में आज 17 सितंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 181 रुपये के लेवल के पार चला गया. सोमवार को कंपनी का शेयर 165 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग के तुरंत बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज हाउस से पहली buy रेटिंग मिली है. रिपोर्ट के अनुसार आगे बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 210 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है. यह आईपीओ प्राइस 70 रुपये की तुलना में 3 गुना या 200 फीसदी ज्यादा है. 



  • Sep 17, 2024 10:35 IST

    PN Gadgil Jewellers Listing

    पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर न आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है. यह स्टॉक आज बीएसई पर 834 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 480 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 74 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ को ओवरआल हाई सब्सक्रिप्शन मिला था.



  • Sep 17, 2024 10:35 IST

    Torrent Power News

    टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई. कंपनी ने बताया कि इससे करीब 26,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.  बयान के अनुसार कंपनी ने 2030 तक 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 गीगावाट की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता हासिल करने के लिए एक 'शपथ पत्र' सौंपा है. दूसरा 'शपथ पत्र' 7200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक लाख किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले ग्रीन अमोनिया उत्पादन संयंत्र के लिए है.



  • Sep 17, 2024 10:34 IST

    LIC and Infosys News

    जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने नेक्‍स्‍ट जेनरेशन के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म को अपनाकर अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए इंफोसिस को चुना है. इस पहल के तहत ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बेहतर अनुभवों और डेटा आधारित पर्सनलाइजेशन पर ध्यान दिया जाएगा. कंपनी ने इस सौदे की राशि के बारे में नहीं बताया. डील के तहत इंफोसिस नेक्‍स्‍ट जेनरेशन का डिजिटल प्‍लेटफॉर्म तैयार करेगी, जो एलआईसी के ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बेहतर जुड़ाव और डेटा आधारित अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.



  • Sep 17, 2024 10:34 IST

    R-Power News

    रिलायंस पावर को नीलामी के जरिये 500 मेगावाट का बैटरी भंडारण अनुबंध मिला है. इस नीलामी का आयोजन सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने किया था. यह नीलामी 11 सितंबर, 2024 को हुई. यह सेकी की देश में ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है. अनुबंध में कुल 1,000 मेगावाट की एकल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) इकाइयों की स्थापना शामिल है.



  • Sep 17, 2024 10:34 IST

    HCL Tech News

    भारत की आईटी कंपनी एचसीएल टेक को टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की बेस्‍ट कंपनियों की सूची में भारत की टॉप कंपनी का दर्जा दिया है. नोएडा स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सेवा श्रेणी में ग्‍लोबल टॉप 10 लिस्‍ट में भी स्थान हासिल किया है. एचसीएल टेक के कॉरपोरेट कार्य के मुख्य परिचालन अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि कंपनी कर्मचारी क्षमता को अधिकतम करने, समुदाय और सामाजिक जिम्मेदारी पहल को आगे बढ़ाने और स्थिरता लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित है.



  • Sep 17, 2024 10:33 IST

    Axis Bank  News

    एक्सिस बैंक ने कहा है कि उसका निजी बैंकिंग बिजनेस बरगंडी प्राइवेट अपनी एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज का विस्तार 15 नए शहरों में करेगा; इसके साथ ही बरगंडी प्राइवेट की उपस्थिति देश के 42 स्थानों तक हो जाएगी; एक्सिस बैंक ने बयान में कहा कि इस रणनीतिक कदम के साथ बरगंडी प्राइवेट अब भारत के तेजी से विकसित हो रहे दूसरी श्रेणी के बाजारों में ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुसार अपनी एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज देगा.



  • Sep 17, 2024 09:08 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 16 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 1635 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 16 सितंबर को 754.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 



  • Sep 17, 2024 09:08 IST

    एनएसई पर F&O बैन 

    एनएसई पर आज 17 सितंबर को एफएंडओ के तहत बैन स्‍टॉक में Birlasoft, GNFC, LIC Housing Finance, Aarti Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Chambal Fertilisers and Chemicals, Granules India, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.



  • Sep 17, 2024 09:05 IST

    ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड  की कीमतों में तेजी लौटी है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 69.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल नीचे बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड कमजोर होकर 3.62 फीसदी पर आ गई है.



  • Sep 17, 2024 09:05 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो निक्‍केई 225 में 2.10 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.69 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग भी 1.41 फीसदी मजबूत दिख रहा है. अन्‍य एशियाई बाजार आज बंद हैं.



  • Sep 17, 2024 09:05 IST

    Dow Jones 228 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख ही रहा था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की बढ़त रही और यह 41622.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 92 अंकों की गिरावट रही और यह 17592.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 7 अंक बढ़कर 5633.09 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex