scorecardresearch

Stock Market: बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 455 अंक टूटा, निफ्टी 21996 पर, लूजर्स में TITAN-AXISBANK

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Updates Sensex Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 456 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 72489 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बाजार की शुरूआत मजबूत हुई थी. आज सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है, जबकि निफ्टी 22000 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 456 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 72489 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 152 अंक टूटकर 21996 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, POWERGRID, INFY, TATASTEEL, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, TITAN, AXISBANK, NTPC, TATAMOTORS, ITC शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 46 अंकों की कमजोरी रही और यह 37753.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 182 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15683.37 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 29 अंकों की कमजोरी रही और यह 5022.21 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6 फीसदी के करीब बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.88 के लेवल पर है.

Advertisment
  • Apr 18, 2024 13:22 IST

    नैटको फार्मा शिकायत

    नैटको फार्मा के डायजेपाम इंजेक्शन प्रीफिल्ड सिरिंज के विपणन को लेकर फ्रेसेनियस काबी ने अमेरिका की एक जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई है. नैटको फार्मा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि फ्रेसेनियस काबी यूएसए, एलएलसी और फ्रेसेनियस काबी डॉयचलैंड जीएमबीएच ने अमेरिका में डैश फार्मास्यूटिकल्स के डायजेपाम इंजेक्शन प्रीफिल्ड सिरिंज के मार्केटिंग के संबंध में डेलावेयर के जिला न्यायालय में नैटको फार्मा यूएसए एलएलसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.



  • Apr 18, 2024 13:20 IST

    Ashok Leyland पर Sell रेटिंग

    अशोक लेलैंड में इस साल करीब 7 फीसदी गिरावट आ चुकी है. वहीं बीते 6 महीने में भी शेयर की चाल तकरीबन फ्लैट हो गई है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है और टारगेट प्राइस भी घटाकर 140 कर दिया है. यह करंट प्राइस 176 रुपये से 20 फीसदी कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में करंट पीक से 400 से 500 बेसिस प्वॉइंट की गिरावट आ सकती है. वहीं वॉल्यूम भी घटने का अनुमान है, जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज पर असर पड़ेगा.



  • Apr 18, 2024 10:41 IST

    Vodafone Idea FPO Open

    वोडाफोन आइडिया का 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) ऑफर आज 18 अप्रैल को खुल गया है. इसे 22 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह भारत का सबसे बड़ा एफपीओ है. कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.



  • Apr 18, 2024 09:37 IST

    Infosys, Bajaj Auto Results Today

    आज 18 अप्रैल 2024 को Infosys और Bajaj Auto अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाले हैं. इनके अलावा HDFC Life, ICICI Securities, Mastek, Eimco Elecon (India), Gujarat Hotels, Oriental Hotels, Reliance Industrial Infrastructure, Surana Solar और Swaraj Engines के भी नतीजे आएंगे. 



  • Apr 18, 2024 09:37 IST

    ICICI Lombard Results

    वित्त वर्ष 2024 में  आईसीआईसीआई  लोम्बार्ड का मुनाफा (PAT) 11 फीसदी बढ़कर 1919 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) 18.9 फीसदी बढ़कर 520 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का GDPI वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 247.76 बिलियन रुपये (24776 करोड़) रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 210.25 बिलियन रुपये (21025 करोड़) था. जीडीपीआई ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY2024) में 22 फीसदी बढ़कर 60.73 बिलियन रुपये  (6073 करोड़ रुपये) रही. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है.



  • Apr 18, 2024 09:37 IST

    Paytm News

    पेटीएम ऑपरेटर वन97 कम्युनिकेशंस को नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (पीएसपी) बैंक हैंडल पर यूजर माइग्रेशन तुरंत शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद इसने बिना रुकावट व परेशानी यूपीआई पेमेंट सुनिश्चित करते हुए '@paytm' हैंडल के यूजर्स को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है.



  • Apr 18, 2024 09:37 IST

    Tata Communications News

    टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 321.55 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 326.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. कंपनी का रेवेन्‍यू 24.5 फीसदी बढ़कर 5691.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4568.66 करोड़ रुपये था.



  • Apr 18, 2024 09:36 IST

    Vodafone Idea FPO

    वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) ऑफर 18 अप्रैल को खुल रहा है. यह अगले हफ्ते सोमवार यानी 22 अप्रैल 2024 को बंद होगा. यह भारत का सबसे बड़ा एफपीओ माना जा रहा है. कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है.



  • Apr 18, 2024 09:05 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने Vodafone Idea को 18 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, GNFC, Hindustan Copper, Metropolis Healthcare, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं India Cements और Exide Industries को इस लिस्ट से हटा दिया है.



  • Apr 18, 2024 09:03 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 16 अप्रैल को शुद्ध रूप से 4468.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,040.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Apr 18, 2024 09:01 IST

    Brent Crude Prices Today

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कुछ कमी आई है और यह इंटरनेशनल मार्केट में 87.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6 फीसदी के करीब बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.88 के लेवल पर है.



  • Apr 18, 2024 09:01 IST

    एशियाई बाजारों में जमकर खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.39 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में  0.34 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.92 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग भी 1.32 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.40 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी 1.84 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.65 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • Apr 18, 2024 09:01 IST

    Dow Jones 46 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 46 अंकों की कमजोरी रही और यह 37753.31 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 182 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15683.37 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 29 अंकों की कमजोरी रही और यह 5022.21 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6 फीसदी के करीब बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.88 के लेवल पर है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex