/financial-express-hindi/media/media_files/1LKfXRRx8wPWFYXK7w5X.jpg)
Stock Market Updates: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की गिरावट रही है तो निफ्टी टूटकर 21400 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली दिखी है. निफ्टी पर आटो, मेटल, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 169 अंकों की गिरावट रही है और यह 71,315 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 38 अंक टूटकर 21,419 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, RELIANCE, HCLTECH, BAJFINANCE, HINDUNILVR शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में POWERGRID, ITC, JSWSTEEL, ICICIBANK, INDUSINDBK, TECHM शामिल हैं.
आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4% के नीचे बनी हुई है. इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है. इस हफ्ते अमेरिका में कुछ अहम डेटा आने वाले हैं. शुक्रवार को महंगाई पर इस साल का आखिरी अपडेट जारी किया जाएगा. इसके अलावा कंज्यूमर कॉन्फिडेंस, बेरोजगारी डेटा भी आएगा. GDP पर अमेरिका तीसरा अनुमान भी जारी करेगा.
- Dec 18, 2023 15:36 IST
कोटक महिंद्रा बैंक, GetSetUp साझेदारी
कोटक महिंद्रा बैंक ने कोटक ग्रैंड सेविंग्स प्रोग्राम के साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई तरह के हेल्थ एंड वेलनेस अनुभव प्रदान करने के लिए एक पीयर-टु-पीयर प्लेटफॉर्म GetSetUp के साथ साझेदारी की है. इस पहल के तहत, वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य, पोषण, बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हजारों कक्षाओं (क्लास), घटनाओं और अनुभवों तक विशेष पहुंच मिलती है. शुरुआत में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किए गए, इस पेशकश का गेटसेटअप प्लेटफॉर्म के फ्री सब्सक्रिप्शन के जरिए पूरे भारत में कोटक ग्रैंड ग्राहकों तक विस्तार किया जाएगा.
- Dec 18, 2023 14:49 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 'केयरिंग हैंड्स'
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने 'केयरिंग हैंड्स'- एम्पावरिंग लाइव्स एंड बिल्डिंग फ्यूचर्स का 12वां संस्करण लॉन्च कर दिया है. इस साल यह पहल 120 स्थानों, 340+ शिविरों में आयोजित की गई, जिसमें 5,000 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी सेवा दी, जिससे लगभग 45,000 लोगों का जीवन प्रभावित हुआ.'निभाएं वादे' के अपनी नीति के साथ आईसीआईसीआई लोम्बार्ड आंखों की मुफ्त में जांच के लिए शिविर लगाना जारी रखा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा अपनी वास्तविक क्षमता हासिल करने से पीछे न रह जाए.
- Dec 18, 2023 14:47 IST
Muthoot Microfin IPO:
मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ आज 18 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ का है. इसमें 20 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ (ipo-market) के लिए प्राइस बैंड 277 रुपये से 291 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. आईपीओ में 760 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस के तहत प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और निवेशक ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल शेयर बेचेंगे.
- Dec 18, 2023 11:28 IST
Motisons Jewellers आईपीओ
जयपुर की रिटेल ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ आज 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 20 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है.
- Dec 18, 2023 11:27 IST
ACC, Ambuja Cement
अडानी ग्रुप के अधिग्रहण के बाद एसीसी-अंबुजा सीमेंट की कर-पूर्व आय (एबिटडा) 350 रुपये से बढ़कर 1350 रुपये प्रति टन हो गई है. सूत्रों ने कहा कि ग्रुप को उम्मीद है यह आंकड़ा 2024 तक बढ़कर 1,400 रुपये हो जाएगा. अडानी ग्रुप ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया था.
- Dec 18, 2023 10:52 IST
LIC News
जीवन बीमा निगम ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ हासिल करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इसके लिए बीमा कंपनी विशेष योजना बना रही है और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए उत्पाद पेश किए जाएंगे.
- Dec 18, 2023 10:51 IST
Tata Steel News
टाटा स्टील का लक्ष्य अगले साल दिसंबर तक अपनी कलिंग नगर परियोजना के विस्तार को पूरा करने का है. कंपनी ने 23,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 30 लाख टन सालाना से 80 लाख टन की सालाना उत्पादन क्षमता तक पहुंचने के लिए नवंबर, 2018 में ओडिशा में अपनी कलिंग नगर परियोजना के विस्तार के दूसरे चरण की शुरुआत की थी.
- Dec 18, 2023 10:11 IST
Mankind Pharma News
हेल्थकेयर कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अतिरिक्त 1.29 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक्टिमेड थेरेप्यूटिक्स में 999,900 पाउंड का निवेश किया है. इस निवेश के बाद एक्टिमेड थेरेप्यूटिक्स में कंपनी की कुल हिस्सेदारी 10.19 फीसदी होगी. यह कैंसर कैशेक्सिया, एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस और अन्य मांसपेशी बर्बादी विकारों के उपचार के क्षेत्र में एक रणनीतिक निवेश है.
- Dec 18, 2023 10:11 IST
Tata Power Company
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स ने राजस्थान में एनटीपीसी के नोख सौर पीवी परियोजना के लिए 152 मेगावाटपी डीसीआर सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रोजेक्ट ऑर्डर का मूल्य लगभग 418 करोड़ रुपये है.
- Dec 18, 2023 09:18 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 18 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. जबकि Indiabulls Housing Finance को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Dec 18, 2023 09:15 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 15 दिसंबर को शुद्ध रूप से 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,077.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Dec 18, 2023 09:14 IST
आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर
अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4% के नीचे बनी हुई है. इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है. इस हफ्ते अमेरिका में कुछ अहम डेटा आने वाले हैं. शुक्रवार को महंगाई पर इस साल का आखिरी अपडेट जारी किया जाएगा. इसके अलावा कंज्यूमर कॉन्फिडेंस, बेरोजगारी डेटा भी आएगा. GDP पर अमेरिका तीसरा अनुमान भी जारी करेगा.
- Dec 18, 2023 09:14 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.07 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.50 फीसदी और हैंगसेंग में 0.91 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.21 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.14 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट 0.11 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Dec 18, 2023 09:14 IST
Dow Jones में 57 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 57 अंकों की बढ़त रही और यह 37,305.16 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 52 अंकों की तेजी रही और यह 14,813.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 1 अंक की गिरावट रही और यह 4719.19 के लेवल पर बंद हुआ.