/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/zVjgcvXiqIiyUDQ2c4PL.jpg)
Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भी दबाव देखने को मिला है. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) में करीब 30 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी कमजोर होकर 22950 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 29 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75967 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 14 अंक टूटकर 22945 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TECHM, ZOMATO, KOTAKBANK, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, M&M, ULTRACEMCO, HINDUNILVR, ITC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में भी बढ़त देखने को मिली. हालांकि सोमवार को प्रेसिडेंट डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे. मंगलवार की सुबह S&P 500 फ्यूचर्स मामूली रूप से बढ़कर 6,141 के आस पास ट्रेड कर रहा था. NASDAQ फ्यूचर्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी, जबकि Dow फ्यूचर्स में भी 0.2 फीसदी के करीब बढ़त नजर आई. अमेरिकी बाजार की नजरें राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर अगले कदम और रेट कट पर है.
- Feb 18, 2025 13:10 IST
Stock Market Live News : जीडीपी 6.4% की दर से बढ़ने का अनुमान
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी 6.4 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है. रेटिंग एजेंसी ने इसका कारण असमान उपभोग के बीच बढ़े हुए सरकारी खर्च को बताया है. अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रही, लेकिन आम चुनावों के कारण सरकार के कैपेक्स में कमी तथा कमजोर कंजम्पशन डिमांड के कारण सितंबर तिमाही में यह धीमी होकर 7 तिमाहियों के लोएस्ट लेवल 5.4 फीसदी पर आ गई.
- Feb 18, 2025 09:29 IST
Stock Market Live News : SBI Cards and Payment Services
कंपनी बोर्ड ने आवश्यक अप्रूवल के अधीन, 1 अप्रैल, 2025 से 2 साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नामित) के रूप में सलिला पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह 31 मार्च, 2025 से प्रभावी भारतीय स्टेट बैंक की सेवाओं से अभिजीत चक्रवर्ती की रिटायरमेंट के बाद हुआ है. इसके अलावा, बोर्ड ने FY25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
- Feb 18, 2025 09:29 IST
Stock Market Live News : Bharti Airtel
टेलीकॉम कंपनी ने अपनी प्रस्तावित 21,700 किमी लंबी ऑप्टिकल फाइबर सबमरीन केबल SEA-ME-WE 6 को चेन्नई में उतारने की घोषणा की है. वहीं मीडिया के हवाले से खबर आ रही हैा कि प्रमोटर इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ब्लॉक डील के जरिए एयरटेल में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है; डील के लिए ऑफर प्राइस 1,658.80 रुपये प्रति शेयर हो सकता है.
- Feb 18, 2025 09:28 IST
Stock Market Live News : ABB India News
एबीबी इंडिया का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 54 फीसदी से अधिक बढ़कर 532 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 345 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एक साल पहले इसी अवधि के 2,757 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3,365 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही में कुल ऑर्डर एक साल पहले 3,147 करोड़ रुपये से घटकर 2,695 करोड़ रुपये का रह गया. बोर्ड ने 33.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंउ की सिफारिश की है.
- Feb 18, 2025 09:27 IST
Stock Market Live News : F&O बैन में स्टॉक
आज 18 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Manappuram Finance और Deepak Nitrite शामिल हैं. आज Manappuram Finance को फिर लिस्ट में जोड़ा गया है. वहीं, Deepak Nitrite को रिटेन किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Feb 18, 2025 09:26 IST
Stock Market Live News : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 17 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 3,937.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 17 फरवरी 2025 को 4,759.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
- Feb 18, 2025 08:42 IST
Stock Market Live News : क्रूड 75 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.09 फीसदी बढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड में 0.07 फीसदी की हल्की कमजोरी है और यह 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 107 के लेवल के नीचे है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के आस पास है.
- Feb 18, 2025 08:42 IST
Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.31 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.36 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.17 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.41 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Feb 18, 2025 08:42 IST
Stock Market Live News : अमेरिकी फ्यूचर्स में बढ़त
मंगलवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि सोमवार को प्रेसिडेंट डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे. मंगलवार की सुबह S&P 500 फ्यूचर्स मामूली रूप से बढ़कर 6,141 के आस पास ट्रेड कर रहा था. NASDAQ फ्यूचर्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी, जबकि Dow फ्यूचर्स में भी 0.2 फीसदी के करीब बढ़त नजर आई. अमेरिकी बाजार की नजरें राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर अगले कदम और रेट कट पर है.