/financial-express-hindi/media/post_banners/k9wrqopH81NRXoSdVqnf.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली है.
Stock Market Updated News: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18150 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स भी 400 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. आज आईटी और मेटल शेयरों के अलावा निजी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 390 अंकों की तेजी है और यह 61046 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 18,164 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आईटी इंडेक्स में करीब आधा फीसदी तेजी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुआ. एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में रहे हैं.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, HDFCBANK, WIPRO, HDFC, Airtel, NTPC, ITC, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, SBI, RIL शामिल हैं.
- 15:14 (IST) 18 Jan 2023IPO लाने की तैयारी में OYO
OYO अगले महीने यानी फरवरी के मिड तक अपने आईपीओ के लिए फिर सेबी के पास आवेदन करने जा रही है. OYO का संचालन करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने यह जानकारी दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ट्रैवल-टेक फर्म OYO के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस लौटा दिया था. इसे अपडेट करके फाइल करने के लिए कहा गया था.
- 14:48 (IST) 18 Jan 2023सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को ठेका
घरेलू कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ठेका 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी, 11 केवी, 400 वी लाइन और वितरण प्रणाली नेटवर्क के डिजाइन और निर्माण सहित सामग्री, संबंधित सामान और आवश्यक स्थापना सेवाओं की खरीद के लिए है.
- 14:47 (IST) 18 Jan 2023अशोक लेलैंड 500 बसों की आपूर्ति करेगी
कमर्शियल वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड को श्रीलंका परिवहन बोर्ड (एसएलटीबी) से 500 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है. हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि एसएलटीबी से मिले ठेके के तहत उसने पड़ोसी देश में 75 बसों की आपूर्ति कर दी है. यह ठेका भारत सरकार की आर्थिक सहायता योजना के तहत भारतीय निर्यात आयात बैंक द्वारा दी गई ऋण सहायता का हिस्सा है.
- 11:59 (IST) 18 Jan 2023Metro Brands के शेयरों में तेजी
फुटवियर रिटेल चेन Metro Brands के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 2.5 फीसदी बढ़त के साथ 868 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को शेयर 845 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं जो बाजार को पसंद आ रहे हैं.
- 11:59 (IST) 18 Jan 2023मारुति ने जांच के लिए वापस मंगाए वाहन
मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए वापस लिया है. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल अल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं. ये 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं.
- 09:57 (IST) 18 Jan 2023Tata Metaliks News
Tata Metaliks: Tata Group की कंपनी ने दिसंबर FY23 तिमाही के लिए 9.48 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. यह सालाना बेसिस पर 74 फीसदी कम है. कमजोर परिचालन प्रदर्शन के कारण मुनाफा गिरा. वहीं इनपुट कास्ट और फाइनेंस कास्ट ने भी कमाई को प्रभावित किया. हालांकि, तिमाही के लिए परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 14.5 फीसदी बढ़कर 790.23 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:55 (IST) 18 Jan 2023Delta Corp News
दिसंबर तिमाही में Delta Corp का कंसो मुनाफा सालाना बेसिस पर 20.5 फीसदी बढ़कर 84.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व लगभग 11 फीसदी बढ़कर 273.4 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:55 (IST) 18 Jan 2023ITC News
ITC ने मंगलवार को डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) स्टार्ट-अप स्प्राउटलाइफ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. स्प्राउटलाइफ फूड्स तेजी से बढ़ते पोषण स्वास्थ्य खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है और 'योगा बार' का मालिक है. ITC कंपनी में मार्च 2025 तक 47.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा.
- 09:55 (IST) 18 Jan 2023IndusInd Bank Q3 Results Today
IndusInd Bank का शेयर आज फोकस में रहेगा. दिसंबर तिमाही के नतीजे आज जारी किए जाएंगे. लोन बुक में लगातार बढ़ोतरी के चलते बैंक को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. लेकिन मार्जिन प्रदर्शन पर एक्सपर्ट का नजरिया मिक्स्ड देखने को मिल रहा है.
- 09:54 (IST) 18 Jan 2023आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
आज यानी 18 जनवरी को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके शेयर आज फोकस में रहे सकते हैं. इनमें IndusInd Bank, Alok Industries, CCL Products (India), Central Bank of India, Oracle Financial Services Software, Persistent Systems, PSP Projects, Rallis India, Shemaroo Entertainment और Surya Roshni शामिल हैं.
- 09:54 (IST) 18 Jan 2023F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 18 जनवरी 2022 को 5 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी L&T Finance Holdings, Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. वहीं Delta Corp और Manappuram Finance को शामिल किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:54 (IST) 18 Jan 2023FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 17 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 जनवरी को FII ने बाजार से 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 13 जनवरी को 90.81 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:54 (IST) 18 Jan 2023क्रूड में बढ़त
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चीन में इकोनॉमिक ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसके चलते क्रूड को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड 1.7 फीसदी बढ़कर 85.92 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड बढ़कर 80.18 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी के आस पास है.
- 09:53 (IST) 18 Jan 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 2.06 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.45 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग और ताइवान वेटेड फ्लैट नजर आ रहे हैं. कोस्पी में 0.74 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी फ्लैट है.
- 09:53 (IST) 18 Jan 2023Dow Jones में 391.76 अंकों की गिरावट
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. The Dow Jones में 391.76 अंकों या करीब 1.14 फीसदी गिरावट रही और यह 33,910.85 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 8.12 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,990.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 15.96 अंक बढ़कर 11,095.11 के लेवल पर बंद हुआ.